- Advertisement -
सुल्तानपुर न्यूज़:- तांत्रिक राजू यादव समेत दो आरोपियों पर मुकदमा,धन हड़पने,छलकपट और ब्लैकमेल करने का लगा आरोप।
Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi
- Advertisement -
तांत्रिक समेत दो आरोपियों पर मुकदमा
- Advertisement -
सुलतानपुर। तंत्र- मंत्र व पूजा पाठ कराने के लिए धन हड़पने, छलकपट और ब्लैकमेल करने के दो आरोपियों पर पीड़ित ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर निवासी बिशम्भरनाथ ने तांत्रिक राजू यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी ग्राम हमजाबाद थाना जयसिंहपुर और इसी थाने की मन्जू यादव पत्नी राम चरन यादव निवासी ग्राम शुकुल विजौली (अठैसी) पर न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश चन्द्र गौतम की कोर्ट में याचिका दाखिल की है। आरोप है कि पूजा पाठ कराने के नाम पर राजू ने पीड़ित से 54 हजार रूपए ऐंठ लिए लेकिन कोई काम नहीं किया। कई माह तक रूपया वापस मांगने पर तांत्रिक ने आरोपी मंजू यादव के नाम का 50 हजार रूपए का चेक दिया। रूपया मिलने के बाद दोनों आरोपी साजिश कर पीड़ित को महिला उत्पीड़न व अन्य मुकदमों में फंसाने और हत्या की धमकी दे रहे हैं। शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपियों पर साजिश कर कई अन्य लोगों को मुकदमो में फंसाने का भी आरोप है। जिनमें अम्बेदकर नगर के पमोली निवासी शिक्षक श्याम सुन्दर यादव और मन्जू यादव के गांव राजवन्त गुप्ता भी धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। 24 मार्च को कोर्ट पीड़ित का बयान दर्ज करेगी।
Comments are closed.