- Advertisement -
जगन्नाथपुरी धाम की धर्म यात्रा: जानिए गाइड की जुबानी विश्व धरोहरों की कहानी
जगन्नाथपुरी धाम की धर्म यात्रा: जानिए गाइड की जुबानी विश्व धरोहरों की कहानी
- Advertisement -
जगन्नाथपुरी धाम की धर्म यात्रा के चौथे अंक में आज गाइड द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार, यह पवित्र स्थल न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता भी है। जानिए जगन्नाथपुरी धाम की विशेषताओं और विश्व धरोहरों के बारे में।
जगन्नाथपुरी धाम में 26 जून से शुरू होने वाली ऐतिहासिक रथ यात्रा के मद्देनजर, आइए जानते हैं इस पवित्र स्थल की विशेषताओं और विश्व धरोहरों के बारे में। जगन्नाथपुरी धाम के गाइड द्वारा दी गई जानकारियों के अनुसार, यह धाम न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता भी है।
जगन्नाथपुरी धाम की विशेषताएं:
- जगन्नाथ मंदिर: यह मंदिर भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को समर्पित है। मंदिर की वास्तुकला और नक्काशी अद्वितीय है।
- रथ यात्रा: जगन्नाथपुरी की रथ यात्रा विश्व प्रसिद्ध है, जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के विशाल रथों को पूरे शहर में घुमाया जाता है।
- विश्व धरोहर: जगन्नाथपुरी धाम को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है।
गाइड की जुबानी:
“जगन्नाथपुरी धाम एक ऐसा स्थल है जो न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता भी है। जगन्नाथ मंदिर की वास्तुकला और नक्काशी अद्वितीय है, और रथ यात्रा एक ऐसा अवसर है जब पूरी दुनिया से लोग इस पवित्र स्थल पर आते हैं।”
जगन्नाथपुरी धाम
रथ यात्रा
विश्व धरोहर
भगवान जगन्नाथ
बलभद्र
सुभद्रा
देखे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद की अपडेट खबरें।
[ ब्रेकिंग न्यूज़–सुल्तानपुर।जिले में भ्रष्टाचार के मामलों पर शिकंजा कसता जा रहा है। ग्राम प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब पंचायत सचिव भी जांच के घेरे में आ गए हैं। धनपतगंज के भरसड़ा गांव के प्रधान का वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज किए जाने के बाद,आरोपी पंचायत सचिव राजेश त्यागी पर विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है।अब अंतिम जांच रिपोर्ट का इंतजार है।बल्दीराय के डीह ग्राम पंचायत की प्रधान ममता शुक्ला को हटाए जाने के बाद तत्कालीन पंचायत सचिव रोहित चंद्रा और रविकुमार राणा पर भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।डीपीआरओ की रिपोर्ट विकास विभाग में भेजी जा चुकी है।इसी तरह,धनपतगंज के बहादुरपुर गांव की बर्खास्त प्रधान अनीता के मामले में तत्कालीन पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार,जो फिलहाल निलंबित हैं,पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।प्रभारी जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही अंतिम जांच रिपोर्ट मिलेगी,दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए प्रशासन एक के बाद एक कार्रवाई कर रहा है।
[ जिले के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के टेबल टेनिस के खेलो इंडिया प्रशिक्षण हाल में जिला टेबल टेनिस संघ के तत्त्वधान मे आयोजित जनपदीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ l सुबह से आयोजित प्रतियोगिता टेबल टेनिस संघ के सचिव मो सईद अगुआई मे प्रारंभ हुई, उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य नंदन चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ प्रवीण सिंह ने किया l इस अवसर पर मण्डल व्यायाम शिक्षक राष्ट्रीय चयनकर्ता राहुल तिवारी, ओलंपिक संघ सचिव पंकज दुबे,जिला ओलम्पिक संघ के उप सचिव दीपक श्रीवास्तव
वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र मिश्रा , अंतराष्ट्रीय अम्पायर अरिफ नियाज़, खेलो इंडिया कोच शमा बानो, अनुपम शुक्ला, प्रमोद सिंह यादव, अमीना बानो, ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया जिले के स्टेडियम कोच हैंडबाल प्रवीण मिश्रा, एथलेटिक्स कोच श्रीमती आशा एवं अन्य खिलाडी व दर्शक मौजूद रहे।
[थाईलैंड में डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित
एक शिक्षक,कवि,साहित्यकार और समाजसेवी के रूप में वैश्विक पहचान को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान।
भारतीय हिंदी साहित्य,समाज सेवा और सांस्कृतिक चेतना के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले पी.बी.कालेज प्रतापगढ़ के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रवक्ता,कवि,साहित्यकार,समीक्षक और विभिन्न ख्यातिलब्ध राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेवा संगठनों के उच्च पदाधिकारी के रूप में अपनी विशिष्ठ पहचान रखने वाले जनपद प्रतापगढ़ के डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित बुद्धा इंटरनेशनल ऑनर सेरेमनी में “डॉक्टरेट इन ह्यूमैनिटी” की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
- Advertisement -
यह उपाधि उन्हें नैतिक लेखन,सामाजिक संवाद और मानवीय मूल्यों की स्थापना में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान की गई। डॉ. विनय श्रीवास्तव जी एक संवेदनशील कवि होने के साथ-साथ ऐसे साहित्यकार हैं,जिनकी लेखनी समाज को जोड़ने और विशेष जागरूकता फैलाने का कार्य करती है। उनके विचारों व रचनाओं में राष्ट्रीय चेतना,धार्मिक सौहाद्र,सांस्कृतिक समरसता,राष्ट्रप्रेम एवं श्रृंगार रस,वीररस,सौंदर्य प्रेम,प्रकृति प्रेम,शिक्षा,संस्कार,सेवा भाव, अनुशासन,चरित्र निर्माण और साहित्यिक गरिमा का संगम देखने को मिलता है।
यह उपाधि उन्हें हिज हाइनेस राजा जनरल ग्रैंड मास्टर प्रो. दातो सेरी डॉ. सुमपंद रथफट्टाया डीएससी (थाईलैंड), एचआईआरएच एचई महाराजा पंगेरन ड्यूक प्रिंस राडेन मास नगाबी (मलेशिया), थाईलैंड सरकार के पुलिस सलाहकार पोल. लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. मोनरुडी सोमार्ट,बौद्ध धर्मगुरु फ्रा अचन विचैन और भारत देश से धराधाम इंटरनेशनल के मानद कुलपति प्रो. डॉ. सौरभ पाण्डेय जी महाराज की उपस्थिति में प्रदान की गई।
इस भव्य और ऐतिहासिक अवसर पर भारत सहित कई देशों के धार्मिक गुरु,लेखक,सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। सभी ने डॉ. विनय श्रीवास्तव को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं दी और इसे भारतीय सांस्कृतिक विचारधारा की वैश्विक स्वीकृति के रूप में सराहा।
डॉ. श्रीवास्तव को थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में मिले इस मान सम्मान से स्वजनों,परिजनों,रिश्तेदारों,इष्टमित्रों,विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए फोन और व्हाट्सएप मैसेज कर अपनी बधाईयां प्रेषित कर रहे हैं।
[सुल्तानपुर–जिला प्रोबेशन विभाग में हुये भर्ती घोटाले का मामला ।
शासन में बैठे डायरेक्टर ने रोका जिला प्रोबेशन अधिकारी बी पी वर्मा का वेतन।
करीब 10 दिन पहले ही रोक दिया गया वेतन।
विभाग ने जेम पोर्टल पर निकाली थी आउटसोर्सिंग कर्मियों की भर्ती।
मानक को दरकिनार कर व्यक्ति विशेष की चहेती फर्म को दे दिया गया था टेंडर।
पुरानी फर्म सुरजा रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड का ही नाम बदल कर और कूटरचित दस्तावेजों पर लीड रिसोर्स सिक्योरिटी एंड मैनपावर सर्विसेज को दे दिया गया था टेंडर।
जानकारी लगते ही तेजतर्रार सीडीओ अंकुर कौशिक ने कर दी थी भर्ती निरस्त।
समस्त अभिलेखों को तलब कर करवाई जांच तो हुआ बड़ा खुलासा।
जांच में जिला प्रोबेशन अधिकारी बी पी वर्मा पाए गए दोषी।
सीडीओ अंकुर कौशिक ने अनुशासनात्मक कार्यवाही की की थी संस्तुति।
शासन को लिखा था नियमानुसार कार्यवाही के लिए लिखा पत्र।
सीडीओ के पत्र के बाद डायरेक्टर ने रोक दिया जिला प्रोबेशन अधिकारी का वेतन।
[ ब्रेकिंग न्यूज़–सुल्तानपुर। लंभुआ उपजिलाधिकारी कोर्ट में अधिवक्ताओं और अर्दली के बीच हुई मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद अर्दली की तहरीर पर अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित हो गया है।विवाद अब लंभुआ तहसील से निकलकर जिला मुख्यालय तक पहुंच गया है। अधिवक्ताओं की सात सदस्यीय वरिष्ठ टीम ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी आवास पर पहुंचकर अपनी बात रखी और निष्पक्ष जांच की मांग की।सूत्रों के अनुसार,जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है। यह टीम आगामी सोमवार को मौके का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।गौरतलब है कि बीते दिनों लंभुआ एसडीएम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अर्दली और अधिवक्ताओं के बीच कथित रूप से मारपीट की घटना सामने आई थी,जिसके बाद मामला गरमा गया है।
Comments are closed.