- Advertisement -

Sultanpur News :- मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती,राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन। पाकिस्तान ने ऑन रिकॉर्ड माना है कि उसे भारत से युद्ध में ज़बर्दस्त नुक़सान हुआ है।

7

ऑपरेशन सिंदूर- विदेश मंत्रालय की हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस

पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 स्थानों पर घुसपैठ का प्रयास किया, तुर्किये के ड्रोन से हमले किए

- Advertisement -

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी

पाकिस्तान ने कल रात 36 जगह पर 400 ड्रोन से हमले किए, हमले में तुर्किए के ड्रोन इस्तेमाल हुए। ड्रोन मलबे की फॉरेंसिक जांच जारी है। हमारे कुछ भारतीय जवान ज़ख़्मी हुए। पाक ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की- कर्नल सोफ़िया कुरैशी

“इसका मकसद खुफिया जानकारी इकट्ठा करना था..”

PAK ने LoC पर भारी गोलीबारी की, PAK के निशाने पर थे सैन्य ठिकाने- सेना

पाकिस्तान ने बठिंडा सैन्य स्टेशन पर हमला किया, भारत की कार्रवाई में पाक को बड़ा नुकसान: विंग कमांडर व्योमिका सिंह
[बड़ी ख़बर—पाकिस्तान ने ऑन रिकॉर्ड माना है कि उसे भारत से युद्ध में ज़बर्दस्त नुक़सान हुआ है।

उसका स्टॉक मार्केट भी क्रैश कर गया है।

आर्थिक स्थिति बेहद ख़राब है।

उसकी मदद की जाए और इस युद्ध को ख़त्म करवाया जाए!!!

- Advertisement -


[महराणा प्रताप देश की आन- बान -शान के प्रतीक — शैलेन्द्र प्रताप सिंह

महाराणा प्रताप की जयंती पर उनके शौर्य और बलिदान को याद किया गया

सुलतानपुर।हिंदुआ सूर्य’ भारत माता के महान सपूत, राष्ट्र नायक,वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंती सनातन धर्म समिति, कुशभवनपुर द्वारा धूमधाम व समारोह पूर्वक मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शैलेन्द्र प्रताप सिंह, एमएलसी,विशिष्ट अतिथि भूमि विकास बैंक के चैयरमेन गिरीश नारायन सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी व पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू समेत अन्य लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस दौरान उनको नमन करते हुए उनके शौर्य व बलिदान को याद किया गया।मुख्य अतिथि शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा महाराणा प्रताप मातृभूमि की रक्षा और आत्म गौरव के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।कहा कि प्रताप पूरे देश की आन- बान-शान के प्रतीक हैं।इस दौरान भूमि विकास बैंक के चैयरमेन गिरीश नारायन सिंह,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, भाजपा मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने महाराणा प्रताप के शौर्य व बलिदान को याद करते हुए कहा स्वदेश और स्वधर्म के लिए उनका त्याग और बलिदान वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणा बना रहेगा।।संचालन कार्यक्रम संयोजक गांधी सिंह ने किया।इस दौरान मुख्य अतिथि समेत मौजूद वरिष्ठ लोगों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम के बाद राहगीरों को मिष्ठान वितरण किया गया।इस अवसर पर सहकारी बैंक डायरेक्टर अजय सिंह लीडर, भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी,नरेन्द्र सिंह,पूर्व सभासद अरुण सिंह,संजय सोमवंशी,डॉ सुजीत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, दिनेश उपाध्याय, अनिल सिंह,धीरेन्द्र सिंह धीरू, आत्मजीत सिंह टीटू,राम चरित पाण्डे, इन्दराम सिंह,दिनेश चौरसिया, विनोद कुमार पांडेय,मनीष साहू, रघुवीर सिंह राणा, राम आशीष मौर्या,सोनू सिंह,पंडित रामतीरथ मिश्रा, पंकज दूबे आदि मौजूद रहे।


[ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को।

     सुलतानपुर 09 मई/अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया है कि जनसामान्य को त्वरित, सस्ता, सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कल दिनांक 10.05.2025 (दिन शनिवार) को प्रातः 10ः00 बजे से जनपद न्यायालय परिसर सुलतानपुर व जनपद के सभी वाह्य न्यायालयों, तहसील मुख्यालयों, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, कलेक्ट्रेट एवं अन्य सभी वाह्य न्यायालयों, तहसील मुख्यालयों,, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, कलेक्ट्रेट एवं अन्य सम्बन्धित विभागों तथा जनपद अमेठी के मुसाफिरखाना, गौरीगंज व अमेठी तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील है कि आप अपने-अपने, लोक अदालत में नियत योग्य वादों को अधिक से अधिक संख्या व जरिए सुलह-समझौता निस्तारित कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
[भारत-पाक टकराव

भारत-पाकिस्तान तनाव में कमी लाएं : डोनाल्ड ट्रंप

बलूचिस्तान की तरफ से पाकिस्तान सेना पर कई शहरों में किया गया हमला

नौशेरा, पुंछ और राजौरी में भारत-पाकिस्तान के बीच भारी गोलाबारी

राजस्थान और पंजाब में पाकिस्तान ड्रोन का हमला, भारतीय सेना ने पाक‌ के 15 ड्रोन गिराए

राजस्थान के बाड़ और अमृतसर में ड्रोन से हमला

Comments are closed.