- Advertisement -
Sultanpur news :- बीस घरों के पानी की निकासी की समस्या हुई ठप। सार्वजनिक नाली में रोड़ा बन बैठे रिटायर्ड फौजी के आगे ग्राम प्रधान हुए पस्त,खबरों में,लेखपाल द्वारा प्रधान को सौंपी गई गेहूं की तैयार फसल चोरी से कटी। निमंत्रण से घर लौटते समय हुआ गोलीकांड का संदिग्ध हादसा।गोलाघाट नाले में मिला युवक का शव।
[सुल्तानपुर : तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी ने तलब की राजस्व निरीक्षक से रिपोर्ट। पूरे चेरे मिश्र का पुरवा, भंडरा थाना कुड़वार में सरकारी भूमि पर तैयार गेहूं फसल को काटकर चोरी से उठा ले जाने का मामला। आरटीआई एक्टिविस्ट रामानंद मिश्रा के प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार सदर ने दिए जांच के आदेश। लेखपाल द्वारा प्रधान को सौंपी गई थी गेहूं की तैयार फसल।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग—लंभुआ में गोली कांड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया पीड़ित। पूर्व प्रधान के यहां निमंत्रण से घर लौटते समय हुआ हादसा। गोली छूकर निकल जाने से घटना हुई संदिग्ध। रामदिहल महाविद्यालय गरवां थाना लंभुआ से जुड़ा मामला। पुलिस ने शुरू की मामले की जांच पड़ताल। लंभुआ कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह बोले, जख्म समेत अन्य सभी पहलुओं पर की जा रही जांच पड़ताल। प्रार्थना पत्र मिलने पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।
- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग–दीवानी मोड़ के करीब केशकुमारी बाईपास रोड स्थित गोलाघाट नाले में मिला युवक का शव। डेड बॉडी की शिनाख्त नहीं, पहचान सुरक्षित करने में जुड़ी नगर कोतवाली पुलिस। नगर कोतवाली क्षेत्र के रेमंड शोरूम के बगल स्थित बड़े नाले का मामला। स्थानीय पुलिस डेड बॉडी निकालने में जुटी, मौके पर जमा हुई स्थानीय लोगों की भीड़। नगर कोतवाल धीरज कुमार बोले, डेड बॉडी भेजी जा रही पोस्टमार्टम के लिए। पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी अगली कार्रवाई।
सार्वजनिक नाली में रोड़ा बन बैठे रिटायर्ड फौजी के आगे ग्राम प्रधान पस्त l
जफरापुर प्रधान ने जिला अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।
- Advertisement -
नाली निर्माण न होने से लगभग बीस घरों के जल निकासी की समस्या साथ ही जल्द ही बारिश का आने वाला हैं समय।
सुल्तानपुर।कूरेभार बिकास खण्ड के जफरापुर गांव में सार्वजनिक नाली निर्माण में गांव के ही कुछ दबंग लोग बाधा उत्पन्न कर रहे है। जिससे गांव का बिकास कार्य बाधित हो रहा है और दबंगो के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ग्राम प्रधान दिलीप वर्मा ने जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है और जांच कराकर कार्य शुरू कराने की मांग की है।प्रधान दिलीप वर्मा ने बताया कि कार्य योजना के अनुसार राकेश के घर से तालाब तक नाली निर्माण कार्य करवा रहे है लेकिन गांव के ही कुछ दबंग लोग गांव के बिकास कार्य को बाधित कर कार्य नहीं होने दे रहे है।प्रधान का कहना है कि जैसे ही कार्य शुरू कराते है तभी गांव के दबंग किस्म के सुरेश वर्मा अपने परिवार के लोगो को लेकर जबरन काम बंद करवा देते है।

जबकि उस नाली निर्माण से गांव का कोई भी व्यक्ति प्रभावित नही हो रहा है।गौरतलब हो कि जिस तालाब मे जल निकासी की जा रही है उस तालाब पर सुरेश व इनके भाइयों का कब्ज़ा है जिसे माननीय उच्च न्यायलय लखनऊ के आदेश पर तहसीलदार जयसिंहपुर द्वारा बेदखल कर जुर्माना लगाया जा चुका है लेकिन उक्त लोंगो ने न तो अपना कब्ज़ा हटाया है और न ही जुर्माना भरा है।बताते चलें कि नाली निर्माण न होने से लगभग बीस घरों के जल निकासी की समस्या आज तक बनी हुई है। जबकि उक्त प्रकरण को लेकर प्रधान ने विकास विभाग के सभी अधिकारियों से- न्याय की गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्रधान का आरोप है कि दबंग सुरेश वर्मा के सामने सभी अधिकारी हार जाते है।उन्होंने जिला अधिकारी से कार्य स्थल की जॉच कराकर कार्य शुरू कराए जाने की मांग की है.।
Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest
Comments are closed.