- Advertisement -
सुल्तानपुर न्यूज़ :-निरीक्षण में डीएम ने ठेकेदार के खिलाफ लिया कड़ा एक्शन,आवास को लेकर पी.डी की समीक्षा बैठक। आग से दो साल की मासूम की मौत,मां गंभीर रूप से झुलसी। अवैध वसूली के खिलाफ ई रिक्शा चालक उतरे सड़क पर।शिक्षक को ट्रक ने मारी टक्कर।गेहूं के खेत में लगी आग।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग–स्कूल जा रहे शिक्षक को ट्रक ने मारी टक्कर,मौके पर दर्दनाक मौत।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली चौराहे पर आज सुबह दर्दनाक हादसे में वैदहा में तैनात शिक्षक सौरभ कुमार सिंह की मौत हो गई। वह जूनियर हाईस्कूल बैदहा में तैनात थे और ड्यूटी के लिए स्कूल जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाल राम आशीष उपाध्याय बोले, ट्रक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–ई रिक्शा चालकों से अवैध वसूली के खिलाफ चालक उतरे सड़क पर।
- Advertisement -

बस स्टेशन से नगर पालिका गेट तक लगे नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारे। नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल कक्ष के सामने धरने पर बैठे ई रिक्शा चालक। कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा के नेतृत्व में ई रिक्शा चालकों ने बुलंद की आंदोलन की आवाज। तत्काल ई रिक्शा चालकों से अवैध वसूली बंद करने, पप्पू अंडा का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने और बिना ई रिक्शा चालकों की सहमति के दोबारा वसूली नहीं शुरू कराने की उठाई गई मांग।
[ संदिग्ध हालात में गेहूं के खेत में लगी आग, लाखों की फसल जलने से बची
सुल्तानपुर : दोपहर करीब 1 बजे थाना गोसाईगंज के द्वारिकागंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत धनऊ का पुरवा गांव में माइनर के किनारे कटे गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में खेतों में फैल गई।
गांव के स्वामी नाथ तिवारी और शौकीन के खेतों में आग लगते ही ग्रामीण तुरंत सक्रिय हो गए। माइनर में पानी होने की वजह से लोगों ने बाल्टियों से पानी डालना शुरू किया। साथ ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी सूचना दी गई। चौकी प्रभारी द्विवेश त्रिवेदी, सिपाही शिवम तिवारी, पीआरबी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
[केएनआईटी सुल्तानपुर में दिनांक 21 अप्रैल को अपराह्न 3:00 बजे “फुटबॉल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण” विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त फुटबॉलर श्री नोजोमु हगिहारा (Nono) जो की 3 मार्च को फुटबॉल ड्रिबलिंग करते हुए कलकत्ता से दिल्ली 2025 KM 3 महीने में पूरा करने के अदम्य साहस के साथ यात्रा शुरू की और सुल्तानपुर में 1200 KM पूरी की, 15 मई को नई दिल्ली स्थित जापानी दूतावास में एक नए गिनीज बुक रिकॉर्ड के साथ समाप्त होगा। हागीहरा जी ने छात्रों को खेलों में करियर, जुनून और सामाजिक बदलाव की भूमिका पर प्रेरणादायक विचार साझा किए इस अवसर पर सुल्तानपुर जनपद के मूल निवासी एक जापान के स्थाई नागरिक संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो. आर. के. उपाध्याय ने उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया। विभागाध्यक्ष यांत्रिक अभियांत्रिकी प्रो. एस. पी. कुटार ने पुष्पगुच्छ, और प्रो. एच. के. मिश्रा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। खेल संयोजक प्रो. वरुण कुमार ने उन्हें केएनआईटी की स्पोर्ट्स कैप और जर्सी उपहार स्वरूप दी।
कार्यक्रम में प्रो. कपिल सक्सेना, प्रो. अखिलेश कुमार सिंह, प्रो. एच. के. मिश्रा सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सत्र के पश्चात श्री हगिहारा ने केएनआईटी ग्राउंड में छात्रों के साथ फुटबॉल कौशल का प्रदर्शन किया और उपयोगी सुझाव भी दिए। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरक और उत्साहवर्धक रहा।
[: सुल्तानपुर न्यूज़:- परियोजना निदेशक (पी.डी) अशोक सिंह द्वारा

आज विकास खण्ड धनपतगंज में समस्त ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक की DC मनरेगा के साथ समीक्षा की गई। समीक्षा में आवास की पूर्णता, आवास पर 90 दिवस की मजदूरी, मनरेगा जॉब कार्ड, औसत, कार्यपूर्णता, समस्त ग्राम पंचायत में कार्य प्रारंभ करने आदि की पी.डी. द्वारा समीक्षा कर एक सप्ताह में अपेक्षित प्रगति प्राप्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
[ डीएम ने ठेकेदार के खिलाफ एक्शन लेने को दिए अधिशासी अभियंता को आदेश।
सुलतानपुर 21 अप्रैल/शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से विरसिंहपुर से हालापुर (अहदा-बिरसिंहपुर-हालापुर) मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सड़क मार्ग के चौड़ीकरण, कुल पुलियों का निर्माण कार्य, सोल्डर्स एवं साइड स्लोप, रोड सेफ्टी का कार्य, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लिंक करने हेतु मार्ग के निर्माण का कार्य आदि का निरीक्षण किया गया।
उक्त कार्य की स्वीकृत लम्बाई (कि0मी0 17.050) है। कार्य की स्वीकृत लागत रू0 1890.00 लाख है। वर्तमान चौड़ाई-3.00 मी0 है तथा प्रस्तावित/स्वीकृत चौड़ाई 5.50 मी0 है। उक्त रोड का निर्माण कार्य केन्द्रीय मार्ग निधि योजनान्तर्गत स्वीकृत है। कार्य प्रारम्भ की तिथि-14.09.2016 है। कार्य की अब तक की भौतिक प्रगति 82 प्रतिशत है। उक्त कार्य हेतु प्राप्त आवंटित धनराशि रू0-1677.57 लाख के सापेक्ष पूरा खर्च कर लिया गया है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित अवर अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 से उक्त निर्माण कार्य के समय से पूर्ण न होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि कॉन्ट्रैक्टर के द्वारा समय से निर्माण कार्य नहीं कराया गया, जिसके विरूद्ध शासन को पत्र प्रेषित किया गया है। उक्त मार्ग को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने हेतु भूमि अधिगृहीत न होने के कारण कार्य में देरी हुई, क्योंकि पिछले आंगणन प्रस्ताव में भूमि अधिग्रहण का एजेण्डा शामिल नहीं था।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 खण्ड-3 रवीन्द्र सिंह आर्य को उक्त भूमि अधिग्रहण हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कान्ट्रैक्टर के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि उक्त अवशेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाय।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग–संदिग्ध हालात में लगी आग,दो साल की मासूम की मौत,मां गंभीर रूप से झुलसी। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे लाला मजरे सोनवरसा गांव में बीती रात करीब 12 बजे हरीश वर्मा के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में उनकी लगभग दो साल की बेटी पूनम की जलकर मौत हो गई,जबकि पत्नी गीता (35) बुरी तरह झुलस गई हैं।आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। बल्दीराय कोतवाल नारद मुनि सिंह बोले, शार्ट सर्किट से लगी आग।
#Sultanpur News
#Sultanpur News Today
Sultanpur News Live,
Sultanpur Latest News Today,
Sultanpur News In Updated Hindi,
Kdnewssultanpur,
Kd news sultanpur,
- Advertisement -
Awadhitak,
Awadhi tak,
Sultanpur News,
Sultanpur Today’s Latest News,
Sultanpur News Live,
Sultanpur news update,
Sultanpur news today,
Sultanpur news today,
Sultanpur news hindi,
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh,
Sultanpur News Uttar Pradesh,
Sultanpur News Lucknow,
Sultanpur News Lucknow,
Sultanpur News Andhra Pradesh,
Sultanpur News Andhra Pradesh,
Sultanpur News Breaking,
Sultanpur News Breaking,
Sultanpur News Latest,
Sultanpur News Latest,
Sultanpur News
Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest
Comments are closed.