- Advertisement -

Sultanpur News :-(खबरों में–)गैस एजेंसी पर पड़ा छापा,बड़ी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित कमर्शियल सिलेंडर बरामद। अवैध असलहे के साथ प्रधान संजय कुमार गिरफ्तार, शॉर्ट सर्किट से लगी आग, शराब ठेके से सुबह से बिकना शुरू हो जा रही हैं दारू हो रहा वायरल।

2

Sultanpur news :- शोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि यह वीडियो 30 अप्रैल की सुबह लगभग पांच बजे का है जिसमे सेलमैन द्वारा शराब बेची जा रही है,

- Advertisement -

इस बात की जानकारी शिकायतकर्ता द्वारा क्षेत्रीय आबकारी इंस्पेक्टर के वॉट्सऐप नम्बर पर 30 अप्रैल को विडिओ भेज कर शिकायती पत्र भी दिया लेकिन कार्यवाही सिफर रही। थकहार कर दो मई को शिकायतकर्ता द्वारा विडिओ व शिकायती पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में दिया है। दरअसल यह मामला थाना क्षेत्र जयसिंहपुर के सेमरी महमूदपुर में खुले देशी शराब की दुकान का हैं जहां शिकायत कर्ता द्वारा बताया गया है कि यह वीडियो 30 अप्रैल की सुबह लगभग पांच बजे का है, यहां प्रतिदिन सुबह 5 बजे से ही शराब विकना शुरू हो जाती है।उक्त ब्रिकी की बीडियो साक्ष्य प्रार्थी के पास मौजूद है प्रकरण की सूचना जरिये मोबाइल बीडियों अधिकारियों के पास भेजा जा चुका है परन्तु उक्त बीडियों पर कोई ध्यान किसी अधिकारी का नहीं गया है। थकहार कर शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारी को विडिओ व शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

Oplus_16908288

शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया विडिओ व शिकायती पत्र।

[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–एक ही रात में पांच दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना। बहु उपयोगी बिक्री सामग्री समेत बेशकीमती सामान पर किया हाथ साफ। करौदीकला थानाक्षेत्र अंतर्गत बूढापुर गांव से जुड़ा मामला। स्थानीय पुलिस पहुंची मौके पर, निशानदेही के आधार पर की जा रही मामले की जांच पड़ताल। थाना अध्यक्ष चंद्रभान वर्मा बोले, चोरी की घटना की मिली है जानकारी। भेजी गई पुलिस फोर्स, जल्द किया जाएगा सभी चोरियों का राजफाश।


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–कुड़वार में अपराध हुआ बेलगाम, दिन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन और आधी रात में गोलीकांड। अराजक तत्वों ने दागी गोली, युवक को गोली लगने के बाद गंभीर स्थिति में भेजा गया अस्पताल। कुड़वार थाना क्षेत्र के बांसी के निकट दुल्लापुर गांव का मामला। क्षेत्राधिकार नगर प्रशांत सिंह के अपराध नियंत्रण का प्रयास हुआ नाकाम। पुरानी रंजिश में गोलीकांड की बात पुलिस ला रही सामने। थाना अध्यक्ष कुड़वार अमित कुमार मिश्रा बोले, प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया गया मुकदमा। जल्द सुनिश्चित की जाएगी अभियुक्त की गिरफ्तारी।


[ब्रेकिंग न्यूज–सुल्तानपुर।बीती रात साढ़े 12 बजे पुरानी रंजिश में बरामदे में सो रहे अधेड़ को मारी गई गोली।गोली जांघ में लगने से अधेड़ हुआ घायल।गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ किया गया रेफर।पुलिस ने घायल अधेड़ के भाई की तहरीर पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा। कुड़वार थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव से जुड़ा मामला।प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा बोले मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी।


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–प्रतिष्ठित गैस वितरक गो गैस के गोदाम पर जिला पूर्ति अधिकारी ने मारा छापा। बड़ी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित कमर्शियल सिलेंडर किया बरामद।जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य ने की बड़ी कार्यवाही,300 सिलेंडरों को लिया कब्ज़े में। डिस्ट्रीब्यूटर के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी। गो गैस के लोहरामऊ स्थित गोदाम पर हुई कार्यवाही। डीएसओ जीवेश मौर्य बोले, जिलाधिकारी की अनुमति लेकर आवश्यक वस्तु अधिनियम का दर्ज कराया जाएगा मुकदमा।


[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत । अखंड नगर थाना क्षेत्र के पसना गांव के पास कादीपुर सड़क मार्ग पर लहुलुहान स्थिति में मिला था राष्ट्रीय पक्षी मोर । अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोर हुआ था गंभीर रूप से जख्मी। राष्ट्रीय पक्षी मोर को उपचार दिलाने में असफल रहे वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी। डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए।

- Advertisement -


सुल्तानपुर—अवैध गैस एजेंसी की सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी व जिला पूर्ति अधिकारी ने टीम के साथ मारा छापा


वाहन से गैस सिलेंडर उतरते पकड़ा
गोदाम की करी जांच तो मिले सैकड़ो की संख्या में कमर्शियल सिलेंडर
गो गैस के नाम से भरे सिलेंडर मिलने से मचा हड़कंप
होती कोई दुर्घटना तो मचती बड़ी तबाही
विना सुरक्षा मानकों को पूरा किया रखे गए थे सिलेंडर
एसडीएम सदर व जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी सिलेंडरों को किया जप्त दूसरी एजेंसी के किया हवाले
गोदाम के भीतर मिला मदन चंद्र गुप्ता के नाम का बोर्ड
सूचना पर सुल्तानपुर, राणा व हिंदुस्तान गैस एजेंसी के प्रोपराइटर मौके पर पहुंचे अफसरों ने सिलेंडर कराया सुपुर्द
वाहन भेजा नगर कोतवाली अब प्रशासन विधिक कार्रवाई में जुटा

सुल्तानपुर ब्रेकिंग–सुलतानपुर- अवैध असलहे के साथ प्रधान संजय कुमार गिरफ्तार,कोर्ट में पेश। कोतवाली नगर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुड़वार थाना क्षेत्र के सोहगौली गांव के प्रधान संजय कुमार को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध रिपीटर गन (12 बोर) और चार जिंदा कारतूस बरामद किए।गिरफ्तारी के बाद थाना कोतवाली नगर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

सुल्तानपुर : सोमवार –रात 2 बजे शॉर्ट सर्किट से गोवर्धन एग्रो सेल्स पर लगी आग। भारी मात्रा में हुआ नुकसान, शहर के गांधीनगर राहुल चौराहा का मामला। अग्निशमन विभाग ने लंबी मशक्कत ‌के‌बाद‌आग पर किया काबू।

Sultanpur News –सगे भाई का लाइसेंसी असलहा लेकर रौब गालिब करना पड़ा मंहगा, 11 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म, टैक्सी स्टैंड को लेकर नगरपालिका ने जारी किया प्रेसनोट। एसपी द्वारा एसओ उपेंद्र सिंह को किया लाइन हाजिर,मजदूर की पीट पीटकर हत्या,कार्यालय में लगे खाकी हाय-हाय के नारे।

जनपद की अपडेट खबरों के लिए अवधी तक पर विज़िट करें।

Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest

Comments are closed.