- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ -हुई हल्की वर्षा व ठंड को देखते हुये सभी खड़ी फसलों में सिचाई एवं किसी भी तरह का छिडकाव ना करें किसान। – दीप चंद चौरसिया।

19

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

सुलतानपुर न्यूज़ – पिछले दिनों में हुई हल्की वर्षा व ठंड को देखते हुये किसान भाई सभी खड़ी फसलों में सिचाई एवं किसी भी तरह का छिडकाव ना करें। इस बात की जानकारी देते हुए जिला कृषि रक्षा अधिकारी दीप चंद चौरसिया द्वारा एक भेंटवार्ता के दौरान के.डी न्यूज़ को बताई।उन्होंने आगे बताया कि
देर से बोई गई सरसों की फसल में विरलीकरण तथा खरपतवार नियंत्रण का कार्य करें। औसत तापमान में कमी को मध्यनजर रखते हुए सरसों की फसल में सफ़ेद रतुआ रोग की नियमित रूप से निगरानी करें।
इस मौसम में तैयार खेतों में प्याज की रोपाई से पहले अच्छी तरह से सडी हूई गोबर की खाद तथा पोटास उर्वरक का प्रयोग अवश्य करें। श्री चौरसिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आलू की फसल में उर्वरक की मात्रा डालें तथा फसल में मिट्टी चढ़ाने का कार्य करें।
हवा में अधिक नमी के कारण आलू तथा टमाटर में झूलसा रोग आने की संभावना है अतः फसल की नियमित रूप से निगरानी करें। लक्ष्ण दिखाई देने पर डाईथेन-एम-45 2.0 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव वह भी तब करें जब आसमान साफ़ हो।
जिन किसानों की टमाटर, फूलगोभी, बन्दगोभी और ब्रोकली की पौधशाला तैयार है, वह मौसस को ध्यान में रखते हुये पौधों की रोपाई कर सकते हैं।
गोभीवर्गीय सब्जियों में पत्ती खाने वाले कीटों की निरंतर निगरानी करते रहें यदि सख्याँ अधिक हो तो बी. टी. @ 1.0 ग्राम प्रति लीटर पानी या स्पेनोसेड दवा @ 1.0 एम.एल./3 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव आसमान साफ़ होने पर करें। बातचीत के अंत में जिला कृषि रक्षा अधिकारी दीप चंद चौरसिया ने बताया कि
इस मौसम में मिलीबग के बच्चे जमीन से निकलकर आम के तनों पर चढ़ेगें, इसको रोकने हेतु किसान जमीन से 0.5 मीटर की ऊंचाई पर आम के तने के चारों तरफ 25 से 30 से.मी. चौड़ी अल्काथीन की पट्टी लपेटे। तने के आस-पास की मिट्टी की खुदाई करें जिससे उनके अंडे नष्ट हो जायेंगे।
सापेक्षिक आर्द्रता के अधिक रहने की सम्भावना को ध्यान में रखते हूए किसानों को सलाह है कि वे अपनी गेंदे की फसल में पुष्प सड़न रोग के आक्रमण की निगरानी करते रहें।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ – अभी सालभर के बने शहर के चर्चित गोपालदास का पुल दरकना कर दिया शुरू।

Comments are closed.