- Advertisement -
सुल्तानपुर न्यूज़ :-गौरव पटेल व बेटी दिशा द्विवेदी ने UPSC में किया जनपद का नाम रोशन ,आईजीआरएस को लेकर डीएम हुए सख्त शिकायतकर्ता के साथ फ़ोटो हो अपलोड। कहाँ डीएम ने ठेकेदार के खिलाफ लिया एक्शन,दूल्हे को ठेंगा दिखाकर दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग-दूल्हे को ठेंगा दिखाकर दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार। धम्मौर थाना क्षेत्र से जुड़ा मामला। धम्मौर थाना अध्यक्ष अंजू मिश्रा की सक्रियता के बाद अमहट चौराहे पर पकड़ा गया प्रेमी और नव विवाहिता दुल्हन। बीते 16 अप्रैल को हुई थी शादी और 18 को हुआ था धूमधाम से बहूभोज। दूल्हे ने शादी को मानने से किया इनकार, आपसी सहमति पर दहेज का सामान हुआ वापस। थाना अध्यक्ष अंजू मिश्रा बोली, आपसे सहमत पर दोनों पक्ष हो गए अलग।
[सुल्तानपुर की बेटी दिशा द्विवेदी ने UPSC में 672 वां रैंक ला कर जिले का नाम रोशन किया
- Advertisement -

सुल्तानपुर- कुड़वार विकास खंड के ऊँचगांव अजियाऊर दिशा द्विवेदी पुत्री डॉ महेन्द्र प्रकाश द्विवेदी UPSC में 672 वां रैंक ला कर आपने गाँव व जिले का नाम रोशन किया।जिससे आस पास के क्षेत्रों में खुशी का माहोल है।
[जनपद सुल्तानपुर के राहुलनगर ताजुद्दीनपुर निवासी गौरव पटेल का चयन संघ लोक सेवा आयोग (IAS) में सेलेक्शन होने पर बहुत बधाई व शुभकामनाएँ !!
[ब्रेकिंग लंभुआ
बिजली की शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग गेहूं की फसल जलकर हुई राख।

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन गली के पास पत्रकार अखिलेश बरनवाल के खेत में लगी आग।
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू,।
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग
सीओ सिटी प्रशांत कुमार सिंह की संवेदनहीनता हुई उजागर। एक माह से गायब बेटियों की नहीं दर्ज की गई अपहरण की रिपोर्ट। क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय की चौखट एक माह तक चूमते रहे गायब बेटियों के परिवारीजन। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के सामने प्रकरण जाने पर जताई नाराजगी। सीओ सिटी को दी कार्य व्यवहार में सुधार लाने की चेतावनी। धम्मौर थाना क्षेत्र से जुड़ा मामला। एसपी ने दिया आदेश, तत्काल दर्ज किया जाए मुकदमा।
[ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी नोडल अधिकारियों को शिकायतकर्ता के साथ फोटोयुक्त गुणवत्तापूर्ण पठनीय आख्या लगाने के दिये गये सख्त निर्देश।
सुलतानपुर 22 अप्रैल/जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायत व 40 प्रतिशत से कम संतोषजनक फीडबैक वाले विभागों के लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में 40 प्रतिशत से कम संतोषजनक फीडबैक वाले विभागों की गहन समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा प्राप्त शिकायतों के सन्दर्भ में बिन्दुवार चर्चा करते हुए अवगत कराया कि गुणवत्तापूर्ण आख्या न लगाना ज्यादातर प्रकरणों में असंतोषजनक फीडबैक का कारण रहा है।
उन्होंने अवगत कराया कि गतमाह में संतोषजनक फीडबैक 32 प्रतिशत से बढ़कर अब 37 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में सुधार हुआ है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीडीओ पी.पी. कमैचा, एसडीएम जयसिंहपुर, एसडीएम बल्दीराय, बीडीओ दोस्तपुर आदि के शिकायतों के सम्बन्ध में अपलोड की गयी आख्या को शिकायतकर्ता के साथ फोटोयुक्त गुणवत्तापूर्ण आख्या लगाने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय में सभी प्रकरणों का शिकायतकर्ता के साथ फोटोयुक्त गुणवत्तापूर्ण पठनीय आख्या अपलोड करें। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि संतुष्ट फीडबैक में और अधिक सुधार लायें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकताओं के अनुरूप किये जायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर मौका मुआयना कर फोटो सहित आख्या लगाकर गुणत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई.जी.आर.एस. पोर्टल का लगातार अवलोकन कर लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय से करें, किसी भी प्रकरण को डिफाल्टर न होने दें। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उ0प्र0 द्वारा उद्यान विभाग एवं मण्डी विभाग विभिन्न योजनाओं का किया गया लोकार्पण/शिलान्यास।
सुलतानपुर 22 अप्रैल/मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उ0प्र0 श्री दिनेश प्रताप सिंह जी द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान राजकीय मण्डी अमहट से उद्यान विभाग एवं मण्डी विभाग की योजनाओं का कर कमलो द्वारा लोकार्पण किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा राजकीय पौधशाला दिखौली का सुदृढ़ीकरण, राजकीय पौधशाला कादीपुर का सुदृढ़ीकरण, राजकीय औद्यानिक इकाई मोतिगरपुर का सुदृढ़ीकरण, राजकीय अलंकृत उद्यान अमहट का सृदृढ़कीकरण एवं हाईटेक नर्सरी इटकौैली का लोकार्पण मा0 जनप्रतिनिधिगण- मा0 सदस्य विधान परिषद श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा सुशील त्रिपाठी, चेयरमैन जिला गन्ना सहकारी समिति शिवपाल सिंह उर्फ गाँधी सिंह की उपस्थिति में किया गया।
मा0 मंत्री जी के कर कमलो द्वारा उद्यान के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले प्रगतिशील कृषकों एवं उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र/प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। उक्त लाभार्थियों में राम अछैवर मौर्या, हौसला प्रसाद, दिलीप कुमार, दीनदयाल, मुकेश वर्मा, उद्यमी- निखिल बरनवाल, सियाराम वर्मा, शिवप्रसाद वर्मा, आशीष कुमार, देवनारायन यादव, आकाश वर्मा सहित अन्य शामिल रहे। तत्पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा वर्ष 2024-25 में जनपद सुलतानपुर के क्षेत्रान्तर्गत स्वीकृत मण्डी विभाग के सुदृढ़ीकरण/मरम्मत किये गये सम्पर्क मार्गों का शिलान्यास किया गया। उक्त सम्पर्क मार्ग मण्डी समिति सुलतानपुर के अन्तर्गत सुलतानपुर फैजाबाद मार्ग से जियापुर उभयभर मदरसा तक 02 कि0मी0, सुलतानपुर बलियामार्ग पर टेलीफोन एक्सचेंस से मिठनेपुर तक 1.5 कि0मी0, सम्पर्क मार्ग टिकरी कल्याणपुर से अमेयमाफी गोसाई तक 2.75 कि0मी0, जादीपुर पिच मार्ग से इस्लामगंज तक 1.20 कि0मी0, हनुमानगंज-शम्भूगंज मार्ग से सेतापुर रेलवे क्रसिंग तक 1.30 कि0मी0 है, जिनकी कुल लागत 159.14 लाख है।
मा0 मंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन में जनपद के किसान भाईयों से अनुरोध किया गया है कि परम्परागत खेती को छोड़कर आधुनिक तकनीकी से औद्यानिक फसलों की खेती करें, जिससे वे अपनी आर्थिक स्थिति को और बेहतर कर सकें। उन्होंने कहा कि किसान भाई क्रैशक्राप जैसे- स्ट्रावेरी, केला, थाई अमरूद, फूलों की खेती, सब्जी की खेती तथा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाते हुए जलसंचयन करें।

सुल्तानपुर- फाइनेंशियल बिल के खिलाफ पेंशनर्स और शिक्षकों का हल्ला बोल,सौंपा ज्ञापन। केंद्र सरकार के वित्त विधेयक 2025 में पेंशन नियमों में बदलाव को लेकर पेंशनर्स और शिक्षकों में जबरदस्त आक्रोश। मंगलवार को तिकोनिया पार्क में पेंशनर्स एसोसिएशन और शिक्षक महासंघ के संयुक्त नेतृत्व में जोरदार धरना-प्रदर्शन।धरने के बाद जुलूस निकालकर सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को सौंपा ज्ञापन।प्रदर्शनकारियों की मांग,संशोधित पेंशन नियम रद्द हों,ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल हो। नारे गूंजे,हमारी मांगे पूरी हो, चाहे जो मजबूरी हो।धरने में बड़ी संख्या में शिक्षक,पेंशनर्स और कर्मचारी हुए शामिल।
#Sultanpur News,
#Sultanpur News Today,
Sultanpur News Live,
Sultanpur Latest News Today,
Sultanpur News In Updated Hindi,
Kdnewssultanpur,
- Advertisement -
Kd news sultanpur,
Awadhitak,
Awadhi tak,
Sultanpur News,
Sultanpur Today’s Latest News,
Sultanpur News Live,
Sultanpur news update,
Sultanpur news today,
Sultanpur news today,
Sultanpur news hindi,
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh,
Sultanpur News Uttar Pradesh,
Sultanpur News Lucknow,
Sultanpur News Lucknow,
Sultanpur News Andhra Pradesh,
Sultanpur News Andhra Pradesh,
Sultanpur News Breaking,
Sultanpur News Breaking,
Sultanpur News Latest,
Sultanpur News Latest,
Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest
Comments are closed.