- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़ :- फरार आरोपी सिराज के खिलाफ पैरवी करने वाले अधिवक्ता को धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

22

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

सुलतानपुर। बहुचर्चित अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड में फरार आरोपी सिराज के खिलाफ पैरवी करने वाले अधिवक्ता को आजाद अहमद जैसा ही हश्र होने की धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल। “313” नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में ‘शहदाब अंसारी 313’ नाम के व्यक्ति द्वारा मोबाइल नम्बर 7383761033 से ये धमकी भरा पोस्ट हुआ है वायरल,माना जा रहा सिराज का करीबी

- Advertisement -

वायरल पोस्ट में लिखा है “जो सिराज के खिलाफ केस लड़ेगा उसे अधिवक्ता का भी वही हश्र होगा जो अधिवक्ता का हुआ था भाई का आदेश है सुलतानपुर”। प्रथमदृष्टया फरार हत्यारोपी सिराज अहमद का अपने करीबियों के माध्यम से माना जा रहा यह चेतावनी भरा संदेश। अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे अपराधियों को मिलता रहता है संरक्षण,शायद उसी का नतीजा है कि हत्या के डेढ़ साल बाद भी पुलिस है खाली हाथ,सिर्फ कागजो पर चल रही सिराज व अन्य के खिलाफ कार्यवाही

- Advertisement -

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुलकी चौराहे के पास छह अगस्त वर्ष-2023 की शाम गोली मारकर हुई थी युवा अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या। हत्याकांड में मुख्य आरोपी चल रहा फरार,तीन के खिलाफ विवेचना बताई जा रही प्रचलित,शेष के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चल रहा ट्रायल। 20 फरवरी को बताई जा रही पेशी।

सुल्तानपुर न्यूज़ :- 19 वर्षीय युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण।

Comments are closed.