- Advertisement -
Sultanpur News :- घर के चैनल गेट में लगा ताला तोड़कर बच्चों और वृद्ध को बनाया बंधक।अधिशाषी अभियंता मीटर अवधेश कुमार सस्पेंड।एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध मजदूर की मौत।“शत प्रतिशत बच्चों का डाटा ई कवच पर फीड करें : सीडीओ।
देखे जनपद की तमाम अपडेट खबरें सिर्फ KD NEWS लावइ पर।
- Advertisement -
सुल्तानपुर ब्रेकिंग–अधिशाषी अभियंता मीटर अवधेश कुमार सस्पेंड।अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम पवन कुमार गुप्ता भी सस्पेंड। कार्यों में लापरवाही और शासन के अनुरूप कार्य न करने पर गिरी गाज। अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार का भी तबादला, मुख्यालय से किये गये संबद्ध।सुल्तानपुर के नए अधीक्षण अभियंता बनाए गए विपुल कुमार जैन। प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण लिमिटेड रिया केजरीवाल ने की कार्यवाही। दोनों अधिशाषी अभियंता के सस्पेंड होने से लापरवाह अधिकारियों में मचा हड़कंप। पीलीभीत से आने वाले जितेंद्र कुमार को मिला अधिशाषी अभियंता मीटर का चार्ज। मुख्यालय से संबद्ध रहने वाले अवनीश कुमार को मिला अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम का चार्ज।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–गोमती नदी में डूबने से अधेड़ की हुई मौत। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत अंतर्गत छपरा गांव निवासी रामलाल निषाद उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र जवाहरलाल निषाद की हुई मौत। गोमती नदी किनारे डेड बॉडी देख स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना, मौके पर पहुंचे गोसाईगंज कोतवाल राम आशीष उपाध्याय। गोसाईगंज कोतवाल राम आशीष बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए। पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी अग्रिम कार्रवाई।
[ बहमरपुर कांड : हिंदुत्व की आड़ में एक लाख की सौदेबाजी हुई उजागर
अल्पसंख्यकों की जमीन छोड़ने के लिए अनुसूचित जाति के लोगों की तरफ से मांगी गई एक लाख की रंगदारी
सुल्तानपुर : पैसा वसूलने के लिए हिंदू और मुस्लिम के बीच सांप्रदायिकता का खेल रचने का मामला प्रकाश में आया है। अल्पसंख्यकों की घरौनी जमीन को छोड़ने के लिए अनुसूचित जाति के लोगों की तरफ से ₹100000 की रंगदारी मांगे जाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो ने पुलिस और प्रशासनिक निष्क्रियता की पोल खोल दी है।
कुड़वार विकासखंड के बहमरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी की तरफ से जिलाधिकारी कुमार हर्ष से मिलकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई थी। जिस पर डीएम ने एसडीएम सदर को पूरे मामले की जान सौंपी थी। एसडीएम सदर और पुलिस अधिकारियों की तरफ से जांच करना मुनासिब नहीं समझा गया। अल्पसंख्यकों की जमीन पर प्रतिमा रखकर हवन पूजन करने का कार्य अनुसूचित जाति के लोगों की तरफ से किया गया और इसे सांप्रदायिक दंगे का स्वरूप दिया गया। आनन फानन में कुड़वार पुलिस सक्रिय हुई और दरोगा अंबरीश पाठक के प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले में सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो ने सांप्रदायिकता की आड़ में पैसे की सौदेबाजी का सच उजागर कर दिया है। अनुसूचित जाति के लोगों की तरफ से ₹1 लाख रुपए की सौदेबाजी करने का बयान सामने आया है । यह कहा जा रहा है कि दुर्गा प्रतिमा प्रतिमा हटा ली जाएगी। बीडीसी मोतीलाल द्वारा प्रतिमा को सामान बताया जा रहा है कि पैसा मिलने पर सब कुछ हटवा दिया जाएगा और जमीन सौंप दी जाएगी। ₹ एक लाख रुपए की व्यवस्था करनी होगी। बहरहाल पैसे की सौदेबाजी को पकड़ने में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नाकाम साबित हुए हैं। एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी और क्षेत्राधिकार नगर प्रशांत सिंह की सक्रियता भी सवालों के घेरे में आ गई है। वायरल ऑडियो ने अधिकारियों की गहराई से छानबीन नहीं करने के कार्य को भी उजागर किया है।

- Advertisement -
यूपी में 27 डिप्टी एसपी के तबादले:। देवेंद्र सिंह को कानपुर देहात से सुलतानपुर भेजा गया
[शत प्रतिशत बच्चों का डाटा ई कवच पर फीड करें : सीडीओ
सुलतानपुर 23 मई/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत लाभाथिर्यों के पोषण ट्रैकर पर वजन फीड किए जाने की समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से शत्-प्रतिशत लाभार्थियों का वजन फीड किये जाने हेतु समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण ट्रैकर पर वजन, वी0एच0एस0एन0डी0, समुदाय आधारित गतिविधि, अनुपूरक पुष्टाहार वितरण की प्रगति आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से अनिवार्य रूप से फीड कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 118 आंगनवाड़ी केन्द्र, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 119 आंगनवाड़ी केन्द्र, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 29 आंगनवाड़ी केन्द निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है, मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समयान्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण पूर्ण तथा लर्निंग लैब हेतु चयनित
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर निर्माण समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक में पोषण पुनर्वास केन्द्र की समीक्षा में पाया गया कि माह अप्रैल, 2025 में 27 बच्चे भर्ती हुए। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकरियों को विशेष अभियान चलाकर सैम-मैम का चिन्हांकन कराये जाने के निर्देश दिए गये तथा चिन्हित सैम-मैम बच्चों के प्रबंधन हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा गृह भ्रमण के दौरान परामर्श दिए जाने के निर्देश दिए गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सैम-मैम बच्चों के पोषण स्तर में सुधार कराते हुए वी0एच0एस0एन0डी0 सत्रों पर शत्-प्रतिशत बच्चों का डाटा ई-कवच पर फीड कराये जाने के निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा, मुख्य चिकित्साअधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–सुल्तानपुर।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध मजदूर की मौके पर मौत।हलियापुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 87.7 पर शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा।सड़क पार कर रहे 60 वर्षीय मजदूर घिर्राऊ को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।हादसे में मौके पर ही मौत,यूपीडा कर्मियों ने शव टोल प्लाजा भिजवाया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अज्ञात वाहन की तलाश जारी।थाना प्रभारी ने कहा,शेष विधिक कार्रवाई प्रचलित।
Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest
Comments are closed.