- Advertisement -
सुल्तानपुर न्यूज़ -कुलाड़ी से हमला कर युवक की हुई हत्या,कहाँ मजा मारएं गाजी मियां, धक्का सहय मुजावर,साथ ही,फ्रॉड करके जीजा-साले बने बंटी-बबली, देखे जनपद की पूरी रिपोर्ट।
सुल्तानपुर न्यूज़ -कहाँ मजा मारएं गाजी मियां, धक्का सहय मुजावर,आगे की खबरों में ,फ्रॉड करके जीजा-साले बने बंटी-बबली,देखे कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर युवक की हुई हत्या,देखे जनपद की रिपोर्ट।
ब्रेकिंग न्यूज़
- Advertisement -
सुलतानपुर।पुलिस पर फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,साथी फरार।गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे हिस्ट्रीशीटर मान सिंह उर्फ मानू को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद हुआ है। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया,जिसकी तलाश जारी है। घटना के दौरान गोली हेड कांस्टेबल के पास से गुजरी,गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
सुल्तानपुर।इसौली में भाजपा नेता विकास शुक्ल ने स्थापना दिवस पर फहराया पार्टी ध्वज।भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर इसौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता विकास शुक्ल ने अपने आवास पर ध्वजारोहण कर पार्टी के प्रति निष्ठा जताई।भाजपा नेता विकास शुक्ल ने कहा कि भाजपा की ताकत उसकी राष्ट्रवादी सोच और कार्यकर्ताओं की मेहनत है,जो हर चुनौती को अवसर में बदलती है।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग

जालसाजी में ताज बस ट्रैवल के प्रोपराइटर ताज मोहम्मद पुत्र मोहम्मद खां हुए गिरफ्तार। सरकारी ग्राम विकास बैंक से 90 हजार का लोन जमा करने में धांधली से जुड़ा मामला। दिनेश सिंह बबुआपुर थाना हैदरगढ़ जिला बाराबंकी की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा। कूट रचित दस्तावेज तैयार पर जालसाजी करने का मामला। इससे पूर्व एक ही नंबर प्लेट पर कई बसें ताज बस ट्रैवल में संचालित करने में भी ताज मोहम्मद जा चुके हैं जेल। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह बोले, गिरफ्तार कर जेल भेजने की चल रही कार्रवाई।
परियोजना के रख रखाव व सुरक्षा हेतु नियमित केयर टेकर की करें नियुक्ति : डीएम
सुलतानपुर 06 अप्रैल/जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा शनिवार को संयुक्त रूप से जल जीवन मिशन (ग्रामीण) कार्यक्रम के अन्तर्गत पहाड़पुर श्रीरामपुर, सरैया कैमौरा, ग्राम पंचायत पेेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा नवनिर्मित ट्यूबेल, पम्प हाउस, अवर जलाशय, पम्पिंग प्लांट, वितरण प्रणाली, बाउण्ड्रीवाल, सोलर पैनल आदि के तकनीकी कार्यों के बारे में अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन (ग्रामीण) से जानकारी प्राप्त की गयी।
उक्त पेयजल परियोजना की कुल निर्माण लागत 469.61 लाख है। उक्त पेयजल परियोजना से ग्राम- सरैया कैमौरा, गज्जू का पुरवा, पहाड़पुर पश्चिम, पहाड़पुर उत्तर, गोसाई का पुरा, श्रीरामपुर, लंकापुरवा, कमलौर के लगभग 4050 की आबादी वाले गॉवों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था बी.टी.एल. से पम्पहाउस व सोलर प्रणाली के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा वाटर सप्लाई समय के बारे में उपस्थित ग्रामीणों से पूछा गया। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सुबह और सायं में लगभग 02-02 घंटे की पेयजल आपूर्ति की जाती है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन को निर्देशित किया गया कि पेयजल परियोजना के रख रखाव व सुरक्षा हेतु नियमित केयर टेकर की नियुक्ति करने के निर्देश दिये।
मजा मारएं गाजी मियां, धक्का सहय मुजावर…
रिस्तेदारों की सामत, खाकी की बल्ले-बल्ले
बात करने चल रहे हैं मोहब्बत के सागर में डुबकी लगा रहे एक प्रेमी जोड़े की। कुरान-ए-पाक क़ो मानने वालों के नाम पर बसें एक गांव की नाबालिक छोरी क़ो गैर बिरादरी के युवक से मोहब्बत हो गई। भनक लगने पर परिजन पाबन्दी लगाने की कोशिश किए, मगर एक दिन चकमा देकर वह आफत छोड़ कर घर से फुर्र हो गई। अब पुलिस केस हो गया है। बताया जाता हैं कि प्रेमी जोड़े तो सूबे से लेकर देश की राजधानी तक सफऱ कर रहे।…लेकिन यहां दोनों के परिवारीजन हैरान परेशान हैं। प्रेमी जोड़े क़ो बुलाने के लिए पुलिस अब रौ में आ चुकी है। दोनों तक पहुँचने में फेल पुलिस युवक के नात-रिश्तेदारों क़ो एक-दो नहीं थोक में उठा रहीं हैं। हवालत में ठूंस कर अपनी रीति रिवाज़ के अनुसार सबकी ख़ातिरदारी भी कर रही है। कई-कई घंटे तक मच्छरों से खून चुसवाकर एन-केन-प्रकारेण घर लौट रहे रिश्तेदार युवक क़ो कोसते फिर रहे हैं। कह रहे हैं कि हम तो अनायास रिश्तेदारी के पचड़े में पिस रहे हैं। इसे कहते हैं कि मजा मारयं गाजी मियां धक्का सहय मुजावर…. प्रेमी जोड़े तो फरार हैं, यहां रिश्तेदारों की सामत आ गई है…पुलिस की बल्ले-बल्ले है….।
फ्रॉड करके जीजा-साले बने बंटी-बबली
फर्जी बीमा पॉलिसी देकर लगाया एक लाख का चूना, मुकदमा दर्ज करने का हुआ आदेश
- Advertisement -
मामला माल गोदाम स्थित पंजाब नेशनल बैंक का!
(सुल्तानपुर) शहर के माल गोदाम निवासी अशोक अग्रहरि को बैंक में कार्यरत जीजा-साले की जोड़ी ने एक लाख का चूना लगाया है,मामले का खुलासा पॉलिसी मैच्योरिटी होने के पांच साल बाद हुआ है।मेट लाइफ पॉलिसी का पैसे लेने पंजाब नेशनल बैंक गए तो उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी हुई।पीड़ित ने मंडल अयोध्या स्थित पीएनबी मेट लाइफ कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन संवेदनहीन अफसरों ने कोई कार्रवाई नही की ।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी का घर चौक सब्जी मंडी के पंजाब नेशनल बैंक के सामने सस्थित है।
पीड़ित की एक जनरल स्टोर की दुकान है। इसी पी०एन०बी० बैंक में रिलेशनसिप मैनेजर प्रशान्त सिन्हा व उसके जीजा सन्दीप कुमार वर्मा भी कार्य करते हैं ।बकौल पीड़ित प्रशान्त सिन्हा व उनके जीजा सन्दीप कभी कभार ग्रोसरी का सामान खरीदने के लिए प्रार्थी की दुकान पर आया करते थे। पांच वर्ष पूर्व 10 फरवरी 2019 को जीजा साले की जोड़ी ने प्रार्थी को भरोसे में लेते हुए एक लाख रूपये नकद लेकर चौथे दिन उसकी पी०एन०बी० मेट लाईफ की पालिसी पेपर दे दिया। प्रार्थी ने उन लोगों से पी०एन०बी० मेट लाईफ पॉलिसी का पेपर लेकर रख लिया। पांच साल बाद पॉलिसी मिच्योरिटी होने पर प्रार्थी बैंक गया, तो उसे पता चला कि उसके नाम पी०एन०बी० मेट लाईफ में कोई पॉलिसी नहीं है।यह धोखाधड़ी सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने जीजा साले को फोन लगाया तो नम्बर बन्द बताने लगा।पीड़ित अशोक अग्रहरि ने एक प्रार्थना पी०एन०बी० मेट लाईफ के फैजाबाद ऑफिस में
दिया, लेकिन वहाँ पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।थक हार कर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अशोक कुमार अग्रहरि बनाम प्रशान्त सिन्हा आदि के प्रार्थना पत्र अन्तर्गत धारा-173 (4) के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,
कक्ष संख्या-16 ने विद्वान अधिवक्ता के तर्कों से सहमत होकर निरीक्षक नगर कोतवाली को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
“संडेज़ ऑन साइकल्स”
सुल्तानपुर

आज खेलो इंडिया टेबल टेनिस सेंटर मे फिट इंडिया के अंतर्गत साइकलिंग कर के स्वच्छ वातावरण तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनता मे सन्देश दिया गया गया जिसमें 30 से अधिक खेलो इंडिया के बच्चो ने भांग लिया “संडेज़ ऑन साइकल्स” अभियान जिसका उद्देश्य हर रविवार साइक्लिंग को बढ़ावा देना, प्रदूषण कम करना और फिटनेस को प्रोत्साहित करना है। यह पहल साइक्लिंग को
देश की फिटनेस संस्कृति का हिस्सा बनाने का लक्ष्य रखती है खेलो इंडिया प्रशिक्षक शमा बानो
जिला टेबल टेनिस सचिव मोo सईद, अंतरराष्ट्रीय अंपायर आरिफ नियाज,टेबल टेनिस सदस्य (मिडिया प्रभारी ) नेशनल कोच अनुपम शुक्ला के द्वारा इसकी शुरुआत की गईl
सुल्तानपुर ब्रेकिंग-कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर युवक की हत्या। पुरानी रंजिश में घटना को दिया गया अंजाम। बाग में बैठने के दौरान बताई जा रही घटना। गांव के लोगों ने आरोपी को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले। गांव में तनाव की स्थिति, भारी पुलिस बल तैनात। आस पड़ोस के ग्रामीणों का मौके पर लगा जमावड़ा। कूरेभार थानाक्षेत्र के धर्मदासपुर गांव की घटना। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह बोले, मानसिक विक्षिप्त प्रतीत हो रहा हत्यारोपी। गिरफ्तार करते हुए की जा रही पूछताछ, दर्ज किया जाएगा मुकदमा।
इस साक्षात्कार को देखे।
Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
सुल्तानपुर न्यूज ।
सुल्तानपुर समाचार।
सुल्तानपुर आज की ताजा खबर।
सुल्तानपुर न्यूज़ लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ आज।
सुल्तानपुर समाचार लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ अपडेट।
सुल्तानपुर न्यूज़ टुडे।
सुल्तानपुर समाचार टुडे।
सुल्तानपुर न्यूज़ हिंदी।
सुल्तानपुर समाचार हिंदी।
सुल्तानपुर न्यूज़ उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ लखनऊ।
सुल्तानपुर समाचार लखनऊ।
सुल्तानपुर न्यूज़ आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर समाचार ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर न्यूज़ लेटेस्ट।
सुल्तानपुर समाचार लेटेस्ट।
देखें सुल्तानपुर जनपद में कहाँ तीन सिपाही हुए घायल, अपहरण किशोर बरामद,आग ने लिया जब भयंकर रूप,वही राणा सांगा के अपमान पर हुआ पुतला दहन,देखे तमाम ख़बरों का खजाना, सिर्फ अवधी तक पर।
पूरी खबर के लिए विज़िट करें अवधी तक डॉट कॉम पर
Comments are closed.