- Advertisement -
Sultanpur news:- डीएम के आदेश पर चल रही फर्जी गो गैस कंपनी पर दर्ज हुई एफआईआर।अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, डीएम के 100 बेड अस्पताल के निरीक्षण में मिली खामियां। कृषि विभाग द्वारा चलाया जा रहा है मृदा स्वास्थ्य अभियान।
प्रेस विज्ञप्ति

- Advertisement -
सुलतानपुर 05 मई/ उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत मृदा स्वास्थ्य सुधार कार्यकम 2025-26 जनपद कुल लक्ष्य-28000 है। प्रत्येक विकास खण्ड के 20 गांव 2000 मृदा नमूने अधिग्रहीत किये जायेंगे, जिसमें 70 प्रतिशत खरीफ में पूर्ण किया जायेगा एवं 30 रवी मृदा स्वास्थ्य अभियान चलाया जायेगा। प्रथम 21 अप्रैल, दूसरा 25 अप्रैल, तृतीय 29 अप्रैल एवं 05 मई, 2025 को डॉ० ए०के० मिश्र संयुक्त कृषि निदेशक, अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा ग्राम जोगीवीर देवदासपुर वि०खं० कूरेभार एवं बनकेपुर वि०खं० दूबेपुर में अभियान में प्रतिभाग कर किसानों को मृदा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई एवं मृदा नमूने ग्रहीत कराये गये, जिसमें जिला कृषि अधिकारी, संतराम यादव, मो० नफीस खान आदि कृषक उपस्थित थे।
इसके उपरांत कृषि विज्ञान केन्द्र सुलतानपुर में दिनांक-01.05.2025 से 05.05.2025 तक चल रहे प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षण समापन के अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशक, अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कृषि सखियों को 05 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी एवं उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर दीपचन्द चौरसिया, डॉ०ए०के० सिंह, अतुल सिंह, डॉ०सी० के० त्रिपाठी आदि वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
[ ईलाज के अभाव में महिला की जिला अस्पताल में मौत
चिकित्सक पर लापरवाही व अभद्रता का आरोप
सुल्तानपुर। जिला अस्पताल में इलाज के अभाव में एक महिला की मौत होने का आरोप लगा है। लोहरामऊ निवासी मृतका के भाई ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही व अभद्रता का आरोप। सोमवार को बुखार से पीड़ित महिला को जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती। इलाज के लिए मिन्नते करते रहे तीमारदार।
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार घायल । अयोध्या मार्ग स्थित सब्जी मंडी के पास हुआ हादसा। हादसे में बाइक सवार की पहचान हरिशंकर यादव सैदखानपुर निवासी के रूप में हुई। घायल बाइक सवार को एंबुलेंस से भेजा गया सीएससी, मामला गंभीर देख डॉक्टरों ने सुल्तानपुर जिला अस्पताल के लिए किया रेफर। कूरेभार थाना क्षेत्र के कूरेभार कस्बे की सब्जी मंडी के पास बताई जा रही है घटना। थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह बोले, जांच पड़ताल के लिए मौके पर भेजी गई पुलिस टीम।
[जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को सौंपी जांच
राजस्व अभिलेखागार के राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ करने का मामला
सुल्तानपुर : कलेक्ट्रेट के राजस्व अभिलेखागार में तैनात अरेंजर सौरभ गुप्ता के खिलाफ राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ करने नष्ट करने और पैसा लेकर बदलाव करने के मामले में जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है पूरे मामले में तहसीलदार सदर को जांच के आदेश दिए गए हैं। धम्मौर थाना क्षेत्र के शाहपुर सरकंडेडीह निवासी मोहम्मद नईम ने मामले में जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि प्रत्येक नकल जारी करने की एवज में ₹200 सुविधा शुल्क लिया जा रहा है। तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी ने बताया कि साक्ष्यों का अवलोकन करते हुए पूरे मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी। इसी आधार पर जांच आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
[महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु जनसुनवाई 07 मई को।
सुलतानपुर 06 मई/जिला प्रोबेशन अधिकारी वी. पी. वर्मा द्वारा अवगत कराया गया है कि मा० सदस्य सचिव, उ०प्र० राज्य महिला आयोग, लखनऊ के पत्रांक 186, दिनांक-23.04.2025 के क्रम में जनपद सुलतानपुर में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से मा० सदस्य, श्रीमती नीलम प्रभात के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में महिलाओं से सम्बन्धित जन सुनवाई दिनांक 07.05.2025 को समय पूर्वाह्न 11:00 बजे की जायेगी।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–फर्जी गो गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज। प्रोपराइटर मदन चंद्र पुत्र मोतीलाल गुप्ता निवासी निकट राहुल चौराहा थाना कोतवाली नगर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य और एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी के छापे में मिले थे 347 अवैध घरेलू एवं व्यावसायिक सिलेंडर। जिलाधिकारी ने दी थी अभियोग पंजीकरण की स्वीकृति। लगभग 5 वर्ष से चल रहा था शहर से सटे इलाके में गैस एजेंसी का काला कारोबार। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्रा ने की आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि।
[ जिलाधिकारी महोदय द्वारा 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय, बिरसिंहपुर, विकास खण्ड जयसिंहपुर का किया गया औचक निरीक्षण।
डीएम द्वारा परिसर व चिकित्सालय की साफ-सफाई ठीक न पाये जाने पर सीएमएस को साफ-सफाई कराने के दिये गये सख्त निर्देश।
सुलतानपुर 06 मई/ जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, व प्रशिक्षु(आई.ए.एस.) रिदम आनन्द द्वारा 100 शैय्यायुक्त विशेष चिकित्सालय, बिरसिंहपुर, विकास खण्ड जयसिंहपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, ओ.पी.डी. कक्ष, मेडिसिन स्टोर रूम, दवाओं की एक्सपायरी डेट, प्रसव कक्ष, साफ-सफाई, मेडिकल किट, बेड, डिस्पेन्सरी हॉल, ट्रीटमेन्ट रूम, एम.ओ. रूम, फार्मासिस्ट रूम, बेडेड वार्ड, फीजियोथैरेपी वार्ड सहित इत्यादि का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
1. जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान सीएमएस से ओ0पी0डी0 के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने अवगत कराया कि आज 200 ओ0पी0डी0 हुई है। हॉस्पिटल की साफ-सफाई न होने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सीएमएस को फटकार लगायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि कुल-27 कर्मचारी वर्तमान में नियुक्त हैं।
2. जिलाधिकारी महोदय द्वारा वार्ड निरीक्षण के दौरान मरीजों हेतु उपलब्ध बेड व बेंच काफी पुरानी होने पर सीएमएस से जानकारी प्राप्त की गयी। उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न देने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हॉस्पिटल तो अभी कुछ समय पहले ही प्रारम्भ हुआ है फिर बेड व बेंच इतनी पुरानी क्यों? उन्होंने सीएमएस को स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया।
3. जिलाधिकारी महोदय द्वारा ऑपरेशन थियेटर के निरीक्षण के दौरान वहां पायी गयी गन्दगी व ऑपरेशन थियेटर में लगी कुछ लाइटें खराब होने पर उसके बारे में नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि मेन्टीनेन्स कार्य करने वाली फर्म साइरेक्स को इसे ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उनके द्वारा फर्म को लिखित में आर्डर न जारी करने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी जाहिर की गयी। डीएम द्वारा ओ.टी. रूम में रखी गयी दवायें मानक के अनुरूप उचित तापमान पर न होने से सीएमएस को कड़ी फटकार लगायी गयी।
4. जिलाधिकारी महोदय द्वारा दवाओं की उपलब्धता, स्टोर रूम, स्टॉक रजिस्टर, दवाओं की एक्सपायरी डेट आदि का अवलोकन किया गया, जो सही पायी गयी। डीएम द्वारा दवाओं की डिमांड के बारे में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने अवगत कराया कि दवाओं की उपलब्धता के आधार पर समय-समय पर डिमांड की जाती है।
5. जिलाधिकारी महोदय द्वारा पैथोलॉजी कक्ष निरीक्षण के दौरान पैथोलॉजिस्ट उपस्थित नहीं पाया गया। सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि पैथोलॉजिस्ट वर्तमान में नियुक्त नहीं है, लैब टेक्नीशियन साजिद द्वारा ही पैथोलॉजिस्ट का कार्य देखा जा रहा है। उनके भी उपस्थित न होन पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये।
6. जिलाधिकारी महोदय द्वारा एक्स-रे कक्ष निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति तो है पर एक्स-रे मशीन न होने से मरीजो को जिला चिकित्सालय भेजा जाता है। डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि एक्स-रे मशीन की डिमांड कर ली जाय।
- Advertisement -
7. जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रसव कक्ष निरीक्षण के दौरान वेटिंग रूम व प्रसव कक्ष की साफ-सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सम्बन्धित से लास्ट डिलीविरी कब हुई थी, के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि 20 अप्रैल, 2025 को लास्ट डिलीविरी हुई थी। अल्ट्रासाउण्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, तो पता चला कि बाहर से कराना पड़ता है।
8. जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई न होने व सीएमएस द्वारा सही सटीक जानकारी न रखने पर नाराजगी जाहिर की गयी। उन्होंने निर्देशित किया गया कि हॉस्पिटल व परिसर की साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जाय।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
[जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन देवार घाट सेतु पहुँच मार्ग/सुरक्षात्मक निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का लिया गया जायजा।

देवार घाट सेतु निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराना सुनिश्चित करें-डीएम।
सुलतानपुर 06 मई/ जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लम्भुआ गामिनी सिंगला, प्रशिक्षु(आई.ए.एस.) रिदम आनन्द द्वारा राज्य योजनान्तर्गत अकबरपुर-कादीपुर-चांदा पट्टी- देल्हूपुर मार्ग (राज्य मार्ग सं0 128) में स्थित गोमती नदी पर देवार घाट सेतु पहुँच मार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य का निरीक्षण कर निर्माण कार्य व प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का जायजा लिया गया।
1. उक्त देवार घाट सेतु का निर्माण कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 द्वारा कराया जा रहा है। पहुँच मार्ग की लम्बाई-400 मी0 है, कुल स्वीकृत लागत रू0 2886.60 लाख है तथा कार्य प्रारम्भ की तिथि मार्च, 2024 है तथा कार्य पूर्ण करने की तिथि मार्च, 2027 है।
2. जिलाधिकारी महोदय के निरीक्षण के दौरान एक्सीईन सेतु निगम द्वारा अवगत कराया गया कि देवार घाट सेतु पहुँच मार्ग के सेतु भाग का कार्य 100 प्रतिशत के सापेक्ष 12 प्रतिशत हुआ है। उन्होंने अवगत कराया कि कार्य प्रगति पर है इसे ससमय पूर्ण कर लिया जायेगा।
3. अधिशाषी अभियन्ता सेतु निगम द्वारा भूमि अधिग्रहण की समस्या के बारे में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी महोदय ने सम्बन्धित एसडीएम व तहसीलदार को निर्देशित किया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तत्काल कराना सुनिश्चित करें।
4. जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रयुक्त निर्माण सामग्री-सीमेंट, सरिया व बालू आदि की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि समय-समय पर थर्ड पार्टी से प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण कर नियमित रिपोर्ट अवगत करायें।
5. जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन सेतु के दोनो साइड चेतावनी साइनेज लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सेतु का निर्माण गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
प्रेस नोट
दिनांक-06.05.2025
जनपद सुलतानपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा अपराध एवं आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारीगण महोदय के कुशल निर्देश में की गयी कार्यवाही ।
कोतवाली कादीपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित चोर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
कोतवाली कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 221/2025 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त हिमांशु सिंह उर्फ राजन सिंह पुत्र श्यामबदन निवासी विसेन का पुरवा कटसारी थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से मो0सा0 संख्या UP 44 N 8508 बजाज एक्सीड बरामद कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया ।
बरामदगी —अभियुक्त के पास से मो0सा0 संख्या UP 44 N 8508 बजाज एक्सीड।
पुलिस टीम –
- प्र0नि0 श्री श्याम सुन्दर
- उ0नि0 श्री आनन्द वाजपेयी
- हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह
Sultanpur News :-(खबरों में–)गैस एजेंसी पर पड़ा छापा,बड़ी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित कमर्शियल सिलेंडर बरामद। अवैध असलहे के साथ प्रधान संजय कुमार गिरफ्तार, शॉर्ट सर्किट से लगी आग, शराब ठेके से सुबह से बिकना शुरू हो जा रही हैं दारू हो रहा वायरल।
देखे जनपद की तमाम अपडेट खबरें, सिर्फ अवधी तक पर।
Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest
Comments are closed.