- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़ :- ट्रैक्टर ट्राली पलटी, मजदूर की दबकर मौत

8

ट्रैक्टर ट्राली पलटी, मजदूर की दबकर मौत

  • जयसिंहपुर कोतवाली के निदूरा गांव के निकट हुआ हादसा
  • मृतक धम्मौर थाना क्षेत्र के दिखौली (झींगुरगंज) का निवासी
  • सुल्तानपुर। जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के निदूरा गांव के निकट गुरुवार की सुबह तेज रफ़्तार में अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खाईं में पलट गई। ट्राली पर बैठा मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, मृतक युवक धम्मौर थाना क्षेत्र का निवासी है। अचानक हुई घटना से मृतक की चार बहनों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
    जानकारी के अनुसार, धम्मौर थाना क्षेत्र के दिखौली (झींगुरगंज) निवासी विवेक कुमार (19) पुत्र हीरालाल जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक टेंट हॉउस पर मजदूरी करता था। गुरुवार की सुबह वह टेंट हॉउस के ट्रैक्टर की ट्राली पर बैठकर कहीं जा रहा था। बताया जाता है कि, चालक ने शराब पी रखी थी। निदूरा गांव के समीप पहुँचते ही चालक का संतुलन वाहन से खो गया। ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। बोनट पर बैठे लोग व चालक की जान बच, लेकिन हादसे में विवेक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ने ट्राली से दबे विवेक को बाहर निकाला और विरसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

- Advertisement -

माँ-बाप की हो चुकी है मौत
मृतक विवेक के माता-पिता की करीब 4-5 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। अपने चार बहनों की परवरिश मेहनत मजदूरी करके करता था। एक बहन विवेक से बड़ी है, जिसकी शादी के लिए वह दिन रात मेहनत करके कमाने में जुटा था। तीन अन्य बहने उससे छोटी हैं। माँ-बाप को पहले खो चुकी बहनों को गुरुवार की सुबह भाई की मौत की खबर मिली तो दहाड़े मारकर रोने लगी। रो रो कर बेहोश हो जा रहीं बहनों को किसी तरह समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

झींगुरगंज में फीका पड़ा होली का त्यौहार
विवेक गुरुवार को घर आने के लिए बोला था। होली के त्यौहार मनाने के लिए पकवान आदि लेकर आने की बात बहनों को कहा था। लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर फैली तो गांव में मातम छा गया है।

Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi

- Advertisement -

सुल्तानपुरन्यूज सुल्तानपुरसमाचार
सुल्तानपुरआजकीताजाखबर
सुल्तानपुरन्यूज़लाइव
सुल्तानपुरन्यूज़आज
सुल्तानपुरसमाचारलाइव
सुल्तानपुरन्यूज़अपडेट
सुल्तानपुरन्यूज़टुडे

सुल्तानपुरसमाचारटुडे

सुल्तानपुरन्यूज़हिंदी
सुल्तानपुरसमाचारहिंदी
सुल्तानपुरन्यूज़उत्तरप्रदेश
सुल्तानपुरसमाचारउत्तरप्रदेश
सुल्तानपुरन्यूज़लखनऊ
सुल्तानपुरसमाचारलखनऊ
सुल्तानपुरन्यूज़आंध्रप्रदेश
सुल्तानपुरसमाचारआंध्रप्रदेश
सुल्तानपुरन्यूज़ब्रेकिंग
सुल्तानपुरसमाचारब्रेकिंग
सुल्तानपुरन्यूज़लेटेस्ट
सुल्तानपुरसमाचारलेटेस्ट

सुल्तानपुर में पहली बार होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन, डीएम की पहल पर पत्रकारों ने की जमकर तारीफ।

पूरी खबर के लिए Awadhi tak चैनल करें सब्सक्राइब।

Comments are closed.