- Advertisement -
सुल्तानपुर में सनसनीखेज वारदात: शराब के नशे में बेटे ने पिता की ईंट से की हत्या,बहन को भी किया घायल।
सुल्तानपुर में बेटे ने पिता की ईंट से की हत्या, बहन को भी किया घायल।
सुल्तानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात
- Advertisement -
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के केनौरा गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक 30 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में अपने पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आई 18 वर्षीय बहन को भी आरोपी ने ईंट से घायल कर दिया।
वारदात के विवरण
मृतक की पहचान 55 वर्षीय हृदय लाल के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ केनौरा गांव में रहते थे। बुधवार देर रात जब उनकी पत्नी घर से बाहर गई हुई थी, तभी उनका इकलौता बेटा श्रवण नशे की हालत में घर पहुंचा और पिता से विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि श्रवण ने पिता पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। जब बहन अमीषा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो श्रवण ने उसे भी ईंट मारकर घायल कर दिया।
पुलिस कार्रवाई
मृतक की पत्नी विमला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे श्रवण को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी लगातार मामले पर निगरानी बनाए हुए हैं।
मामले की जांच
पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे नशे का आदी होना बेटे का बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर फोर्स तैनात कर दी है और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
[ सुलतानपुर। विवाहिता को मौत के घाट उतारने के आरोपी पति समेत तीन के खिलाफ सीजेएम नवनीत सिंह की अदालत ने दिया एफआईआर दर्ज करने व निष्पक्ष जांच का आदेश। कोतवाली देहात थाना प्रभारी अखण्ड देव मिश्र के जरिये इतने गम्भीर मामले में तहरीर मिलने के बाद भी एफआईआर न करने पर मृतका के भाई ने ली थी कोर्ट की शरण
- Advertisement -
अभियोगी महताब शेख के आरोप के मुताबिक करीब 13 वर्ष पूर्व उसकी बहन साफिया बानो की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र स्थित छतौना निवासी आरोपी जुनैद अहमद उर्फ अत्तन के साथ हुई थी शादी। जौनपुर जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र स्थित बहरीपुर निवासी महताब शेख के मुताबिक पति जुनैद का अपने भाभी के साथ ज्यादा रहता था लगाव,जिसको लेकर अक्सर होता था विवाद। घटना के पहले सऊदी अरब से आये जुनैद ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर साफिया बानो के साथ किया था विवाद और सबक सिखाने की दी थी धमकी
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग
बीती शाम ऑटो पार्ट दुकानदार पर जानलेवा हमला। मोतिगरपुर दोस्तपुर मार्ग पर हुई घटना। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के डडवाकला गांव के युवक को किया लहुलुहान। पुरानी रंजिश में गिरोह बंद लोगों ने दिया घटना को अंजाम। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर विजय सिंह बोले, मुकदमा दर्ज कर चल रही मामले में भी विधिक कार्रवाई।
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग
लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा। हाईवे पर खड़ी ट्रेलर में टकराई पिकअप, सवार की हुई मौत। चांदा कोतवाली के मानापुर गांव के निकट हुई घटना। मृतक हिमांशु चौरसिया की पहचान निवासी करौंदी थाना निगोहा जिला लखनऊ के रूप में। चांदा कोतवाल अशोक कुमार सिंह बोले, भोर में हुआ हादसा। डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए।
[न्यूज़ फ्लैश
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज
कांग्रेस पार्टी ने आयोजित किया विविध कार्यक्रम
34 वीं पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी में स्व राजीव गाँधी जी के चित्र पर दी गई श्रद्धांजलि
उनके कृतित्व व्यक्तित्व को किया गया याद
जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा , शहर अध्यक्ष शकील अंसारी एआईसीसी सदस्य फिरोज अहमद लाल पद्माकर सिंह सलाउद्दीन हाशमी नफीस फारुकी मोहित तिवारी ओम प्रकाश शर्मा सुनील सिंह चौहान इंतिज़ार अहमद पिंटू एससी मिश्रा आरबी पांडे पवन मिश्रा सुब्रत सिंह सनी फिरोज अहमद रणजीत सिंह सलूजा हामिद राइन निकलेश सरोज राहुल मिश्रा सियाराम तिवारी आवेश अहमद पवन मिश्रा नन्हे सज्जू भाई संग्राम जी सूरज तिवारी इमरान अहमद नन्हे तिवारी शुभम रावत शीतला प्रसाद साहू आदि मौजूद।
पूर्व बार सचिव और अध्यक्ष की सदस्यता समाप्त
सुल्तानपुर : पूर्व बार सचिव आर्तमणि मिश्र और पूर्व अध्यक्ष अरविंद पांडे अरविंद पांडे की बार एसोसिएशन सुल्तानपुर की सदस्यता हुई समाप्त। 26 अप्रैल 2025 को साधारण सभा की बैठक में लिया गया था निर्णय। बार एसोसिएशन में लाखों के घोटाले पर हुई कार्रवाई।
: सुल्तानपुर ब्रेकिंग
सुल्तानपुर अधीक्षण अभियंता एके सिंह का हुआ तबादला। मध्यांचल कमर्शियल अधीक्षण अभियंता के पद पर हुए सम्बद्ध। इंजीनियरिंग विपुल कुमार जैन को मिली सुल्तानपुर अधीक्षण अभियंता पद की जिम्मेदारी।
सुल्तानपुर में थाने से फरियादियों का मोहभंग: फरियादी सीधे पहुँच रहे एसपी के पास।
साथ ही देखे जनपद की तमाम अपडेट खबरें, सिर्फ,अवधी तक पर।
Comments are closed.