- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़ :- 11 वर्ष पूर्व अधेड़ की पिटाई कर मौत के घाट उतारने के मामले में कोर्ट ने चार आरोपियों को ठहराया दोषी।

11

सुलतानपुर। छप्पर रखने के विवाद को लेकर 11 वर्ष पूर्व अधेड़ की पिटाई कर मौत के घाट उतारने के मामले में कोर्ट ने चार आरोपियों को ठहराया दोषी। एडीजे चतुर्थ एकता वर्मा की अदालत ने सभी दोषियों को 10-10 वर्ष के कारावास व कुल एक लाख रुपये अर्थदण्ड की सुनाई सजा। दोस्तपुर थाना क्षेत्र स्थित हड़ई गांव निवासी अभियोगी राजबहादुर तिवारी ने 29 अप्रैल वर्ष 2014 की घटना बताते हुए आरोपी पक्ष के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा

आरोप के मुताबिक अभियोगी राजबहादुर तिवारी अपने बेटे प्रवीण तिवारी के साथ मिलकर रखवा रहे थे छप्पर। इसी दौरान पट्टीदारी रंजिश को लेकर आरोपीगण पवन तिवारी, विनय तिवारी, अंगद तिवारी व अंकित तिवारी ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से किया था जानलेवा हमला। फिलहाल दोस्तपुर पुलिस ने मामले को एनसीआर में पंजीकृत करते हुए भादवि की धारा-323,504 में दर्ज किया था मुकदमा। मिली जानकारी के मुताबिक अभियोगी राजबहादुर तिवारी को आरोपियो के हमले से आई थी गम्भीर चोटें,जिनका मेडिकल कालेज लखनऊ में चल रहा था इलाज। विवाद में आई गम्भीर चोटों के चलते घटना के करीब 13 दिन बाद इलाज के दौरान चोटहिल राजबहादुर तिवारी की हो गई थी मौत। पुलिस ने राजबहादुर तिवारी को गम्भीर चोट आने के बावजूद मामले को बहुत हल्के में लेते हुए पहले सामान्य धाराओं में दर्ज किया था मामला

- Advertisement -

अभियोगी राजबहादुर तिवारी की हो गई मौत तो नींद से जागी पुलिस ने आरोपियो पर भादवि की धारा 304 की बढोत्तरी कर भेजी चार्जशीट। एडीजे चतुर्थ की अदालत में चल रहा था मामले का ट्रायल। बचाव पक्ष ने अपने तर्को को प्रस्तुत करते हुए आरोपियों को बेकसूर बताने का किया भरसक प्रयास। वहीं अभियोजन पक्ष से पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता विजय शंकर शुक्ला ने कड़ी पैरवी करते हुए चारों आरोपियों को अपराध का जिम्मेदार बताते हुए कड़ी से कड़ी सजा से दंडित किये जाने के लिए की मांग। अभियोगी राज बहादुर तिवारी की मृत्यु हो जाने की वजह से अन्य गवाहों व साक्ष्यों के सहारे ही अभियोजन पक्ष को केस साबित करने में करनी पड़ी काफी मशक्कत। उभय पक्षो को सुनने के पश्चात कोर्ट ने सभी आरोपियो को गैर इरादतन हत्या का माना दोषी और सभी को सुनाई सजा

मुसलमानों को मंत्री दानिश की नशीहत,वक्फबोर्ड को लेकर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन को लिया आड़े हाथ।

- Advertisement -

पूरी खबर के लिए Awadhi tak चैनल करें सब्सक्राइब।

Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।

सुल्तानपुर न्यूज ।
सुल्तानपुर समाचार।
सुल्तानपुर आज की ताजा खबर।
सुल्तानपुर न्यूज़ लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ आज।
सुल्तानपुर समाचार लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ अपडेट।
सुल्तानपुर न्यूज़ टुडे।
सुल्तानपुर समाचार टुडे।
सुल्तानपुर न्यूज़ हिंदी।
सुल्तानपुर समाचार हिंदी।
सुल्तानपुर न्यूज़ उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ लखनऊ।
सुल्तानपुर समाचार लखनऊ।
सुल्तानपुर न्यूज़ आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर समाचार ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर न्यूज़ लेटेस्ट।
सुल्तानपुर समाचार लेटेस्ट।

Comments are closed.