- Advertisement -
Wakf Low: कोर्ट में अब हो जाएगा पास,वक्फ बिल संसोधन का सॉलिसिटर जनरल ने निकाल लिया सॉलिड सॉल्यूशन?
Wakf Low नए वक्फ बिल संसोधन का सॉलिसिटर जनरल ने निकाल लिया सॉलिड सॉल्यूशन?,कोर्ट में अब हो जाएगा पास
- Advertisement -
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया और जवाब दाखिल करने के लिए सात दिन का समय दिया। अगली सुनवाई 5 मई को होगी। कोर्ट ने फिलहाल वक्फ संशोधन कानून पर कोई रोक नहीं लगाई है, क्योंकि केंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया है कि इस बीच कोई नियुक्तियां नहीं की जाएंगी और पंजीकृत वक्फ में बदलाव नहीं होगा।
कोर्ट के आदेश की मुख्य बातें:
- केंद्र सरकार का भरोसा: वक्फ काउंसिल और वक्फ बोर्डों में फिलहाल गैर मुस्लिमों की नियुक्ति नहीं की जाएगी।
- पंजीकृत वक्फ: अधिसूचित या पंजीकृत वक्फ को गैर अधिसूचित नहीं किया जाएगा और उसका चरित्र नहीं बदलेगा।
- जवाब दाखिल करने की समय सीमा: केंद्र सरकार को सात दिन में जवाब दाखिल करना होगा, जबकि याचिकाकर्ताओं को प्रतिउत्तर दाखिल करने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है।
- अगली सुनवाई: 5 मई को होगी, जिसमें कोर्ट केवल पांच मुख्य याचिकाओं पर सुनवाई करेगा और बाकी याचिकाएं अर्जियां मानी जाएंगी या निपटाई समझी जाएंगी।
सॉलिसिटर जनरल की दलीलें:
- कानून का इतिहास और पृष्ठभूमि: कोर्ट को कानून का पूरा इतिहास और पृष्ठभूमि देखनी चाहिए, जिसमें 1923, 1954, 1995 और 2013 के वक्फ कानून शामिल हैं।
- दस्तावेजों का महत्व: केंद्र सरकार को जरूरी दस्तावेज और सामग्री पेश करने के लिए समय दिया जाना चाहिए।
- नियुक्तियों पर रोक: कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल के बयान को दर्ज करते हुए कहा कि इस बीच कोई नियुक्तियां नहीं की जाएंगी।
देखें सुल्तानपुर जनपद की अपडेट खबरें सिर्फ अवधी तक पर।
[ स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से महिला की मौत,हंगामा
सुलतानपुर। जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में महिला मरीज की जान चली गई। मामला शुक्रवार रात करीब 8 बजे के आसपास का है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार की एक महिला मरीज को परिजन इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां दो डॉक्टर, एक फर्मासिस्ट और महिला नर्स की ड्यूटी लगी थी। पेट में दर्द और दस्त से स्ट्रेचर पर तड़पती हुई महिला लगभग डेढ़ घंटे इलाज के आभाव में तड़पती रही। महिला नर्स सुबह या शाम किसी भी समय हो और कोई हो उन्हें ड्यूटी से अधिक मोबाइल चलाने से छुट्टी नहीं ऐसे में मरीज मरता हो तो मरे। मरीज ने दम तोड़ दिया तो परिजन चीखने चिल्लाने लगे, इस पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गलती मानने के बजाए लोगों से धौंस दिखाते हुए अभद्रता पर उतर आए।
[: *सुलतानपुर 19 अप्रैल/ शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में माह अप्रैल के तृतीय शनिवार को तहसील लम्भुआ सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारत भूषण व उपजिलाधिकारी लंभुआ मंजुल मयंक द्वारा जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए।

[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन के जरिए मुस्लिम सिख समेत अन्य समाज के लोगों को भी शादी अनुदान दिलाए जाने का उठाया मुद्दा। कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को सुनाई मांगों से संबंधित समस्याएं और बिंदु। डीएम के जरिए महामहिम राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग–जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विश्व हिंदू परिषद समेत सहयोगी संगठनों की तरफ से प्रशासन को दिया गया ज्ञापन। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की उठाई गई मांग। पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले करने, एनआईए द्वारा जांच कराने, बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई करने के पक्ष में उठी आवाज़। पदाधिकारी नागेंद्र सिंह बोले, पक्षपात पूर्ण ढंग से कार्य कर रही पश्चिम बंगाल की प्रदेश सरकार। बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में रहीं शामिल।
[शातिर तीन अपहरणकर्ता कार समेत हुए गिरफ्तार, पहुंचे जेल
सुल्तानपुर : दिनांक 30/03/2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0 72/2025 धारा 352/351(3)/140(2)/308(5) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित अपहृत अमन उर्फ शिवांश पुत्र श्रीराम यादव निवासी ग्राम चन्दीपुर H/O कुन्दाभैरोपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 15 वर्ष को अपहरण करने मे प्रकाश मे आये वाछिंत अभियुक्तगण 1. विपिन यादव उर्फ पाण्डेय पुत्र राम कृष्ण उर्फ राम किशुन निवासी ग्राम कमिया बहाउद्दीनपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर, 2. अंकुर यादव पुत्र शंकर यादव निवासी जलालपुर रोहियावा थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर, 3. आशीष यादव उर्फ राम आशीष यादव उर्फ कल्लू पुत्र अमर बहादुर निवासी गिधौना थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को आज दिनांक 19/04/2025 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । अभियुक्तगण द्वारा शीघ्र अतिशीघ्र धन उपार्जित करने हेतु अपहरण जैसे जघन्य अपराध किये ।
नाम पता प्रकाश मे आये अभियुक्त :-
1.विपिन यादव उर्फ पाण्डेय पुत्र राम कृष्ण उर्फ राम किशुन निवासी ग्राम कमिया बहाउद्दीनपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
2.अंकुर यादव पुत्र शंकर यादव निवासी जलालपुर रोहियावा थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
3.आशीष यादव उर्फ राम आशीष यादव उर्फ कल्लू पुत्र अमर बहादुर निवासी गिधौना थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
बरामदगी –
1.घटना मे प्रयुक्त 01 स्विफ्ट डिजायर कार नं0 – DL9 CW 6876
2.अपहृत बालक का 01 अदद मोबाइल आई.फोन 13 प्रो मैक्स
- बार कोड तैयार करने मे प्रयोग किया गया 01 अदद मोबाइल सैमसंग A05
अपराधिक इतिहास अभियुक्त – आशीष यादव उर्फ राम आशीष यादव उर्फ कल्लू पुत्र अमर बहादुर निवासी गिधौना थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
1.मु0अ0सं0 10/2023 धारा 420 भा0द0वि0 थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर।
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंगसंदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 16 वर्षीय किशोरी ने लगाई फांसी, मौत। सपना पुत्री प्रहलाद निवासी बेलौली थाना कूरेभार के रूप में मृतक किशोरी की पहचान। पुलिस बता रही मृतक किशोरी को मानसिक विक्षिप्त। पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने किया मृतक किशोरी का अंतिम संस्कार। थाना अध्यक्ष कूरेभार रवींद्र कुमार सिंह बोले, जानकारी मिलने तक मृतक किशोरी का हो चुका था अंतिम संस्कार। ग्रामीणों द्वारा मानसिक विकसित बताई जा रही मृतक किशोरी।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–बैटरी का तार पकड़ने से डीसी करंट की चपेट में आई विवाहित, मौत । छोटी बहन की शादी में मायके आई थी विवाहित युवती। बल्दीराय थाना क्षेत्र के भवानी शिवपुर गांव से जुड़ा मामला। मृतक बड़ी बहन की पहचान मनसा देवी निवासी ससुराल जामों के रूप में। बल्दीराय कोतवाल नारद मुनि सिंह बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए।
सुल्तानपुर न्यूज़ :- शनिवार को परियोजना निदेशक अशोक कुमार सिंह द्वारा तीन विकास खंडों_ लंभुआ, भदैया व पी पी कमैचा के खंड विकास अधिकारियों, सचिवों , आवास ऑपरेटरों व आवास लिपिकों के साथ अपूर्ण आवासों की गहन समीक्षा की गई l भूमि विवाद/भूमिहीन वाले प्रकरणों की राजस्व से समन्वय कर हल निकलने का विशेष निर्देश दिया गया।

[सुल्तानपुर ब्रेकिंग—सुल्तानपुर पुलिस को चुनौती दे रहे शातिर चोर। कंपोजिट विद्यालय में पठन-पाठन सामग्री समेत बच्चों के उपयोगी समान और गेहूं चावल पर किया हाथ साफ। मोतिगरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत खडसरा गांव के निकट का मामला। शिक्षक की सूचना पर पहुंची मोतिगरपुर पुलिस, शुरू की गई जांच पड़ताल। कंप्यूटर, टैबलेट, पंखे और मध्यान भोजन योजना का कई बोरी राशन हुआ गायब। मोतिगरपुर थाना अध्यक्ष विजय सिंह बोले, स्मैक पीने वाले आवारा किस्म के युवकों का काम। जल्द की जाएगी सख्त विधिक कार्रवाई।
सुल्तानपुर न्यूज़ :-सुल्तानपुर में चल रहा 2 तरह का कानून : वरुण मिश्र। नेशनल हेराल्ड मामले पर भाजपा का प्रदर्शन,अधिवक्ता पर हुए हमले के मामले में 20 गैंग सदस्यों के साथ कई पुलिस कर्मी को अभियोगी ने अर्जी में किया है शामिल।भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला का वर्णन।
- Advertisement -
जनपद की तमाम अपडेट खबरों के लिए विजिट करें सिर्फ अवधी तक पर
Sultanpur News, Sultanpur News Today,
Sultanpur News Live,
Sultanpur Latest News Today,
Sultanpur News In Updated Hindi,
Kdnewssultanpur,
Kd news sultanpur,
Awadhitak,
Awadhi tak,
Sultanpur News,
Sultanpur Today’s Latest News,
Sultanpur News Live,
Sultanpur news update,
Sultanpur news today,
Sultanpur news today,
Sultanpur news hindi,
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh,
Sultanpur News Uttar Pradesh,
Sultanpur News Lucknow,
Sultanpur News Lucknow,
Sultanpur News Andhra Pradesh,
Sultanpur News Andhra Pradesh,
Sultanpur News Breaking,
Sultanpur News Breaking,
Sultanpur News Latest,
Sultanpur News Latest,
Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest
Comments are closed.