- Advertisement -
सुल्तानपुर न्यूज़ :- सामूहिक विवाह समारोह में 152 जोड़ों ने लिए सात फेरे।
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
सामूहिक विवाह समारोह में 152 जोड़ों ने लिए सात फेरे
- Advertisement -
- Advertisement -
मुस्लिम जोड़े ने कबूल किया निकाह
सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकास खंड दूबेपुर परिसर में भव्य विवाह समारोह आयोजित किया गया।जिसमें 152 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इनमें एक मुस्लिम जोड़े ने निकाह कबूल किया। जबकि शेष हिंदू जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए।इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खंड कुड़वार के 50 जोड़े और विकास खंड दूबेपुर के 102 जोड़े शामिल हुए। नवविवाहित जोड़ों को सरकारी योजना के तहत आर्थिक सहायता और उपहार भी प्रदान किए गए। उनके साथ ब्लॉक प्रमुख दूबेपुर शिल्पा सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह,खंड विकास अधिकारी कुड़वार नीलमा गुप्ता और खंड विकास अधिकारी दूबेपुर दिव्या सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।ब्लाक प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी राहत है,जिससे बेटियों के हाथ पीले करने में आर्थिक सहायता मिलती है। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
Comments are closed.