- Advertisement -
Sultanpur news :- खबरों में -जेल का हुआ निरीक्षण,इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर 7 मई को तय होंगे आरोप ,शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में मील का पत्थर होगी साबित- उपेंद्र गुप्ता। अनियंत्रित हुई बाइक ने ठेले चालक को मारी टक्कर।शादी के घर में सेंध लगाकर चोरी।खण्ड प्रेरक का सड़क हादसे में हुई मौत , लापरवाही बर्दाश्त नही – डॉ सलिल श्रीवास्तव। देखे पूरी रिपोर्ट।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग–अनियंत्रित हुई बाइक ने ठेले चालक को मारी टक्कर। ठेला चालक गंभीर रूप से हुआ लहुलुहान। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर कला गांव के निकट बीती रात हुई घटना। ठेला चालक को को भेजा गया लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय। पुलिस ने हादसा करने वाली बाइक को लिया कब्जे में, चालक हुआ फरार । थाना अध्यक्ष मोतिगरपुर विजय सिंह बोले, प्रार्थना पत्र मिलने पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–शादी के घर में सेंध लगाकर चोरी। बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गढियाना गांव से जुड़ा मामला। दो बेटियों की शादी के लिए घर में रखा सोना चांदी और 97 हजार हुआ गायब। इश्तियाक अहमद के प्रार्थना पत्र पर अभियोग हुआ पंजीकृत। बल्दीराय कोतवाल नारद मुनि मुनि सिंह ने की मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि।
- Advertisement -
[अटेवा और प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में 1मई को जिलामुख्यालय पर कैंडल मार्च
सुल्तानपुर
1 मई 2025 को जब पूरा देश पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के दर्द से गुजर रहा होगा, तब सुल्तानपुर में एक भावनात्मक दृश्य साकार होने जा रहा है। शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी एकजुट होकर न केवल संवेदना प्रकट करेंगे, बल्कि यह संदेश भी देंगे कि देश के नागरिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।अटेवा सुल्तानपुर और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वाधान में जनपद मुख्यालय पर शाम 6 बजे तिकोनिया पार्क से एक कैंडल मार्च निकाला जाएगा। यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, करुणा और कर्तव्यबोध का प्रतीक होगा।जिला अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने कहा कि यह पहल एक ऐसी घड़ी में की जा रही है जब देश को संवेदनशीलता और एकजुटता की सबसे अधिक ज़रूरत है। शिक्षक समुदाय, जो समाज का मार्गदर्शक होता है, इस पहल के माध्यम से यह भी दर्शाएगा कि वह हर मोर्चे पर देश के साथ खड़ा है चाहे वह शिक्षा हो या आपदा की घड़ी।इस आयोजन के माध्यम से न केवल मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, बल्कि यह भी संदेश दिया जाएगा कि जब तक एक भी भारतीय जीवित है, तब तक आतंक के खिलाफ यह संघर्ष चलता रहेगा। सभी शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी इसमें सहभागी बनकर अपनी उपस्थिति से श्रद्धा, संकल्प और राष्ट्रप्रेम का परिचय दें।
[हमला, गिरफ्तारी और फिर मुलजिमों की सौदेबाजी
कुड़वार थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण का सच
सुल्तानपुर : कुड़वार थाना क्षेत्र के बहमरपुर ग्राम पंचायत में दलित और अल्पसंख्यकों के बीच हुए संघर्ष में पुलिस की जांच अजीबोगरीब स्थिति में पहुंच गई है । बीती रात हुए हमले के बाद पुलिस दलित के पक्ष में खड़ी दिखाई दी। देर रात जानलेवा हमला एससी एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में कुड़वार थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ। जो पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर की गिरफ्तार कर लिया। लेकिन दिनभर एससी एसटी एक्ट में मुलजिमों को छोड़ने और सेटिंग फिटिंग का खेल चलता रहा। आखिरकार गंभीर किस्म के मुकदमे में सेटिंग गेटिंग कामयाब हुई और शांति भंग की धाराओं में चालान कर पुलिस ने आरोपी को एसडीएम सदर न्यायालय भेज दिया । जहां से जमानत पर जानलेवा हमला करने वाले और एससी एसटी एक्ट के आरोपियों को रिहा कर दिया गया। मामले में एसटी एसटी एक्ट से जुड़े अधिकारियों का बड़ा खेल बताया जा रहा है।

[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–पंचायती राज विभाग में खण्ड प्रेरक के पद पर कार्यरत राज कुमार की सड़क हादसे में हुई मौत। सुबह रवनिया पश्चिम थाना कुडवार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उनकी पत्नी और बेटा भी गंभीर रूप से हुए घायल।
घायल अवस्था में मेडिकल कालेज सुल्तानपुर में कराया गया भर्ती। बेटे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और घायलों का चल रहा इलाज। कुड़वार थाना अध्यक्ष अमित मिश्रा बोले, की जा रही आवश्यक विधिक कार्रवाई।
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–अवैध मिट्टी खनन करना पड़ा खननमाफियों को महंगा। पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त मौके पर पहुंची। मौके से जेसीबी समेत दो मिट्टी लदी दो ट्रैक्टर और ट्रॉली पकड़ी गई, ड्राइवर फरार। कूरेभार थानाक्षेत्र के स्थानीय कस्बे की मामला। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह बोले, ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी वाहनों के खिलाफ की गई सीज की कार्रवाई।
[डिजिटल शिक्षा की ओर कदम: प्राथमिक विद्यालयों को वितरित किए गए डिजिटल टीवी
सुल्तानपुर। सीखी सिखाओ फाउंडेशन द्वारा नव भारत उदय कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजिटल टीवी वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने की।कार्यक्रम के दौरान विकास खंड बल्दीराय के प्राथमिक विद्यालय वलीपुर प्रथम, कंपोजिट विद्यालय हेमनापुर, प्राथमिक विद्यालय वलीपुर द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर, प्राथमिक विद्यालय पूरे जोधी एवं प्राथमिक विद्यालय चक मूसी को डिजिटल टीवी प्रदान किए गए।वहीं,विकास खंड अखंडनगर के प्राथमिक विद्यालय नरवारी, गिधौना, अलीपुर और सरांवा को भी डिजिटल टीवी वितरित किए गए।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता,ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह सहित कई शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ना है।डिजिटल टीवी की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में मील का पत्थर साबित होगी।
[जिला जज के साथ डीएम,एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

सुल्तानपुर।मंगलवार को जिला जज लक्ष्मी कान्त शुक्ल, पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह, जिलाधिकारी कुमार हर्ष एवं पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारीगण द्वारा जिला कारागार की महिला/पुरुष बंदियों के अस्पताल व बैरकों को सघनता से चेक किया गया, मेस भोजन की गुणवत्ता व जेल परिसर की साफ सफाई का जायजा लेकर बीमार कैदियों को बेहतर उपचार आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित निर्देशित किया गया । तदोपरांत बंदियों को इक्कठा कर बारी बारी से वार्ता कर उनकी समस्याएं पूछी गई व समस्या के संबध में संबंधित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया, मिलाई करने आए लोगो को कोई समस्या ना हो तथा कैदियों की सुरक्षा में चाक चौकस रहने हेतु जेल अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
[लापरवाही बर्दाश्त नही – डॉ सलिल श्रीवास्तव
प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव ने मेडिकल कालेज के विभागों का किया निरीक्षण , संबंधित विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश
सुल्तानपुर। जनपद के एकमात्र चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव ने आज सुबह मेडिकल कॉलेज परिसर का निरीक्षण किए,
महिला अस्पताल के पंजीकरण काउंटर , ओपीडी ,प्रतीक्षालय , औषधि वितरण कक्ष , पैथोलॉजी सैम्पल कलेक्शन काउंटर , टीकाकरण केंद्र, ए एन सी ,पी एन सी , एच आर पी क्लीनिक , एन आई सी यू , ओ टी , लेबर रूम में पहुच कर सम्बंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए, वही वार्डो में भर्ती
मरीजों का से मिलकर उनके उपचार के बारे में जानकारी की । प्राचार्य के अचानक इस निरीक्षण से कर्मचारियों और डॉक्टरों में हलचल मच दिखाई पड़ी, वही
प्राचार्य द्वारा कर्मचारियों को वर्दी दुरुस्त रहने व समय से नियत स्थान पर रहने की हिदायत दी ।
साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था को लेकर प्राचार्य द्वारा सफाई प्रभारी को सख्त आदेश दिए गए, वार्डो व परिसर कीसाफ सफाई रहने की निर्देश दिए गए
महिला अस्पताल के बाद प्राचार्य ने ब्लड बैंक संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्राचार्य ने कहा कि , जरूरत मन्दो को रक्त की मदद के लिए तत्पर रहें अस्पताल के सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए प्राचार्य ने नई बिल्डिंग में स्थानांतरित हुए विभागों के वार्ड में अनाधिकृत प्रवेश पर भी सख्ती संबंधित को निर्देश देते हुए सख्ती रखने का आदेश दिए ।
[ इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर 7 मई को तय होंगे आरोपः महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म का मामला, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस
इंस्पेक्टर नीशू तोमर के मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेज दिया है।
सुलतानपुर में एक महिला कांस्टेबल द्वारा दर्ज कराए गए दुष्कर्म के मामले में जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ला ने इंस्पेक्टर नीशू तोमर के मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेज दिया है। एडीजे जलाल मोहम्मद अकबर की अदालत में 7 मई को आरोप तय किए जाएंगे।
पीड़िता के वकील संतोष पांडे के अनुसार, महिला कांस्टेबल ने 14 जुलाई को कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया कि हलियापुर थाने में तैनाती के दौरान तत्कालीन थानाध्यक्ष ने उनके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही पैसे हड़पे और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया।
महिला ने अपने कलमबंद बयान में बताया कि स्थानांतरण के बाद भी आरोपी उनके साथ दुष्कर्म और मारपीट करता रहा। दो पत्रकारों को भी अश्लील वीडियो दिया गया। जांच के दौरान महिला थानाध्यक्ष ने आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन वह फरार हो गया।
विवेचक ने पहले सभी आरोपों को झूठा मानते हुए केवल गाली-गलौज और धमकी का आरोप पत्र भेजा। महिला कांस्टेबल के प्रोटेस्ट पर 8 अप्रैल को आदेश हुआ कि इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म और धन हड़पने के आरोप भी हैं। इस आदेश के खिलाफ रिवीजन याचिका खारिज हो गई।
इंस्पेक्टर तोमर के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी किया गया। उच्च न्यायालय से उन्हें जमानत मिल गई है। दुष्कर्म का मामला होने के कारण केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग –सरे शाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, भांजे की मौत। सड़क हादसे में मामा हुए लहूलुहान। अखंड नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर प्रतापपुर गांव के निकट हुआ हादसा। मृतक भांजे की पहचान हरिश्चंद्र राजभर उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी निजामपुर जिला आजमगढ़ के रूप में। अखंड नगर थाना अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने डेड बॉडी भेजा पोस्टमार्टम के लिए। बोले, पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अग्रिम कार्रवाई।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ंजे पर मिला 55 वर्षीय अधेड़ का शव। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के भभोट अहिरौली गांव से जुड़ा मामला। पुलिस ने डेड बॉडी को भेजा परीक्षण के लिए। मृतक की पहचान अमरजीत चौहान उम्र 55 वर्ष के रूप में। पुलिस से परिजनों ने जताई हत्या की आशंका। कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह बोले, प्रार्थना पत्र मिलने पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा। शराब के नशे का आदी था मृतक अधेड़।
Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest
Sultanpur News, #Sultanpur News Today,
- Advertisement -
Sultanpur News Live,
Sultanpur Latest News Today,
Sultanpur News In Updated Hindi,
Kdnewssultanpur,
Kd news sultanpur,
Awadhitak,
Awadhi tak,
Sultanpur News,
Sultanpur Today’s Latest News,
Sultanpur News Live,
Sultanpur news update,
Sultanpur news today,
Sultanpur news today,
Sultanpur news hindi,
Sultanpur news hindi
Comments are closed.