- Advertisement -
सुल्तानपुर न्यूज़ :- बिजली चोरी का भंडाफोड़, संलिप्त दो कर्मचारी निलंबित
Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi
बिजली चोरी का भंडाफोड़, संलिप्त दो कर्मचारी निलंबित
- Advertisement -
मीटर रीडर बर्खास्त, एसडीओ और जेई की भूमिका की जांच शुरू
- Advertisement -
सुल्तानपुर । विद्युत कर्मियों और उपभोक्ताओं के एक बड़े गठजोड़ का खुलासा हुआ है। प्रकरण में विद्युत कर्मियों की संलिप्तता सामने आने पर दो को निलंबित करने के साथ ही मीटर रीडर को बर्खास्त कर दिया गया है। अधीक्षण अभियंता ने एसडीओ और जेई की भूमिका की भी जांच के निर्देश दिए हैं।
विद्युत कर्मी राजस्व को लंबे समय से चूना लगा रहे हैं।उपभोक्ताओं से मिलीभगत के चलते विभाग को हानि पहुंचाते हुए अपनी जेब गर्म करते चले आ रहे हैं। विद्युत परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार की एक कार्रवाई में मामले का भंडाफोड़ हुआ तो कई चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आए।शहर के खैराबाद मोहल्ले की उपभोक्ता श्रीमती रईसा बानो जिनका कनेक्शन नंबर 21761933है। इनके मीटर में 14784 यूनिट रीडिंग बैलेंस थी। मीटर रीडर अनूप यादव ने इनका मीटर आईडीएफ कर दिया। दूसरा मामला भी इसी क्षेत्र का है।जहां के उपभोक्ता मोहम्मद शाहिद का कनेक्शन नंबर 1486602476 है। इनका मीटर बीते 14 नवंबर को टीजीटू ने आईडीएफ किया और आनन- फानन में यह मीटर 18 नवंबर को बदल उठा। जबकि मीटर में 7000 रीडिंग बैलेंस थी। टीजीटू ने रीडिंग पोस्ट नहीं कराई। इसके बावजूद अवर अभियंता और उपखंड अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जिससे उनकी भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रकरण के प्रकाश में आने के बाद जांचोपरांत विद्युत वितरण खंड के टीजीटू संतोष और परीक्षण खंड के जीएमटी राजन श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। टीडीएस बिलिंग एजेंसी के मीटर रीडर अनूप यादव की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि जिले में बिलिंग का कार्य देख रही टीडीएस बिलिंग एजेंसी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। इस पूरे प्रकरण का खुलासा परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार की पहल पर हुआ है।अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि विद्युत वितरण खंड (प्रथम) के अधिशासी अभियंता से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद जेई और एसडीओ की भूमिका तय होगी।
27 फरवरी से कुंभ का समापन हो जाएगा :- डीजीपी यूपी।(महाकुंभ 2025)
Comments are closed.