- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़:-शातिर तीन अपहरणकर्ता कार समेत हुए गिरफ्तार,पुलिस को चुनौती दे रहे शातिर चोर।संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, 16 ई-रिक्शों के विरूद्ध हुआ चालान, भीषण अग्निकांड,बारातियों से भरी बोलेरो नाले में गिरी।16 वर्षीय किशोरी ने लगाई फांसी ,करंट की चपेट में आई विवाहित, मौत ।भीषण अग्निकांड गन्ना व गेहूं जलकर खाक,छेड़खानी करते हुए पकड़ा गया बुजुर्ग

6

स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से महिला की मौत,हंगामा

सुलतानपुर। जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में महिला मरीज की जान चली गई। मामला शुक्रवार रात करीब 8 बजे के आसपास का है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार की एक महिला मरीज को परिजन इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां दो डॉक्टर, एक फर्मासिस्ट और महिला नर्स की ड्यूटी लगी थी। पेट में दर्द और दस्त से स्ट्रेचर पर तड़पती हुई महिला लगभग डेढ़ घंटे इलाज के आभाव में तड़पती रही। महिला नर्स सुबह या शाम किसी भी समय हो और कोई हो उन्हें ड्यूटी से अधिक मोबाइल चलाने से छुट्टी नहीं ऐसे में मरीज मरता हो तो मरे। मरीज ने दम तोड़ दिया तो परिजन चीखने चिल्लाने लगे, इस पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गलती मानने के बजाए लोगों से धौंस दिखाते हुए अभद्रता पर उतर आए।

- Advertisement -


*सुलतानपुर 19 अप्रैल/ शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में माह अप्रैल के तृतीय शनिवार को तहसील लम्भुआ सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारत भूषण व उपजिलाधिकारी लंभुआ मंजुल मयंक द्वारा जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए


*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विश्व हिंदू परिषद समेत सहयोगी संगठनों की तरफ से प्रशासन को दिया गया ज्ञापन। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की उठाई गई मांग। पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले करने, एनआईए द्वारा जांच कराने, बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई करने के पक्ष में उठी आवाज़। पदाधिकारी नागेंद्र सिंह बोले, पक्षपात पूर्ण ढंग से कार्य कर रही पश्चिम बंगाल की प्रदेश सरकार। बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में रहीं शामिल।


सुल्तानपुर ब्रेकिंग

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन के जरिए मुस्लिम सिख समेत अन्य समाज के लोगों को भी शादी अनुदान दिलाए जाने का उठाया मुद्दा। कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को सुनाई मांगों से संबंधित समस्याएं और बिंदु। डीएम के जरिए महामहिम राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन।


शातिर तीन अपहरणकर्ता कार समेत हुए गिरफ्तार, पहुंचे जेल

सुल्तानपुर : दिनांक 30/03/2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0 72/2025 धारा 352/351(3)/140(2)/308(5) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित अपहृत अमन उर्फ शिवांश पुत्र श्रीराम यादव निवासी ग्राम चन्दीपुर H/O कुन्दाभैरोपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 15 वर्ष को अपहरण करने मे प्रकाश मे आये वाछिंत अभियुक्तगण 1. विपिन यादव उर्फ पाण्डेय पुत्र राम कृष्ण उर्फ राम किशुन निवासी ग्राम कमिया बहाउद्दीनपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर, 2. अंकुर यादव पुत्र शंकर यादव निवासी जलालपुर रोहियावा थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर, 3. आशीष यादव उर्फ राम आशीष यादव उर्फ कल्लू पुत्र अमर बहादुर निवासी गिधौना थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को आज दिनांक 19/04/2025 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । अभियुक्तगण द्वारा शीघ्र अतिशीघ्र धन उपार्जित करने हेतु अपहरण जैसे जघन्य अपराध किये ।

नाम पता प्रकाश मे आये अभियुक्त :-
1.विपिन यादव उर्फ पाण्डेय पुत्र राम कृष्ण उर्फ राम किशुन निवासी ग्राम कमिया बहाउद्दीनपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
2.अंकुर यादव पुत्र शंकर यादव निवासी जलालपुर रोहियावा थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
3.आशीष यादव उर्फ राम आशीष यादव उर्फ कल्लू पुत्र अमर बहादुर निवासी गिधौना थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

बरामदगी –
1.घटना मे प्रयुक्त 01 स्विफ्ट डिजायर कार नं0 – DL9 CW 6876
2.अपहृत बालक का 01 अदद मोबाइल आई.फोन 13 प्रो मैक्स

  1. बार कोड तैयार करने मे प्रयोग किया गया 01 अदद मोबाइल सैमसंग A05

अपराधिक इतिहास अभियुक्त – आशीष यादव उर्फ राम आशीष यादव उर्फ कल्लू पुत्र अमर बहादुर निवासी गिधौना थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
1.मु0अ0सं0 10/2023 धारा 420 भा0द0वि0 थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग

संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 16 वर्षीय किशोरी ने लगाई फांसी, मौत। सपना पुत्री प्रहलाद निवासी बेलौली थाना कूरेभार के रूप में मृतक किशोरी की पहचान। पुलिस बता रही मृतक किशोरी को मानसिक विक्षिप्त। पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने किया मृतक किशोरी का अंतिम संस्कार। थाना अध्यक्ष कूरेभार रवींद्र कुमार सिंह बोले, जानकारी मिलने तक मृतक किशोरी का हो चुका था अंतिम संस्कार। ग्रामीणों द्वारा मानसिक विकसित बताई जा रही मृतक किशोरी।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग

बैटरी का तार पकड़ने से डीसी करंट की चपेट में आई विवाहित, मौत । छोटी बहन की शादी में मायके आई थी विवाहित युवती। बल्दीराय थाना क्षेत्र के भवानी शिवपुर गांव से जुड़ा मामला। मृतक बड़ी बहन की पहचान मनसा देवी निवासी ससुराल जामों के रूप में। बल्दीराय कोतवाल नारद मुनि सिंह बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए।


[ सुल्तानपुर न्यूज़ :- शनिवार को परियोजना निदेशक अशोक कुमार सिंह द्वारा तीन विकास खंडों_ लंभुआ, भदैया व पी पी कमैचा के खंड विकास अधिकारियों, सचिवों , आवास ऑपरेटरों व आवास लिपिकों के साथ अपूर्ण आवासों की गहन समीक्षा की गई l भूमि विवाद/भूमिहीन वाले प्रकरणों की राजस्व से समन्वय कर हल निकलने का विशेष निर्देश दिया गया।


[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग

सुल्तानपुर पुलिस को चुनौती दे रहे शातिर चोर। कंपोजिट विद्यालय में पठन-पाठन सामग्री समेत बच्चों के उपयोगी समान और गेहूं चावल पर किया हाथ साफ। मोतिगरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत खडसरा गांव के निकट का मामला। शिक्षक की सूचना पर पहुंची मोतिगरपुर पुलिस, शुरू की गई जांच पड़ताल। कंप्यूटर, टैबलेट, पंखे और मध्यान भोजन योजना का कई बोरी राशन हुआ गायब। मोतिगरपुर थाना अध्यक्ष विजय सिंह बोले, स्मैक पीने वाले आवारा किस्म के युवकों का काम। जल्द की जाएगी सख्त विधिक कार्रवाई।


[ सुलतानपुर। बहुचर्चित पिता-पुत्र हत्याकांड के आरोपी अजय यादव को आश्रय देने समेत अन्य आरोपो में जेल भेजी गई सुनीता यादव को सीजेएम कोर्ट से मिली जमानत। बचाव पक्ष के अधिवक्ता के तर्कों से संतुष्ट होकर सीजेएम नवनीत सिंह की अदालत ने स्वीकार की जमानत। थाना प्रभारी कूरेभार रवींद्र सिंह ने बीते 14 अप्रैल की घटना बताते हुए अपने ही थाने में शहरी गांव निवासी अजय यादव की पत्नी सुनीता यादव व अयोध्या जिले के निवासी उनके रिश्तेदार अमर बहादुर यादव व अरबिंद यादव पर दर्ज कराया था मुकदमा और की थी जेल भेजने की कार्रवाई

बीते 13 अप्रैल को कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित शहरी गांव में दिनदहाड़े गोली मारकर पिता काशीराम यादव व उनके पुत्र सत्यप्रकाश यादव की हुई थी हत्या,अन्य पर भी हमले का है आरोप। मृतक सत्यप्रकाश की बेटी सृष्टि ने उस समय तक प्राप्त जानकारी के आधार पर अपने चाचा अजय यादव को किया था नामजद। संपत्ति विवाद व पारिवारिक कलह बताई गई हत्या की वजह। फिलहाल इस वारदात को अंजाम देने के पीछे कुछ गंवई राजनैतिक रंजिश व अन्य विवादों को लेकर भी बड़ी साजिश रचे जाने की चर्चाएं है तेज


[ संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, फंदे से लटकी मिली लाश

सुल्तानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के सरायअचल ग्राम पंचायत के भुसका गांव में रविवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। युवक की मौत से कोहराम मच गया। हालांकि, इस बाबत कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्रा ने बताया कि चल रही पूरे मामले की जांच पड़ताल।


[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग

कोतवाली नगर के शास्त्रीनगर चौकी क्षेत्र में नाबालिक बच्चियों के साथ छेड़खानी करते हुए पकड़ा गया बुजुर्ग। स्थानीय लोगों ने की जमकर पिटाई, मौके पर पहुंची पुलिस। परिजनों ने वृद्ध को किया पुलिस के हवाले, जांच पड़ताल। नगर कोतवाल धीरज कुमार बोले, आरोपी को‌ लाकर की जा रही पूछताछ। जांच पड़ताल के आधार पर की आएगी अग्रिम कार्रवाई।


[ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण दुर्घटना, एक की मौत, दो घायल

सुल्तानपुर : दोस्तपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार तड़के दो अलग-अलग हादसों में दो व्यक्ति की जान चली गई और तीन अन्य घायल हो गए। बाइक सवार डिवाइडर से टकराया, जबकि कार का स्टीयरिंग टूटने से पलटी। पुलिस की जांच जारी है। कोतवाल अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने हादसे की पुष्टि की।


[ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग

अभियान चलाकर लगभग 16 ई-रिक्शों के विरूद्ध की गयी चालान/निरूद्ध की कार्यवाही।

         सुलतानपुर परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 01.04.2025 से 30.04.2025 तक अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान (दिनांक 19.04.2025) को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार,  यात्री/मालकर अधिकारी श्रीमती शबाना परवीन के साथ संयुक्त रूप से मिलकर  जनपद सुलतानपुर के विभिन्न चौराहों पर ई-रिक्शा के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 16 ई-रिक्शा के विरूद्ध बिना लाइसेन्स/अपंजीकृत ई-रिक्शा संचालन करते हुए पाये गये, जिस पर चालान/निरूद्ध की कार्यवाही की गयी एवं सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा गया कि नाबालिग चालकों से वाहन का संचालन न करवाये, बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के किभी भी वाहन का संचालन न किया जाय। अपने वाहन से संबंधित कर समय से जमा कर दे और वाहन से संबंधित सभी प्रपत्र पूर्ण कराने की उपरांत वाहन का संचालन करे

[सुल्तानपुर ब्रेकिंग

खेत में गई महिला आई सर्पदंश की चपेट में। सांप काटने से महिला की हुई मौत। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गांव हडई का मामला। जोतई पत्नी सिमरन कोतवाल अनिरुद्ध प्रताप सिंह बोले, की जा रही आवश्यक विधिक कार्रवाई।


[ भीषण अग्निकांड गन्ना व गेहूं जलकर खाक

सुल्तानपुर : गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महिलोआशापुर गांव में रविवार को दिन खेत के बीच से गए विद्युत लाइन की शार्ट सर्किट से लगी आग में गांव के सतीश कुमार मिश्रा के दो बीघा गेहूं व डेढ बीघा गन्ना जल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू।

- Advertisement -


[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग

अनियंत्रित कार ने घर‌ से बाजार में तेल लेने जा रहे अधेड़ को कुचला। गंभीर स्थिति में अधेड़ रामनाथ मौर्य को सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय में कराया गया भर्ती। कुड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे की घटना। कुड़वार कोतवाल अमित कुमार मिश्रा बोले, वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की चल रही तलाश।


[भीषण अग्निकांड गन्ना व गेहूं जलकर खाक

सुल्तानपुर : गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महिलोआशापुर गांव में रविवार को दिन खेत के बीच से गए विद्युत लाइन की शार्ट सर्किट से लगी आग में गांव के सतीश कुमार मिश्रा के दो बीघा गेहूं व डेढ बीघा गन्ना जल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू।


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग अनियंत्रित कार ने घर‌ से बाजार में तेल लेने जा रहे अधेड़ को कुचला। गंभीर स्थिति में अधेड़ रामनाथ मौर्य को सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय में कराया गया भर्ती। कुड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे की घटना। कुड़वार कोतवाल अमित कुमार मिश्रा बोले, वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की चल रही तलाश।

[ ब्रेकिंग न्यूज़ सुल्तानपुर- बारातियों से भरी बोलेरो नाले में गिरी,6 घायल, 3 की हालत गंभीर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के हलियापुर-कुड़वार मार्ग पर बड़ा हादसा। अरवल गांव से निकली बारात सैनी नाले के पास बैटरी रिक्शा को बचाने में बोलेरो असंतुलित होकर नाले में गिरी। हादसे में 4 बाराती व 2 बाइक सवार घायल। घायलों को एम्बुलेंस से बल्दीराय सीएचसी पहुंचाया गया। डॉ.अशोक मिश्रा ने बताया ,3 की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर। सूचना पर पारा बाजार चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।


[ ब्रेकिंग न्यूज़ सुल्तानपुर- समझौते के बाद भी दर्ज हुआ मुकदमा।भाजपा नेता मोंटी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।सुल्तानपुर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुए मौखिक विवाद के बाद भाजपा नेता व प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी और उनके विपक्षी के बीच घंटाघर चौकी में पुलिस की मौजूदगी में हुआ था समझौता।लेकिन चौकाने वाली बात,नगर कोतवाली में फिर दर्ज हुआ मुकदमा।गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में हुआ केस दर्ज।नगर कोतवाल बोले,घंटाघर चौकी में हुए समझौते की कोई जानकारी नहीं।मोंटी मिश्रा बोले,यह अन्याय है,मैंने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह से लगाई न्याय की गुहार।

#Sultanpur News, #Sultanpur News Today,

Sultanpur News Live,

Sultanpur Latest News Today,

Sultanpur News In Updated Hindi,

Kdnewssultanpur,

Kd news sultanpur,

Awadhitak,

Awadhi tak,

Sultanpur News,

Sultanpur Today’s Latest News,

Sultanpur News Live,

Sultanpur news update,

Sultanpur news today,

Sultanpur news today,

Sultanpur news hindi,

Sultanpur news hindi

Sultanpur news uttar pradesh,

Sultanpur News Uttar Pradesh,

Sultanpur News Lucknow,

Sultanpur News Lucknow,

Sultanpur News Andhra Pradesh,

Sultanpur News Andhra Pradesh,

Sultanpur News Breaking,

Sultanpur News Breaking,

Sultanpur News Latest,

Sultanpur News Latest,

Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest

Comments are closed.