- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- सीडीओ की अध्यक्षता में अर्धदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।

8

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर, उ०प्र० लखनऊ (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) विभाग द्वारा एक अर्धदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

- Advertisement -

           सुलतानपुर 13 जनवरी/ मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर, उ०प्र० लखनऊ (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) विभाग द्वारा एक अर्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर के परियोजना वैज्ञानिकों डा० जय कुमार मिश्रा द्वारा रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर में एन०आर०आई०एस० परियोजना में रिमोट सेन्सिंगएवं जी०आई०एस0 तकनीक का उपयोग करके जनपदवार तैयार किये गये डिजिटल डाटाबेस का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं उक्त के बारे में जानकारी दी।
         उक्त के अतिरिक्त परियोजना वैज्ञानिक द्वारा रिमोट सेन्सिंग, जी०आई०एस० एवं जी०पी0एस० तकनीक के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और यह बताया गया कि इस तकनीक का उपयोग कृषि, राजस्व, भू-संचय, जल-संचय, प्राकृतिक आपदा, ग्राम्यविकास, पंचायती राज, सिंचाई विभाग, जल निगम, नलकूप, सड़क, वन आदि में किया जाता है एवं भुवन पोर्टल पर भी जाकर इस सम्बिन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त लिडार तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गयी। प्रधानमंत्री गतिशक्ति पोर्टल (पी0एम0जी0एस0पी0) के माध्यम से विभिन्न विभागों के डाटाबेस के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर समस्त अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अधिकारी, उप निदेशक कृषि, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, सामाजिक वानिकी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त-एन0आर0एल0एम0, उपायुक्त मनरेगा, जल निगम, लघु सिंचाई एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सुल्तानपुर न्यूज़ : शातिर चोर मोबाइल, हैंडबैग और नकदी के साथ हुआ गिरफ्तार।

Comments are closed.