- Advertisement -

*सुल्तानपुर न्यूज़ :-आंधी-तूफान व वज्रपात पर योगी का फरमान, बिजली गिरी कहाँ हुई हानि, प्रेमी ने पिया जहर,कहा खुस रहना।,महिला जेलर पर डोरे डालने वाले जेल अधीक्षक हुए सस्पेंड,महुआ की चाहत में भिड़े दो सगे भाई,देखे रिपोर्ट।*

21

सुलतानपुर ब्रेकिंग

एक तरफा प्रेम में नाकाम हुए प्रेमी ने पिया जहर। इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो बोला, मैं जा रहा हूं आप खुश रहना। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर‌ गांव का मामला। गंभीर रुप में अस्पताल पहुंचे प्रेमी को चिकित्सक ने घोषित किया मृत। मां और भाई के साथ सेमरी‌ बाजार ‌के निकट रह रहा‌ था मृतक युवक।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश:
वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान व वज्रपात से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेजी से चलाएं।
फसलों के नुकसान का आंकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजें।

सुल्तानपुर :- सादर अवगत कराना है कि दिनांक 7.4.2025 को प्रतापगंज नहर पुलिया के पास पुलिस चौकी प्रतापगंज

थाना कोतवाली देहात सुल्तानपुर अज्ञात व्यक्ति बेहोशी के हालात में मिला था जिसे जिला अस्पताल एंबुलेंस की मदद से भिजवाया गया था जहां पर उसकी मृत्यु हो गई है जो सफेद शर्ट मटमैला कलर का पैट सफेद बनियान लाल नीली अंडरवियर जिसमें मोचो लिखा हुआ है तथा गेरुआ कलर की जनेऊ धारण किए हुए हैं जिनका नाम पता ज्ञात नहीं हो सका
अगर किसी को उपरोक्त व्यक्ति के विषय में जानकारी हो तो कृपया चौकी प्रभारी प्रतापगं मोबाइल नंबर 760 732 5399 एवं
प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना कोतवाली देहात सुल्तानपुर
मोबाइल नंबर 945440 4343 पर सूचना देने की कष्ट करें।

[ आकाशीय बिजली गिरने से मवेशी की मौत

सुल्तानपुर। आंधी पानी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से देहात कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर डड़वा गांव निवासी रुकसाना बानो पत्नी मरहूम रिजाबुद्दीन की भैस मर गई। घटना की सूचना लेखपाल क़ो दी गई है।
[ आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

सुल्तानपुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक झुलसा।इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी पहचान राजा पाटले निवासी बिलासपुर के रूप में हुई।

अमेठी/प्रतापगढ़। करोडो रुपये हड़प करने वाले जितेन्द्र तिवारी गैंग के सदस्य विकास तिवारी को रामगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश। न्यायाधीश अविनाश चन्द्र गौतम ने आरोपी की रिमांड स्वीकृत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का दिया आदेश

फर्जी आई कार्ड व ज्वाइनिंग लेटर थमाकर रुपये हड़पने समेत अन्य है गम्भीर आरोप। प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र स्थित सियाराम लगड़ा का पुरवा गांव का रहने वाला है आरोपी विकास तिवारी। आरोपी विकास ने कोर्ट में पेश की गई अग्रिम जमानत अर्जी में थाना कुंडा बताकर दिखाया था फर्जी पता। पुलिस ने अपने नेटवर्क का बिछाया जाल तो आरोपी के कारनामे का हुआ भंडाफोड़,अन्य की तलाश जारी

बीते कई वर्षों से आरोपी संतोष पाण्डेय,जितेन्द्र तिवारी,वरुण मिश्र,निशा मिश्र, विकास तिवारी,बब्बन तिवारी,रोहित यादव,पंकज तिवारी,सरवन तिवारी व इनके अन्य सदस्य झांसा देकर लम्बी रकम हड़प लेने का चला रहे थे कारोबार। गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कई जिलों में दर्ज है मुकदमे। जल्द ही इन पर शिकंजा कसने के लिए सम्बंधित जिलों की पुलिस गैंगस्टर लगाने व गलत तरीके से अर्जित सम्पत्तियो के जब्तीकरण की कर सकती है कार्रवाई

- Advertisement -

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.भारत भूषण ने सभांला सुल्तानपुर सीएमओ का पदभार

वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी ने शहर के दरियापुर निवासी स्व. नरेश माहेश्वरी के शोक संतप्त परिजनों से की मुलाक़ात… स्व. नरेश को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।व्यवसायी नरेश की मौत पिछले माह हुई थी।परेशानी और दबाव के कारण उन्होंने ट्रैक पर जान दे दी थी।

महिला जेलर पर डोरे डालने वाले जेल अधीक्षक हुए सस्पेंड

लखनऊ/वाराणसी/सुल्तानपुर | उत्तर प्रदेश सरकार ने आज वाराणसी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह को विगत दिनों एक कैदी सुनील कुमार पुत्र राजवीर सिंह जिला हाथरस को वाराणसी जेल से बिना रिहाई आदेश के रिहा कर देने के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर उमेश सिंह से जुड़ी गंभीर अनियमितता के संबंध में लगातार आवाज उठा रहे थे. उन्होंने उमेश सिंह पर फर्जी रिहाई के अलावा कई महिला सहकर्मियों से यौन उत्पीड़न, सुल्तानपुर में दो दलित कैदियों की जेल हिरासत में मौत सहित भ्रष्टाचार के तमाम गंभीर आरोप के मामलों में भी कार्यवाही की मांग की थी।

महुआ की चाहत में भिड़े दो सगे भाई, चले‌ ईंट-पत्थर

सुल्तानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के इस्लामगंज गांव में महुआ बीनने के विवाद में बुधवार की सुबह दो भाईयों की आपस में टकराहट हो गई। गाली गलौज से शुरू हुआ झगड़ा फ़ौजदारी का रूप ले लिया। ईंट पत्थर बरसाए गए, विवाद में एक का सिर फट गया है। दोनों पक्ष थाने पहुंचे है। कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह बोले, पुलिस भेज कर कराई जा रही मामले की जांच पड़ताल।

सुल्तानपुर न्यूज़ :-कहाँ मिली दो दो,लाशें,स्कूल चलो अभियान की निकली जागरूकता रैली, तो किस थाने में दरोगा सस्पेंड,धान खरीद में फर्जीवाड़े पर आयुक्त ने डीएम को रिमाइंडर,कहाँ आने वाला है आंधी तूफान, देखे रिपोर्ट।

देखे जनपद की अपडेट रिपोर्ट, सबसे पहले सिर्फ अवधी तक पर।

Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।

सुल्तानपुर न्यूज ।
सुल्तानपुर समाचार।
सुल्तानपुर आज की ताजा खबर।
सुल्तानपुर न्यूज़ लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ आज।
सुल्तानपुर समाचार लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ अपडेट।
सुल्तानपुर न्यूज़ टुडे।
सुल्तानपुर समाचार टुडे।
सुल्तानपुर न्यूज़ हिंदी।
सुल्तानपुर समाचार हिंदी।
सुल्तानपुर न्यूज़ उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ लखनऊ।
सुल्तानपुर समाचार लखनऊ।
सुल्तानपुर न्यूज़ आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर समाचार ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर न्यूज़ लेटेस्ट।
सुल्तानपुर समाचार लेटेस्ट।

Comments are closed.