- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़ :- ओदरा में पर्यटन सुविधा केंद्र बनाने की पहल,चार शिक्षिकाएं हुई हादसे का शिकार,नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस का प्रदर्शन,जमखुरी में कमिश्नर द्वारा ‘ग्राम चौपाल‘ का हुआ आयोजन।“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत लड़की सकुशल बरामद।

7

आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा वि0ख0 लम्भुआ में निर्माणाधीन अग्निशमन केन्द्र का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत जमखुरी, वि0ख0 लम्भुआ में ‘ग्राम चौपाल‘ का हुआ आयोजन।

- Advertisement -

          सुलतानपुर 16 अप्रैल/ मंडलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या श्री गौरव दयाल का जनपद भ्रमण के दौरान पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस में अपर आयुक्त प्रशासन/संयुक्त विकास आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या श्री अजय कांत सैनी,की उपस्थिति में जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मा0 आयुक्त महोदय द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर लिया गया।
तत्पश्चात् मा0 आयुक्त महोदय द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत मुरलीनगर, वि0ख0 लम्भुआ में निर्माणाधीन अग्निशमन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मा0 आयुक्त महोदय द्वारा अग्निशमन केन्द्र के मेन बिल्डिंग, टाइप-ए के दो आवास, टाइप-बी के कुल-24 आवास व बाउंड्री  वॉल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
          उक्त अग्निशमन केन्द्र की स्वीकृत लागत 827.27 लाख रू0 है, जिसके सापेक्ष 315.50 लाख व्यय किया गया है। धनराशि प्राप्त होने के बाद रुका हुआ कार्य 05 अप्रैल, 2025 से प्रारम्भ कर दिया गया है और कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य 04 अप्रैल, 2026 है। कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि 38 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा अवशेष निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अवशेष बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्रशासनिक भवन (G+1) के भूतल एवं प्रथम तल की छत का कार्य पूर्ण एवं आंतरिक व वाह्य प्लास्टर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है। आवासीय भवन के भूतल के छत का कार्य पूर्ण एवं प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है।
   मा0 आयुक्त महोदय द्वारा कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल निर्माण इकाई-14 के परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया कि अग्निशमन केन्द्र में लाइटिंग एवं भवनों में वाटर सप्लाई पाइपलाइन का कार्य सावधानी पूर्वक किया जाय, किसी भी प्रकार का लीकेज न रहे। आवासीय परिसर में सजावटी लाइटिंग का कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिये। सजावटी लाइटिंग का चयन जिलाधिकारी की देखरेख में किया जाय। आयुक्त महोदय द्वारा कार्यदायी  संस्था को निर्देशित किया गया कि कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए, कार्य को गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराना सुनिश्चित करें।    
          तत्पश्चात् आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या की अध्यक्षता, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत जमखुरी, वि0ख0 लम्भुआ में ‘ग्राम चौपाल‘ का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान उमेश चन्द्र द्वारा पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर मा0 आयुक्त महोदय का स्वागत किया गया। मा0 आयुक्त महोदय के समक्ष उपस्थित लोगों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को रखा गया। आयुक्त महोदय द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
         उक्त ग्राम चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, वृद्धा/विधवा पेंशन, राशन कार्ड, नालियों की साफ-सफाई, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बिछाई गयी पाइप लाइन से सड़को के क्षतिग्रस्त होने की समस्या, विद्युत आपूर्ति, गेहूं क्रय केन्द्र, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशु चिकित्सालय, शिक्षा विभाग, सहकारी समितियों, भूमि व राजस्व विवाद, तालाबों का भूमि चिन्हांकन, मनरेगा की समस्या, खाद्यान वितरण, स्ट्रीट लाइट आदि के सम्बन्ध में उपस्थित आम जनमानस द्वारा आयुक्त महोदय के समक्ष अपनी-अपनी शिकायतें व्यक्त की गयी।
      उन्होंने आवास विकास के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने तथा विधवा/वृद्धा पेंशन के सभी पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करने हेतु सभी ग्रामों में सर्वें कर लाभार्थियों को चिन्हित करने तथा उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने रोजगार सेवक को निर्देशित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों का चयन घर-घर जाकर अवश्य किया जाय। कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।
        मा0 आयुक्त महोदय के समक्ष ग्रामीणों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गयी पाइपलाइन से सड़कों के टूटने की समस्या व्यक्त की गयी। मा0 आयुक्त महोदय द्वारा एक्सईएन जल जीवन मिशन को निर्देशित किया गया कि उक्त सभी समस्याओं का निदान एक माह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीण दयाराम द्वारा हाल ही में हुई चकबन्दी के बाद भी लगभग 94 बिघे के तालाब का भू-चिन्हांकन न होने की समस्या से अवगत कराया गया। मा0 आयुक्त महोदय द्वारा सम्बन्धित एसडीएम को निर्देशित किया गया कि इसे तत्काल दिखवाकर भू-चिन्हांकन किया जाय तथा भौतिक रूप में तालाबों को स्थापित किया जाय।
        मा0 आयुक्त महोदय द्वारा गेहूं क्रय की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। ग्रामीण राम प्यारे प्रजापति द्वारा अवगत कराया गया कि गेहूँ क्रय केन्द्रों पर बेचने कोई समस्या नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत जमखुरी में स्थित पशु चिकित्सालय के समय से न खुलने की समस्या ग्रामीणों द्वारा व्यक्त की गयी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर नियमित चिकित्सक की नियुक्ति नहीं है। सप्ताह में 03 दिन के लिये चिकित्सक को लगाया गया है। मा0 आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि पशु चिकित्सक के बैठने के समय व दिन का आस-पास के गॉवों में प्रचार-प्रसार कराया जाय।

        तत्पश्चात मा0 मण्डलायुक्त महोदय द्वारा अमृत सरोवर जमखुरी में पीपर, पाकड़ व बरगद का पौधरोपण किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला द्वारा भी पौधरोपण किया गया।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग।अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर हादसा,ट्रैक्टर ट्राली में घुसी कार। चार शिक्षिकाएं‌ हुई लहुलुहान,उपचार के लिए पहुंची अस्पताल। घायल शिक्षिकाओं में गुप्तारगंज विद्यालय की अर्चना सिंह,कूरेभार कंपोजिट विद्यालय की नेहा,जमोली स्कूल की शिक्षिका ममता शर्मा और ऋचा रहीं शामिल। कूरेभार थानाक्षेत्र अंतर्गत हुआ हादसा। थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह बोले,उपचार के बाद भेजा गया शिक्षिकाओं को घर।

आयुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

       सुलतानपुर 16 अप्रैल/आयुक्त महोदय अयोध्या मण्डल अयोध्या श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता व पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या, मण्डल अयोध्या श्री प्रवीन कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन/नगर विकास आयुक्त श्री अजयकान्त सैनी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों, राजस्व कार्यों/कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
     उक्त बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन/नगर विकास आयुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या द्वारा सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल हेतु पाइप लाइन विछाने से टुटी हुई सड़कों का मरम्मत कार्य कराने हेतु अधिशाषी अभियन्त जे.जे.एम. को निर्देशित किया। इसी प्रकार उन्होंने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से सभी विभागों की बिन्दुवार प्रगति समीक्षा की। उन्होंने यू0पी0 नेडा, उद्यान, विद्युत, कृषि, ग्राम विकास, सिंचाई, चिकित्सा विभाग, दुग्ध विभाग, पर्यटन आदि के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

आयुक्त महोदय द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित मुकदमों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में भू-माफियाओं को चिन्हित कर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से सभी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर शांति व कानून व्यवस्था को बनायें रखें। पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या, मण्डल अयोध्या द्वारा लॉ एण्ड ऑर्डर के दृष्टिगत सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने पर्यटन को बढ़ावा देने में उठाया कदम

ओदरा में पर्यटन सुविधा केंद्र बनाने की पहल

सुलतानपुर । विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओदरा में पर्यटन सुविधा केंद्र बनाए जाने के लिए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री को पत्र भेजकर एक कदम आगे बढ़ाया है। इस संबंध में महानिदेशक पर्यटन ने ऐसे स्थलों को बिकसित करने के लिए प्रस्ताव में शामिल कार्यों की कार्ययोजना 11 जनवरी तक मांगी थी। एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बातचीत में बताया कि उक्त स्थान लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग से महज छः किलोमीटर दूरी पर है। इस स्थान पर सरकारी भूमि भी पर्याप्त है। इसके विकसित होने से प्रयागराज से आने वालों के साथ ही वाराणसी से वाया सुलतानपुर अयोध्या जाने वाले पर्यटकों को भोजन, आवास व पार्किंग सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह सुविधा न होने से मुख्य रूप से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आगे बताया कि महाकुंभ की वजह से भी इस स्थान पर पर्यटन सुविधा होने से यात्रियों को हर संभव सहूलियत मिल जाएगी।

मण्डलायुक्त महोदय द्वारा पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोंद्धार कार्य व मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अन्तर्गत पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार के जीर्णोंद्धार/पर्यटन विकास कार्यों का किया गया निरीक्षण।

          सुलतानपुर 16 अप्रैल/मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या श्री गौरव दयाल द्वारा जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोंद्धार कार्य व मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अन्तर्गत पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार के जीर्णोंद्धार/पर्यटन विकास कार्य का निरीक्षण किया गया।
          मा0 आयुक्त महोदय द्वारा पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य के निरीक्षण के दौरान बाउण्ड्रीवाल, स्विमिंग पूल, बैडमिंटन हॉल, टेबल टेनिस हॉल, रनिंग ट्रैक तथा अन्य निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि उक्त स्पोर्ट्स स्टेडियम उक्त स्पोर्ट्स स्टेडियम बने स्विमिंग पूल को संचालित किया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि मुख्य विकास अधिकारी महोदय की देख रेख में स्विमिंग पूल का ट्रायल किया जाय। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि अवशेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर हैण्डओवर की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाय।  
          तत्पश्चात् मा0 आयुक्त महोदय द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अन्तर्गत पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार के जीर्णोंद्धार/पर्यटन विकास कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त सभागार के जीर्णोद्धार की स्वीकृत लागत 153.26 लाख रू0 है, जिसमें में से अवमुक्त धनराशि 120 लाख रू0 एवं अवशेष धनराशि 33.26 है।

निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि पुरानी फॉल्स सिलिंग को हटवाकर नई फॉल्स सिलिंग लगवाने, वॉल पैनलिंग, वाटरप्रूफिंग, सी.सी. फ्लोरिंग, पुट्टी, वायरिंग एवं ए0सी0 फिटिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा पेंटिंग एवं प्लम्बिंग का कार्य प्रगति पर है। उक्त कार्य यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, निर्माण इकाई-11 अयोध्या द्वारा 2 टन ए.सी. (15 नग) फिक्सिंग, वाटरप्रूफिंग ट्रीटमेन्ट, वॉल पैनलिंग, आयरन गेट (2 नग), प्लम्बिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क, रैन वाटर हार्वेस्टिंग आदि का कार्य प्रगति पर है। आयुक्त महोदय द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराना सुनिश्चित करें, जिससे सभागार का विभिन्न कार्यक्रमों हेतु जनहित में उपयोग किया जा सके।

प्रेस नोट-
जनपद सुलतानपुर
दिनांक-16.04.2025

“ऑपरेशन मुस्कान”

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह द्वारा जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा अपहृता को सकुशल बरामद किया गया ।

आज दिनांक 16.04.2025 को थाना लम्भुआ में पंजीकृत मु0अ0सं0 339/2024 धारा 137(2) बी0एन0एस0 की अपहृता को “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत सकुशल बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी । परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी व धन्यवाद दिया गया ।

बरामद करने वाली टीम:–
1.उ0नि0 श्री मलखान सिंह
2.म0हे0का0 प्रेमा वर्मा

सुल्तानपुर न्यूज़:- पिता व भाई का हत्यारा, सनकी भाई ने घर के अंदर छुप कर खुद को मारी गोली,साथ ही देखे जनपद की तमाम खबरों की अपडेट।

- Advertisement -

जनपद की अपडेट खबरों के लिए अवधी तक पर करें विजिट।

Sultanpur_News, #Sultanpur_News,

Sultanpur_Today’s_Latest_News,

Sultanpur_News_Live,

Sultanpur_news_update,

Sultanpur_news_today,

Sultanpur_news_today,

Sultanpur_news_hindi,

Sultanpur_news_hindi,

Sultanpur_news_uttar_pradesh,

Sultanpur_News_Uttar Pradesh,

Sultanpur_News_Lucknow,

Sultanpur_News_Lucknow,

Sultanpur_News_Andhra Pradesh,

Sultanpur_News_Andhra Pradesh,

Sultanpur_News_Breaking,

Sultanpur_News_Breaking,

Sultanpur_News_Latest, #Sultanpur_News_Latest,

Sultanpur News। Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest

Comments are closed.