- Advertisement -

एक ऐसा गांव जहां बेटियों की होती हैं शादियां, लेकिन नही उठती हैं डोली।देखे रिपोर्ट

12

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद के करारी कस्बे के किंग नगर मोहल्ले में एक अनोखी परंपरा है, जहां बेटियों की शादी के बाद उनकी विदाई नहीं की जाती है। इस मोहल्ले में दामाद शादी के बाद ससुराल में ही रहते हैं और इसे ‘दामादों का पुरवा’ कहा जाता है। इस मोहल्ले में करीब 50 से अधिक दामाद रहते हैं।

- Advertisement -

इस परंपरा के पीछे का कारण

  • बेटियों को बचाने के लिए: इस मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पहले समाज में दहेज प्रथा, दहेज को लेकर उत्पीड़न और भ्रूण हत्या जैसी समस्याएं थीं। अपनी बेटियों को इन समस्याओं से बचाने के लिए बुजुर्गों ने यह अनोखी मुहिम चलाई थी।
  • दामाद का ससुराल में रहना: इस मोहल्ले में दामाद शादी के बाद ससुराल में ही रहते हैं और अपने ससुराल वालों के साथ रहते हैं। इससे बेटियों को सुरक्षा और समर्थन मिलता है।

इस परंपरा का महत्व

  • बेटियों की सुरक्षा: इस परंपरा से बेटियों को सुरक्षा और समर्थन मिलता है, और वे अपने ससुराल में सुरक्षित महसूस करती हैं।
  • समाज में बदलाव: इस मोहल्ले की परंपरा ने समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया है, और यह अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत हो सकता है।

आज की स्थिति

आज भी इस मोहल्ले में 40 से 50 दामाद रहते हैं, और यह परंपरा अभी भी जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस परंपरा ने उनकी बेटियों को सुरक्षित और खुश रखा है।

साथ ही देखे सुल्तानपुर जनपद की ताजा अपडेट न्यूज़।

[संविदा कर्मचारियों के साथ है कांग्रेस : वरुण मिश्र

सुलतानपुर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के आंदोलन संविदा कर्मचारी के आंदोलन में कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा ने पहुंचकर आंदोलन को धार दी उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों की किसी भी हाल में छटनी नहीं होने दी जाएगी उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से इस समय केंद्र और प्रदेश में ऐसी सरकार है जो रोजगार के अवसरों को समाप्त कर रही है एक तो उत्तर प्रदेश में रोजगार नहीं है ऊपर से जो रोजगार है भी उनमें भी सरकार छटनी करती चली जा रही है उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों की इस लड़ाई में वह उनके साथ है किसी भी कीमत पर कर्मचारियों की छटनी बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि रोजगार न देना पाप होता है और रोजगार देकर छीन लेना महापाप होता है दुर्भाग्य है कि इस समय सरकार महापाप कर रही है उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों के आंदोलन में वह हर तरीके से उनके साथ हैं इस आंदोलन की जानकारी उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी को भी देने की बात कही।

- Advertisement -


[ मोरंग लदी ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो छात्र की हालत गंभीर

सुल्तानपुर- बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत हलियापुर-कुड़वार मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वलीपुर के इब्राहीमपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार मोरंग लदी ट्रक ने स्कूटी सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी,जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार,एक छात्र सफलेपुर व दूसरा निशासिन का बताया जा रहा है दोनों छात्र वलीपुर से कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे थे,तभी यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंची डायल 108 की एम्बुलेंस सेवा की मदद से स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए ट्रक सहित उसके चालक को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा,जिसे पुलिस ने नियंत्रण में लिया।स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर आक्रोश देखा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।


[स्कूल से छुट्टी होते ही तिकोनिया पार्क पहुँचे शिक्षक, कहा हमारी मांगे पूरी हों
सुल्तानपुर जिले के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के विभिन्न लंबित समस्याओं के निस्तारण के लिए शिक्षकों में आक्रोश उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 18सूत्रीय मांगों को लेकर तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन शुरू।


[ सुल्तानपुर–विद्युत् विभाग के निविदा संविदा कर्मचारियों ने दिया धरना।ब्रेक डाउन हुई लाइन को सही करने वाला कोई नहीं।दोपहर से ब्रेक डाउन है कुड़वार पावर हाउस के टाउन फीडर की सप्लाई। जेई बोले कंपनी से की जा रही है बात।व्यवस्था कराकर सप्लाई कराई जाएगी चालू।


डीएम द्वारा अभिलेखीय स्टॉक व भौतिक उपलब्धता में अन्तर पाये जाने पर स्टॉक होल्डर्स के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के आदेश

         सुलतानपुर 01 मई/जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा सहकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूं  की खरीद बढ़ाने के दृष्टिगत जनपद के गेहूं क्रय करने वाले बड़े स्टॉक होल्डर्स, ट्रेडर्स एवं प्रोपराइटर्स के द्वारा क्रय/स्टोर किये गये गेहूं  का सत्यापन, अवैध संचरण, भण्डारण आदि की औचक जॉच हेतु विभिन्न तहसीलों में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जॉच टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा औचक जॉच कर निम्निलिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है।

1. तहसील लम्भुआ अन्तर्गत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला द्वारा जी.आर. ट्रेडिंग कम्पनी, शिवगढ़, बरनवाल एण्ड ब्रदर्स, लम्भुआ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जी.आर. ट्रेडिंग कम्पनी में अभिलेखानुसार 97.93 कुंतल गेहूं का स्टॉक उपलब्ध पाया गया, जबकि भौतिक रूप में उपलब्ध गेहूं का स्टॉक 1027.6 कुंतल पाया गया। इस प्रकार 929.7 कुंतल स्टॉक अवैध पाया गया। स्टॉक होल्डर्स के द्वारा  नियमानुसार शुल्क भी नहीं जमा किया गया है, कुल बकाया शुल्क 629.16 है।

2. बरनवाल एण्ड ब्रदर्स लम्भुआ के निरीक्षण के दौरान अभिलेखानुसार उपलब्ध गेहूं का स्टॉक 979 कुंतल, चावल 536 कुंतल, महुआ 625 कुंतल, मशूर 01 कुंतल पाया गया, जबकि भौतिक रूप में उपलब्धता गेहूं-935 कुंतल, चावल-756 कुंतल, महुआ-626 कुंतल, मशूर-10 कुंतल पाया गया। इस प्रकार गेहूं-44 कुंतल, चावल-220 कुंतल, महुआ-01 कुंतल, मशूर-09 कुंतल अवैध पाया गया है, जिसका शुल्क जमा नहीं किया गया है।
 
3. तहसील जयसिंहपुर अन्तर्गत उपजिलाधिकारी द्वारा देव ट्रेडर्स पीढ़ी, माँ अन्नपूर्णा गल्ला भण्डार इकाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देव ट्रेडर्स पीढ़ी में अभिलेखानुसार उपलब्ध गेहँू-404 कुंतल पाया गया, जबकि भौतिक रूप से उपलब्ध गेहँू-408 कुंतल था। इस प्रकार 04 कुंतल का अन्तर पाया गया। स्टाक होल्डर्स द्वारा 69955 रू. का शुल्क जमा नहीं किया गया है। माँ अन्नपूर्णा गल्ला भण्डार इकाई के निरीक्षण के दौरान अभिलेखानुसार गेहूं का स्टॉक 763 कुंतल पाया गया, जबकि भौतिक रूप से 785 कुंतल गेहूं उपलब्ध था। इस प्रकार 22 कुंतल गेहूँ अवैध पाया गया। स्टॉक की एंट्री ऑनलाइन किया जाना पाया गया। उक्त इकाई द्वारा 72356 रू. का शुल्क नहीं जमा किया जाना पाया गया।
   
4. तहसील बल्दीराय अन्तर्गत उपजिलाधिकारी द्वारा जय माँ दुर्गा एग्रो इंडस्ट्रीज, बड़ाडॉड कुंवासी इकाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखानुसार उपलब्ध गेहूं का स्टॉक 4049.00 कुंतल पाया गया, जो भौतिक रूप से उपलब्ध था। उक्त इकाई में कोई अनियमितता नहीं पाई गई।

5. जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उपर्युक्त इकाइयों के अभिलेखीय स्टॉक व भौतिक उपलब्धता में पाये गये अन्तर के कारण उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।  

सुल्तानपुर-भाजपा विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के प्रयास से लखनऊ वाराणसी हाइवे पर जल्द ही स्वीकृत हो सकता है ओवरब्रिज।विनोद सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से ओवरब्रिज के लिए किया था अनुरोध।पत्र का संज्ञान ले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबंधित अधिकारी को भेजा पत्र।जल्द ही स्वीकृत हो शुरू हो सकता है ओवरब्रिज का निर्माण।नगर के अमहट तिराहे पर ओवरब्रिज बन जाने से लोगों को जाम की समस्या से मिल जायेगी निजात।

Comments are closed.