- Advertisement -
सुल्तानपुर न्यूज़ :-कहाँ मिली दो दो,लाशें,स्कूल चलो अभियान की निकली जागरूकता रैली, तो किस थाने में दरोगा सस्पेंड,धान खरीद में फर्जीवाड़े पर आयुक्त ने डीएम को रिमाइंडर,कहाँ आने वाला है आंधी तूफान, देखे रिपोर्ट।
आवास सर्वे के नाम पर चल रहा अवैध वसूली का “खेल”
भदैया। आवास सर्वे के नाम पर भदैया क्षेत्र में अवैध वसूली का खेल चल रहा है। ताज़ा मामला बालमपुर गांव का है, जहां पर दूसरे ग्राम पंचायत का रोजगार सेवक ग्रामीणों क़ो झांसे में लेकर आवास दिलाने के नाम वसूली कर रहा है। ग्राम प्रधान पति राहुल गुप्ता ने बताया मामले की शिकायत बीडीओ से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियो तक की गई है।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
- Advertisement -
बीती रात नगर कोतवाली सुल्तानपुर थाना अन्तर्गत गोडवा चौकी क्षेत्र पैगापुर के निकट शुक्ला पेट्रोल टंकी के पास मिली डेड बॉडी। मृतक की पहचान सूरजभान पुत्र मेघनाथ निवासी प्रतापपुर के पूरे कुबेर तिवारी का पुरवा थाना कुड़वार के रूप में। देररात दवा की दुकान से लौट रहा था मृतक। मौके पहुंची पुलिस, लाश को पोस्टमार्टम के लिए , मौत का कारण पता करने में जुटी पुलिस। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह बोले, प्रकरण की जानकारी नहीं। प्रार्थना पत्र मिलने पर की जाएगी आवश्यक विधिक कार्रवाई।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग
लखनऊ वाराणसी रेल खंड के पखरौली रेलवे स्टेशन के पोल नंबर 905 के पास रेलवे ट्रैक पर मिली लाश। मृतक की पहचान कोतवाली देहात के चौबेपुर गौरा गांव निवासी कृष्ण प्रसाद चतुर्वेदी 62 वर्ष के रूप में। लंबे समय से चल रहे थे बीमार। मंगलवार शाम 4:00 बजे से धरमगंज चौराहे से हुए थे लापता। परिजन रात भर खोजते रहे खेत, खलियान कुएँ और नहर में । लाश रेलवे पुलिस के कब्जे मे परिजनों मे मचा कोहराम। जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए।
अमेठी/सुलतानपुर/लखनऊ। करोडो रुपये हड़प करने वाले जितेन्द्र तिवारी गैंग के सदस्य व उसके करीबी आरोपी विकास तिवारी को रामगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार। बेरोजगारो को अपने जाल में फंसाकर रोजगार दिला देने के नाम पर साजिश के तहत फर्जी आई कार्ड व ज्वाइनिंग लेटर थमाकर रुपये हड़पने समेत अन्य है गम्भीर आरोप। प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी विकास तिवारी। पुलिस व वादी पक्ष को चकमा देने के लिए आरोपी विकास ने सेशन कोर्ट में पेश की गई अग्रिम जमानत अर्जी में थाना कुंडा बताकर दिखाया था फर्जी पता। पुलिस ने अपने नेटवर्क का बिछाया जाल तो आरोपी के कारनामे का हुआ भंडाफोड़ और आ गया पकड़ में विकास। पुलिस जल्द कोर्ट में पेश कर सकती है आरोपी विकास तिवारी का रिमांड
वहीं रामगंज थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह की अर्जी पर इसी मामले में आज के लिए जज अविनाश चन्द्र गौतम की अदालत ने लखनऊ जेल में विगत कई महीनों से ऐसे ही अपराध से जुड़े अन्य मुकदमे में निरुद्ध नामजद आरोपी संतोष कुमार पाण्डेय को वारंट-बी पर किया है तलब। कई वर्षों से संतोष पाण्डेय,जितेन्द्र तिवारी,वरुण मिश्र,निशा मिश्र, विकास तिवारी,बब्बन तिवारी,रोहित यादव,पंकज तिवारी,सरवन तिवारी गैंग व इनके अन्य सदस्य बेरोजगारो को आउटसोर्सिंग,संविदा व सरकारी नौकरियों में भर्ती करा देने का झांसा देकर लंबी रकम हड़प लेने का चला रहे थे कारोबार। पूरे प्रदेश के कई जिलों के लोगो को यह गिरोह अपना नाम-ठिकाना बदल-बदलकर लगाता रहा चूना,कई आरोपियो की लम्बी है क्रिमिनल हिस्ट्री
रामगंज थाने में करीब आठ महीने पहले कोर्ट के आदेश पर इस गैंग के आरोपियो के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा। इसके पूर्व प्रकरण की तफ्तीश कर रहे तत्कालीन एसओ अजयेंद्र कुमार पटेल के जरिये आरोपियो से साठगांठ कर उन्हें संरक्षण देने का मामला आया था सामने। नतीजतन कोर्ट आदेश के बाद भी लगभग 34 दिन विलम्ब से आरोपियो पर दर्ज की गई थी एफआईआर एवं सारे साक्ष्य होने के बावजूद उन्होंने आरोपियो पर प्रभावी कार्रवाई व गिरफ्तारी से रखा परहेज। ऐसे ही अन्य मामलों में लापरवाही के चलते अभी हाल में ही उनसे छिन गया थाने का प्रभार। एसपी अमेठी के निर्देशन में नवागत थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह व सह विवेचक रामकरन की सक्रियता से कई महीनों से थमी हुई कार्रवाई में आई तेजी,आरोपियो की धड़पकड़ हुई शुरू। तत्कालीन थाना प्रभारी अजयेंद्र पटेल की लापरवाही के चलते अभियोगी बृजलाल की अर्जी पर सम्बंधित मजिस्ट्रेट कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक केस की मॉनिटरिंग को लेकर पड़ी है अर्जी। अदालतों की लगातार मॉनिटरिंग के बाद हरकत में आये तत्कालीन थाना प्रभारी अजयेंद्र पटेल ने महज औपचारिकता भर शुरू की थी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही, अपने कागजी खेल के दम पर आरोपियो को लगातार देते रहे संरक्षण
अभियोगी के आरोप के मुताबिक फ्राड गैंग ने रोजगार दिलाने व अन्य कार्यो के नाम पर हड़पे है करीब 72 लाख रुपये। अभियोगी व उसके परिचितों के जरिये आरोपियो के खाते में करीब 48.93 लाख रुपये भेजने व करीब 22 लाख रुपये नगद देने का है आरोप। अभियोगी के मुताबिक काफी समय तक आरोपीगण देते रहे झूठा भरोसा। आरोपियो के जरिये कई सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं के ज्वाइनिंग लेटर जारी करने,यहां तक कि हाईकोर्ट का भी फर्जी लेटर व आई कार्ड जारी करने का बताया जा रहा मामला। फ्राड गैंग की यह करतूत व बार-बार नई बहानेबाजी देखकर पीड़ितों ने जब वापस मांगे अपने रुपये तो आरोपीगण रुपये लौटाने में भी करने लगे टाल-मटोल। पीड़ितों के रुपये वापस न करने पड़े इसलिए आरोपियो के जरिये साजिशन पीड़ित पक्ष पर फर्जी केस दर्ज कराकर दबाव बनाने की साजिश भी बात आई थी सामने। आरोपियो की इस करतूत से परेशान होकर सभी पीड़ितों की तरफ से अभियोगी ने तमाम जगहों पर की शिकायत एवं ली कोर्ट की शरण। जितेंद्र तिवारी गैंग के खिलाफ करीब आधा दर्जन नई एफआईआर अब तक आ चुकी है सामने,फ्राड कार्यो से जुड़ा लम्बा बताया जा रहा इन सबका आपराधिक इतिहास
अभियोगी के आरोप के मुताबिक करीब छह महीने पहले ही उसे अपने प्रकरण में शामिल प्रतापगढ़ जिले के आरोपी संतोष पाण्डेय को अलीगंज-लखनऊ से जुड़े वर्ष-2021 में दर्ज हुए इसी तरीके के 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मिली थी सूचना तो अभियोगी ने आरोपी संतोष पाण्डेय को जरिये वारंट-बी तलब कराकर अपने केस में भी रिमांड कराने की मांग को लेकर एसओ रामगंज को दी अर्जी,बावजूद इसके नहीं कराई गई आरोपी की तलबी,अब जाकर नये विवेचक की तरफ से पड़ी अर्जी। आरोप के मुताबिक एसओ रामगंज लखनऊ जेल में निरुद्ध आरोपी संतोष पाण्डेय की जमानत हो जाने का करते रहे इंतजार। फिलहाल किसी भी आरोपी को अभी तक किसी भी अदालत से नहीं मिल सकी है राहत। आरोपियो व तत्कालीन एसओ रामगंज के बीच दुरभि संधि होने की बात आई थी सामने
मिली जानकारी के मुताबिक स्पेशल कोर्ट सीबीआई-लखनऊ ने करोड़ो की ठगी करने वाले गैंग सरगना जितेंद्र तिवारी व सह आरोपी सरवन तिवारी की अग्रिम जमानत कर दी है खारिज। वहीं श्रवण तिवारी भी जिला न्यायालय सुलतानपुर में पेश की गई अग्रिम जमानत अर्जी को कई महीनों पूर्व ही कर चुका है विदड्रा,अब छिप छिपकर बिता रहा जिंदगी। मामले के आरोपी कई मामलों में चल रहे वांछित,जिनकी तलाश में जुटी है टीम। इस गैंग के जरिये कई लोगो के करोड़ो रुपये हड़प लेने का मामला आ रहा सामने। इन आरोपियो के जरिये पुराने मामलों की कार्यवाही से बचने के लिए अपना पता बदल-बदलकर व पहचान छिपाकर अनेको जिलों में रहने की बात आ रही सामने। सूत्रों के मुताबिक पहली बार कानून की जद में आये है आरोपी,इसके पहले यह आरोपी पीड़ितों के बीच ही विवाद पैदा करा-कराकर स्वयं बचते रहे कार्रवाई से और उड़ाते रहे मौज,बनाते रहे अकूत नामी-बेनामी प्रापर्टी,जल्द ही हो सकता है इन कारनामो का खुलासा। मामले के आरोपी संतोष पाण्डेय की नियमित जमानत सीबीआई कोर्ट-लखनऊ से बीते पांच अक्टूबर को हो चुकी है खारिज। काफी समय से हाईकोर्ट में लम्बित है फ्राड गैंग सदस्य संतोष पाण्डेय की जमानत अर्जी,जिसे अभी तक नहीं मिल सकी है राहत,आज सुलतानपुर कोर्ट में भी है तलबी। लखनऊ जेल में करीब सात महीने से कट रही आरोपी संतोष पाण्डेय की जिंदगी। अमेठी जिले के रामगंज थाने एवं लखनऊ जिले के अलीगंज थाने में दर्ज फर्जीवाड़े के केस समेत अन्य जिलों में हुई वारदात से जुड़े है ये आरोपी। जल्द ही इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी व इन पर अन्य शिकन्जा कसने की बात आ सकती है सामने।
मौसम अपडेट-
पूर्वी यूपी के इन जिलों में 9,10 और 11 अप्रैल को आंधी- तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभावना
अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गोरखपुर, कुशीनगर, सोनभद्र, देवरिया, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, चंदौली, में 9, 10 और 11 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है।
कुछ अन्य जिलों में भी बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में थोड़ी कमी आएगी।
सुल्तानपुर
श्रीराम नवमी का आयोजित विशाल शोभा यात्रा में शामिल हुए गौ रक्षा वाहिनी और गौ रक्षा वाहिनी प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह।
- Advertisement -
श्रीराम नवमी पर आज सुल्तानपुर नगर क्षेत्र में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित इस शोभा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गौ रक्षा वाहिनी, भारतीय जनता पार्टी सहित तमाम लोग शामिल रहे। गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह, गौ रक्षा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कसौधन, जिला सचिव किरन सोनी, जिला सचिव सुभाष सोनकर, जिला संयोजक राकेश सिंह दद्दू, कार्यवाहक जिला महामंत्री प्रशांत गौरव भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए। नगर के तिकोनिया पार्क से शुरू हुई ये शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः तिकोनिया पर पहुंची।जहां इसका समापन कर दिया गया। इस।दौरान गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने तमाम लोगों से मुलाकात की,साथ ही सभी को श्री राम नवमी की बधाई दी।
धान खरीद में फर्जीवाड़े पर आयुक्त अयोध्या ने जारी किया डीएम को रिमाइंडर
फर्जी व्यक्ति को एसडीएम द्वारा काश्तकार दिखाने का मामला

सुल्तानपुर : भूमिहीन व्यक्ति को किसान दर्शाने के एसडीएम कादीपुर के फर्जीवाड़े पर आयुक्त ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर को रिमाइंडर पत्र जारी किया है। पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील अंतर्गत शिवगढ़ निवासी मोहन पुत्र चीनी से जुड़ा हुआ था। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर कराई गई जांच में फर्जी व्यक्ति को धान खरीद का काश्तकार दर्शाया गया था और उसका धान खरीद पोर्टल पर एसडीएम कादीपुर द्वारा पंजीयन किया गया था। जांच में फर्जी किसान के पास कोई भूमि नहीं पाई गई और वह पंजीयन भी फर्जी पाया गया था। जिस पर आयुक्त अयोध्या मंडल ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर को पत्र जारी किया था। पत्र पर सुल्तानपुर जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसको गंभीरता से लेते हुए आयुक्त अयोध्या मंडल में दोबारा रिमाइंडर सुल्तानपुर जिला अधिकारी के नाम जारी किया है। पीड़ित का कहना है कि यदि सुल्तानपुर जिला प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगा। रिमाइंडर में कहा गया है कि एसडीएम कादीपुर के खिलाफ जांच प्रक्रिया पूरी करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर अवगत कराएं। आयुक्त अयोध्या मंडल की तरफ से जारी दोबारा रिमाइंडर सुल्तानपुर जिला प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल रहा है।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
कार्य में लापरवाही पर अखंडनगर थाने के दरोगा सस्पेंड। अखंडनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक बालेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने किया निलंबित। उपनिरीक्षक पर ड्यूटी में लापरवाही और भ्रष्टाचार में शिकायतों के चलते बताई जा रही कार्रवाई। अखंड नगर नगर कोतवाल श्यामसुंदर ने की कार्रवाई की पुष्टि।
शिक्षित होने को बच्चों को भेजें स्कूल : उपेंद्र गुप्ता
स्कूल चलो अभियान में बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
सुल्तानपुर, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय धारूपुर के संयुक्त तत्वावधान में “स्कूल चलो अभियान” के तहत भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह रैली उत्तर प्रदेश के महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, लखनऊ आदेश के क्रम में आयोजित की गई, यह अभियान दो चरणों में संचालित किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करना है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए।
मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार के ब्लॉक अध्यक्ष व जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान के संयोजन मे जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक रामचंद्र मिश्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली से पूर्व अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी सरकार की यह पहल सराहनीय है, जिससे हर गरीब और अमीर बच्चे को एक समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी स्कूलों में आज प्राइवेट स्कूलों की तुलना में अधिक योग्य शिक्षक मौजूद हैं, जो बच्चों की नींव मजबूत कर रहे हैं।
रैली के दौरान बच्चे हाथों में स्लोगन की तख्तियां लिए हुए उत्साहपूर्वक नारे लगाते रहे – “हर घर एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा”, “आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे”, “एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा”, जैसे नारों के माध्यम से गांव के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
प्रधानाध्यापक श्री निजाम खान ने बताया कि नामांकन अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत के सभी मजरों और पुरवों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो लगातार अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार कुड़वार ब्लॉक नामांकन प्रतिशत में पीछे नहीं रहेगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सुदर्शन, प्रबंध समिति अध्यक्ष रामजी, जूनियर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विवेक रावत, सहायक अध्यापक संजय मिश्र, भीम सिंह, सरिता सिंह, मोहम्मद वसीम, विवेक तिवारी, रेखा तिवारी, मोहम्मद आरिफ, श्रवण शुक्ला, रंजीता यादव सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर न्यूज़ :- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया नीरज यादव गिरफ्तार
साथ ही जनपद की देखें अपडेट ख़बर, व पूरी खबर देखने के लिए AWADHI TAK चैनल करें सब्सक्राइब।
Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
सुल्तानपुर न्यूज ।
सुल्तानपुर समाचार।
सुल्तानपुर आज की ताजा खबर।
सुल्तानपुर न्यूज़ लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ आज।
सुल्तानपुर समाचार लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ अपडेट।
सुल्तानपुर न्यूज़ टुडे।
सुल्तानपुर समाचार टुडे।
सुल्तानपुर न्यूज़ हिंदी।
सुल्तानपुर समाचार हिंदी।
सुल्तानपुर न्यूज़ उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ लखनऊ।
सुल्तानपुर समाचार लखनऊ।
सुल्तानपुर न्यूज़ आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर समाचार ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर न्यूज़ लेटेस्ट।
सुल्तानपुर समाचार लेटेस्ट।
Comments are closed.