- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़ :- धम्मौर पुलिस की हास्यासपद रिपोर्ट से हैरान हुआ फरियादी युवक, शिकायत कुछ और लगा दिया मुस्लिम वैवाहिक विवाद की आख्या।

5

आईजीआरएस के निस्तारण में चल रहा फर्जीवाड़ा

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

  • हिन्दू युवक की शिकायत में लगा दिया मुस्लिम वैवाहिक विवाद की आख्या रिपोर्ट
  • धम्मौर पुलिस की हास्यासपद रिपोर्ट से हैरान हुआ फरियादी युवक

सुल्तानपुर। जिले की धम्मौर पुलिस की अजब गजब मनमानी कार्यशैली उजागर हुई है। पीड़ित फरियादी की शिकायत पर ऐसी रिपोर्ट लगा दी कि हर कोई जानकार हैरान हो जा रहा है। हिन्दू युवक की शिकायत को मुस्लिम पक्ष का वैवाहिक विवाद दर्शाते हुए फर्जी आख्या रिपोर्ट लगा कर निस्तारित कर दिया। मामला उजागर हुआ तो विवेचक दरोगा स्वंय रिपोर्ट को फर्जी स्वीकार कर रहे हैं। अब दरोगा के खिलाफ कार्यवाही और न्याय के लिए पीड़ित भटक रहा है।

- Advertisement -

क्या थीं शिकायत
प्रकरण यूँ है। धम्मौर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौहर पश्चिम निवासी अनिल यादव ने पुलिस अधीक्षक को आईजीआरएस पोर्टल पर ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि, वह ग्राम पंचायत में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर बनवाये जा रहे कूड़ा घर की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। इसी रंजिश में दवाब बनाने के लिए ग्राम प्रधान रीता देवी के पति ने फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया। पीड़ित ने पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच करा कर कार्रवाई की मांग की थी। प्रकरण की जाँच तत्कालीन एसपी ने धम्मौर पुलिस को सौंपी। थाने के उपनिरीक्षक श्रवण कुमार ने बगैर जांच पड़ताल किए फर्जी आख्या रिपोर्ट लगा कर शिकायत को निस्तारित कर दिया। पीड़ित ने जब रिपोर्ट देखी तो चौंक गया।

निस्तारण में लगाई गई आख्या रिपोर्ट
विवेचक श्रवण कुमार ने लम्भुआ थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम परिवार के वैवाहिक विवाद की आख्या लगाते हुए पीड़ित के प्रार्थना पत्र का निस्तारित कर दिया। आख्या रिपोर्ट में लिखा हैं कि मौके पर जाकर देखा गया कि आवेदक मिन्हाज पुत्र इदरीश निवासी लम्भुआ व विपक्षी टीडी पुत्र अनवर के बीच पारिवारिक विवाद पाया गया। आवेदक मिन्हाज के भाई सोनू की शादी विपक्षी की लड़की से चार साल पूर्व हुई थीं। दोनों परिवारों में आए दिन विवाद हुआ करता हैं। अब दोनों पक्षो को समझा दिया गया है…आख्या प्रेषित कर शिकायत का निस्तारण कर दिया।

दिल्ली:-निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को मिली बड़ी राहत।

Comments are closed.