- Advertisement -

देखें सुल्तानपुर जनपद में कहाँ तीन सिपाही हुए घायल, अपहरण किशोर बरामद,आग ने लिया जब भयंकर रूप,वही राणा सांगा के अपमान पर हुआ पुतला दहन,देखे तमाम ख़बरों का खजाना, सिर्फ अवधी तक पर।

1

देखें सुल्तानपुर जनपद में अपहरण किशोर बरामद,आग ने लिया जब भयंकर रूप,वही राणा सांगा के अपमान पर पुतला दहन,देखे जनपद की पूरी खबर।

सुल्तानपुर देर शाम।

- Advertisement -

नीलगाय से टकरा कर स्कॉर्पियो कार खड्ड में पलटी।

हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन पुलिसकर्मी हुए घायल।

इलाज के लिए तीनों पुलिसकर्मियों को ले जाया गया सीएससी।

एक की हालत गंभीर , जिला अस्पताल रेफर।

पुलिस लाइन में तैनात थे तीनों सिपाही।

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार के पास की घटना।

[ बिग ब्रेकिंग
थाना धनपतगंज
अंतर्गत चंदौर गांव में दो घण्टे से लगी आग ने लिया भयंकर रूप।बढ़ती आग को बुझाने में ग्रामीण हलाकान।सूचना के दो घण्टे बाद भी नही पहुंची फायर बिग्रेड अथवा डायल 112 की गाड़ी।प्रशासन की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश।प्रशासन न सक्रिय हुआ तो आस पास के गांवों में फैल सकती है आग।गांव में दहशत।


[सांसद की टिप्पणी पर क्षत्रिय समाज का उबाल

राणा सांगा के अपमान पर पुतला दहन कर जताया आक्रोश

- Advertisement -

सुल्तानपुर। राज्यसभा सांसद राम जी लाल द्वारा महान योद्धा महाराणा सांगा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। शनिवार को बल्दीराय तहसील के अंतर्गत कई गांवों से आए क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और सांसद का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया।हलियापुर बाजार में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में मां भवानी के जयकारों और राम जी लाल मुर्दाबाद के नारों के साथ गगन गूंज उठा।प्रदर्शनकारियों ने बल्दीराय तहसील में उप जिलाधिकारी गामिनी सिंगला को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि ऐसे विवादास्पद बयानों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।धनंजय सिंह सहित कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राणा सांगा जैसे राष्ट्रनायक पर टिप्पणी करना सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं,बल्कि पूरे क्षत्रिय समाज और देश की वीरता का अपमान है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सांसद राम जी लाल द्वारा माफी नहीं मांगी गई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रभात सिंह, कुंवर मुकेश सिंह, हिंदेश सिंह, राजा सिंह, सुनील सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, अरुण सिंह, उपेंद्र सिंह, गब्बर सिंह, नितिन सिंह, अमरेन्द्र सिंह, उमारमण सिंह, संजय सिंह, मनीष सिंह, जयदीप सिंह, सत्येन्द्र सिंह, अजीत सिंह, युधिष्ठिर सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल रहे।


[सुल्तानपुर/मोतिगरपुर के निकट पाण्डे बाबा के निकट अनियंत्रित हुआ कंटेनर।बाल बाल बचे राहगीर।


[जिलाधिकारी ने अफसरों के साथ की गेहूं की क्रॉप कटिंग

         सुलतानपुर 05 अप्रैल/जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत मौसम 2024-25 रवी फसल गेहूं की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े के संकलन हेतु कबरी, वि0ख0 दूबेपुर, तहसील सदर में रवी फसल गेहूं की कटाई कर उत्पादकता का जायजा लिया गया। रवी फसल गेहूं (प्रजाति-एस.डी. 3236) की क्राप कटिंग समबाहु त्रिभुज प्लॉट बनाकर भारत सरकार के सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल कटाई का प्रयोग किया गया, जिसमें अवशेष अलग करने के बाद 19.100 किलो ग्राम (प्रति हेक्टेयर 44.21. कुंतल उत्पादकता)  प्राप्त हुआ।

जिलाधिकारी महोदय ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि भू अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोई गई गेहूं के बीज के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी महोदय द्वारा किसानो को गेहूं अपने नजदीकी क्रय केन्द्रो पर ही बेचने की सलाह दी गयी, जिससे उन्हे उनके फसल का उचित मूल्य मिल सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी तहसीलदार सदर हृदयराम,ग्राम प्रधान सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

ब्रेकिंग न्यूज़

सुल्तानपुर। थाना अखण्डनगर पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए अपहरण के एक मामले में न केवल अपहृत किशोर को सकुशल बरामद किया,बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। 30 मार्च 2025 को दर्ज हुए मुकदमा में अमन उर्फ शिवांश उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्र श्रीराम यादव निवासी ग्राम चन्दीपुर कुंदाभैरोपुर, थाना अखण्डनगर के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाई।पुलिस की सतर्कता से अमन उर्फ शिवांश को सकुशल घर वापस लाया गया और जांच में सामने आए मुख्य आरोपी रजनीश निषाद उर्फ कल्लू पुत्र विक्रमाजीत निवासी ग्राम पलिया गोलपुर थाना कादीपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया गया।गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्याम सुन्दर,वरिष्ठ उपनिरीक्षक कन्हैया कुमार पाण्डेय,उपनिरीक्षक ज्ञानेश दुबे,कांस्टेबल मनीष कुमार सिंह व कांस्टेबल रोहित कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।

वक्फ संशोधन बिल 2025 पारित, कानून बनने को तैयार, काहे हुआ अब विपक्ष परेशान ?, देखे जबरदस्त स्टोरी।

साथ ही अवधी तक पर देखे सुल्तानपुर जनपद की अपडेट खबरें।

Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।

सुल्तानपुर न्यूज ।
सुल्तानपुर समाचार।
सुल्तानपुर आज की ताजा खबर।
सुल्तानपुर न्यूज़ लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ आज।
सुल्तानपुर समाचार लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ अपडेट।
सुल्तानपुर न्यूज़ टुडे।
सुल्तानपुर समाचार टुडे।
सुल्तानपुर न्यूज़ हिंदी।
सुल्तानपुर समाचार हिंदी।
सुल्तानपुर न्यूज़ उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ लखनऊ।
सुल्तानपुर समाचार लखनऊ।
सुल्तानपुर न्यूज़ आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर समाचार ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर न्यूज़ लेटेस्ट।
सुल्तानपुर समाचार लेटेस्ट।

Comments are closed.