- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़ :- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 156 जोड़ों का भव्य विवाह समारोह संपन्न

16

Sultanpur News, Sultanpur News Today Sultanpur News Live Sultanpur Latest News Today Sultanpur News In Updated Hindi

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 156 जोड़ों का भव्य विवाह समारोह संपन्न

- Advertisement -

सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकास खंड लंभुआ परिसर में एक भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 156 जोड़ों ने विधि-विधान से सात फेरे लिए। इस समारोह में विकास खंड लंभुआ के 83 और भदैंया के 73 जोड़े शामिल हुए।राज्य सरकार की इस योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को आर्थिक सहायता, उपहार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लंभुआ ब्लॉक प्रमुख कुँवर बहादुर सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद भविष्य की कामना की।समारोह में भदैंया ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह, डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला, खंड विकास अधिकारी लंभुआ आलोक आर्य, खंड विकास अधिकारी भदैंया देव नारायण सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को गरीब परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया, जिससे बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग मिलता है। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों और उनके परिजनों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया।

- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़ :- अयोध्या की तरफ पैदल जा रहे राम लक्ष्मण को देख भाव विभोर महिला ने लिया आशीर्वाद।

पूरी खबर देखने के लिए AWADHI TAK चैनल करें सब्सक्राइब।

Comments are closed.