- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़ :- सभी बैंकर्स अगले तीन दिन में सभी लम्बित प्रकरण खत्म करें: डीएम

4

Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi

सभी बैंकर्स अगले तीन दिन में सभी लम्बित प्रकरण खत्म करें: डीएम

- Advertisement -

- Advertisement -

   सुलतानपुर 04 मार्च/ जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत सभी बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कि गई।
     उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी बैंकर्स अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत और वितरण कराएं तथा अपनी बैंक शाखाओं से रिर्वस स्पान्सरिंग के आवेदन करायें। बैठक के समीक्षा में पाया गया कि भारतीय बैंक की शाखाओं में सर्वाधिक आवेदन लम्बित है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया तथा निर्देशित किया गया कि सभी बैंकर्स अगले तीन दिन में सभी लम्बित प्रकरण खत्म कर स्वीकृत वितरण की संख्या बढ़ाये।

बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने कैम्पों के माध्यम से आवेदन कराये जाने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिया तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया कि सभी बैकर्स से वार्ता कर योजना स्वीकृत /वितरण की संख्या बढ़ायें।

सुल्तानपुर न्यूज़ :- कई सालों से जीएसटी कर के बकायेदार व्यापारियों का ब्याज और अर्थदंड होने वाला है माफ।

Comments are closed.