- Advertisement -
सुल्तानपुर पहुंचा महाकुंभ में गायब हुआ नाबालिग, बाल कल्याण समिति ने परिजनों से मिलाया
सुल्तानपुर पहुंचा महाकुंभ में गायब हुआ नाबालिग, बाल कल्याण समिति ने परिजनों से मिलाया
आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंपा,किया गया सुपुर्द।
- Advertisement -
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
- Advertisement -
सुल्तानपुर।चार दिन पहले वेस्ट बंगाल से महाकुंभ में चाचा के साथ स्नान करने आया नाबालिग गायब हो गया।जो ट्रेन के जरिए रेलवे स्टेशन पहुंचा।जिसे आरपीएफ ने सुपुर्दगी में लेते हुए चाइल्ड लाइन के जरिए बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेटों के समक्ष पेश किया गया।परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।
बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के सीनियर मजिस्ट्रेट/ चेयर पर्सन आरपी शुक्ल(सेवानिवृत्त जिला जज) ने बताया कि नाबालिग का नाम रोहित कुमार(12वर्ष) पुत्र सूरज माता आशादेवी ग्राम आसनसोल,थाना पडेश्वर जिला वर्धमान,राज्य वेस्ट बंगाल का रहने वाला है।जो महाकुंभ नहाने चाचा विनोद के साथ गया था वहीं गायब हो गया,घूमते घूमते रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर पहुंचा,आरपीएफ ने बाल कल्याण समिति को अवगत कराया।जिसेआरपीएफ के सुरक्षा में दो दिन रखा गया और परिजनों से संपर्क कर बुलाया गया।शुक्रवार को चाइल्ड लाइन के जरिए न्यायपीठ के समक्ष पेश किया गया।बेटे रोहित की माता आशादेवी व भाई बंटी उपस्थित आए।इस मौके पर समिति के सदस्य शिवमूर्ति पांडेय,ओपी त्रिपाठी व पीएलवी सुभाष की मौजूदगी व संरक्षण में सुपुर्द कर दिया गया।
सुल्तानपुर न्यूज़ :- जिला कारागार में महिला पुरूष बंदियों ने महाकुंभ के जल से किया अमृत स्नान।
पूरी खबर के लिए AWADHI TAK चैनल करें सब्सक्राइब।
Comments are closed.