- Advertisement -

Sultanpur News :- यूनिक फाउंडेशन ने‌ बताए छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य के सूत्र

12

यूनिक फाउंडेशन ने‌ बताए छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य के सूत्र : जानकारी से लें बचाव

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

सुल्तानपुर : विद्यालय पंडित प्रताप नारायण बालिका इंटर कॉलेज, द्वारिकागंज में 450 बालिकाओं को नि:शुल्क सैनिटरी पैड वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के प्रश्नों को सुना गया और उनके समाधान हेतु सटीक जानकारी भी दी गई। यह कार्यक्रम समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था यूनीक फाउंडेशन के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

- Advertisement -

कार्यक्रम का शुभारंभ यूनीक फाउंडेशन की वर्तमान अध्यक्ष अनुपमा द्विवेदी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में इस प्रकार के कार्यक्रमों की महत्ता पर जोर देते हुए किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियों को दूर कर सही जानकारी प्रदान करना समाज की जिम्मेदारी है।
संस्था की टीम सदस्य पारुल और प्राची ने उपस्थित किशोरियों को सैनिटरी पैड के सुरक्षित उपयोग और उनके डीकंपोजिंग के तरीकों केए बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया।
यूनीक फाउंडेशन के उपाध्यक्ष विकास अग्रहरि ने इस कार्यक्रम के आयोजन में कटका क्लब सामाजिक संस्था के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए इसे सामाजिक चेतना का अहम कदम450 बताया। इस आयोजन में टीम के अन्य सदस्य अमन, गर्वित, पवन आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने बालिकाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक प्रभावी माध्यम है।

Sultanpur News :-जिले के आगनवाड़ी केंद्रों पर 14 जनवरी तक अवकाश घोषित

Comments are closed.