- Advertisement -
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आतंक के आकाओं को दी खुली चुनौती, कहा हाफिज सईद एक टुच्चा आतंकी।साथ ही देखे जनपद सुल्तानपुर पुर की अपडेट खबरें।
सुल्तानपुर जनपद में शुक्रवार को पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आतंक के आकाओं को खुली चुनौती देते हुए कहा कि हाफिज सईद एक टुच्चा आतंकी है, उसकी कोई औकात नहीं है। पूर्व सांसद ने साफ लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी फैसला लेंगे,जैसे भी पहलगाम का बदला लेंगे,पूरा देश उनके साथ खड़ा है। विपक्ष भी इस मुद्दे पर साथ है।यह बयान उन्होंने क्षत्रिय भवन में माटी सेवा संगठन के अधिवेशन के उद्घाटन अवसर पर दिया। कार्यक्रम में मौजूद भारी जनसमूह के सामने उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की नीतियों का पुरजोर समर्थन किया
- Advertisement -
वही राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने दो दिन पहले अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से पहलगांव में हुए टूरिस्टों पर आतंकियों के अटैक पर सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और पाकिस्तान के हाफ़िज़ सईद को ललकारते हुए कहा कि उसकी मां अगर दूध पिलाया हो तो बॉडर पार कर के देख ले,हम उनके घर मे घुस कर मरेंगे आइये चलते हैं क्या कह रहे हैं राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह आप को सुनाते हैं।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग
कुएं में गिरने से 55वर्षीय वृद्ध की हुई मौत । मृतक की पहचान राजेंद्र प्रसाद वर्मा पुत्र रामफेर वर्मा निवासी नटौली थाना गोसाईगंज के रूप में। गुमशुदगी की रिपोर्ट गोसाईगंज कोतवाली में पहले से रही दर्ज, पुलिस कर रही थी खोजबीन। स्थानीय निवासी विजय वर्मा की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस, डेड बॉडी निकल गई कुएं से। गोसाईगंज कोतवाल राम आशीष उपाध्याय बोले, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी अग्रिम कार्रवाई। मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा मृतक वृद्ध।
[अज्ञात उच्चकों ने अमऊ जासरपुर पीएचसी को बनाया निशाना, किया तोड़ फोड़।
कूरेभार,सुलतानपुर थाना क्षेत्र कूरेभार के अंतर्गत अज्ञात उच्चकों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमऊ जासरपुर को बीती रात बनाया निशाना, किया जमकर तोड़ फोड़। अमऊ जासरपुर पीएचसी प्रभारी अरूणेश सिंह पहुंचे थाना कूरेभार। इस दौरान पीएचसी प्रभारी श्री सिंह ने कूरेभार थानाध्यक्ष को बताया घटना क्रम, दी लिखित तहरीर। इसके पूर्व भी उपरोक्त सीएचसी में अज्ञात चोर कर चुके है चोरी की घटना। वही कूरेभार थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह का कहना, की जा रही है घटना में गहनता पूर्वक जांच पड़ताल।
- Advertisement -

[ई-रिक्शा चालकों ने इसौली विधायक मो० ताहिर खां को दिया ज्ञापन
विषय -ई-रिक्शा (बेट्री) चालकों के नगर पालिका परिषद् द्वारा अतुलनीय शोषण के सम्बन्ध में।
सुल्तानपुर : उपर्युक्त विषयक के सम्बन्ध में निवेदन के साथ अवगत कराना है कि 01 अप्रैल, 2025 से न०पा०परिषद् सुलतानपुर ने बिना किसी गजट के हम रिक्शा चालकों से मनमानी आर्थिक वसूली, ठहराव शुल्क के नाम पर अराजक तत्वों के माध्यम से शुरू कर दी है।
[ब्रेकिंग न्यूज
वीरेंद्र कुमार मिश्र (उम्र 39 वर्ष), पुत्र चंद्रभान मिश्र, निवासी बरुआ उत्तरी, थाना चाँदा की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शनिवार रात, जब वह लंभुआ बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी नरहरपुर के पास लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर एक बेकाबू कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest
Comments are closed.