- Advertisement -

Sultanpur News :- युद्ध की अपडेट रिपोर्ट में देर रात भारत के थल सेना के टैंक पाकिस्तान में घुसे।(जनपद की खबरें)आंधी में बोलेरो वाहन के ऊपर गिरा पेड़,निबंध प्रतियोगिता का इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किया गयाआयोजन।

5

पाकिस्तान पर हमला*
*पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक सड़क पर उतरे**शहबाज शरीफ ने देश में आग लगा दी : इमरान खान समर्थक*
[*अमेरिकी राष्ट्रपति की पाकिस्तान को चेतावनी*

*एशिया का माहौल मत बिगड़ो शाहबाज : ट्रंप*

- Advertisement -

*फोन पर पाकिस्तान को राष्ट्रपति ट्रंप ने दी चेतावनी*
*भारत के थल सेना के टैंक पाकिस्तान में घुसे*

*शाहबाज शरीफ का पूरा परिवार बंकर में छुपा*

*भारतीय नौसेना पाकिस्तान पर दाग रही मिसाइल*

- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–आंधी में बोलेरो वाहन के ऊपर गिरा पेड़, दो लोगों की दर्दनाक मौत। लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग के बरौंसा के निकट हुआ हादसा। बीती रात के हादसे के बाद पुलिस पहुंची मौके पर, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए। मृतक की पहचान ओमप्रकाश वर्मा और जितेंद्र वर्मा के रूप में। जयसिंहपुर कोतवाल सत्येंद्र प्रताप सिंह बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए।

*वर्ल्ड रेड क्रॉस डे पर यूथ रेड क्रास विंग के स्थापना की घोषणा*

सुल्तानपुर
वर्ड रेड क्रास डे के अवसर पर सैमफोर्ड विद्यालय मे छात्र-छात्राओं में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजन कराया गया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय छात्राओं को इंडियन रेड क्रांस सोसाइटी द्वारा पुरस्कृत किया गया और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा और लू से बचाव की जानकारी भी दी गई इस अवसर पर शिक्षा जगत से रेड क्रॉस के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने हेतु शिक्षकों को भी किया गया शिक्षा जगत में सम्मानित होने वाले शिक्षक डॉ अजय तिवारी प्रधानाचार्य सैमफोर्ड स्कूल, वेसिक शिक्षा परिषद से शिक्षिका अनुपम शुक्ला, केश कुमारी राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी,डॉक्टर बबिता जैन, डॉक्टर दीपा द्विवेदी, शिक्षिका सुमन यादव को रेड क्रॉस शिक्षा रत्न से सम्मानित किया गया इसी क्रम में पत्रकार जगत से रेड क्रॉस में अपना अतुल्य सहयोग प्रदान करने के लिए के लिए पत्रकारों को भी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रेड क्रॉस पत्रकार रत्न से सम्मानित किया गया। रेड क्रॉस पत्रकार रत्न से सम्मानित होने वाले पत्रकारों में पत्रकार दर्शन साहू, अनिल द्विवेदी, आशुतोष मिश्रा, अरुण जायसवाल, किशन पाठक, राजदेव शुक्ला अंकित राय, अरुण जायसवाल, विजय विद्रोही, जितेंद्र श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव को रेड क्रॉस पत्रकार रत्न से सम्मानित किया गया
इसी क्रम में रेड क्रॉस के स्वयंसेवक डॉ चंद्रभान सिंह, डॉक्टर इरशाद, देवेंद्र मिश्रा, प्रीति साहू,दीपिका सिंह, शिवानी दीक्षित को रेड क्रॉस में सहयोग करने हेतु सम्मानित किया गया इस अवसर पर सैमफोर्ड विद्यालय में जनपद में प्रथम यूथ रेड क्रॉस विंग की स्थापना को प्रारंभ करने की घोषणा भी की गई इस कार्यक्रम में रक्तदान कैंप के आयोजन के लिए स्वेच्छा से रक्तदान करने वालों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ डीएस मिश्रा अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा की गई डॉक्टर डी एस मिश्रा द्वारा बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा तथा लू से बचाव और स्वास्थ्य संबंधित चीजों के बारे में विस्तार से बताया गया डॉ अजय तिवारी शैंफर्ड स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों को रेड क्रॉस सोसाइटी का महत्व बताते हुए रेड क्रॉस में सहयोग के लिए हौसला अफजाई भी की गई।

प्रेस विज्ञप्ति
—————–
चित्रगुप्त धाम मंदिर ,सीताकुंड, में होंगी देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित, निकलेगी शोभा यात्रा, होगा भंडारा..

सुलतानपुर (3 मई)- सुलतानपुर के सीताकुंड घाट स्थित चित्रगुप्त धाम मंदिर निरंतर भव्यता की ओर बढ़ रहा है।इसी क्रम में आगामी मई माह की 14 तारीख से श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर सीताकुण्ड कुशभवनपुर परिसर में एकादश मुखी हनुमान जी, श्री राम दरबार, श्री दुर्गा जी, शिव परिवार, बारह ज्योतिर्लिंग, शिवलिंग एवं नंदी महराज की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा किए जाने की तैयारी मंदिर से जुड़े कार्यकर्ताओं और कायस्थजनों द्वारा जोर शोर से की जा रही है।
प्रतिमाओं की स्थापना पूरे विधि विधान के साथ किये जाने की तैयारी की जा रही है। पांच दिन तक चलने वाला यह भव्य समारोह 14 मई से 18 मई तक चलेगा । प्राण प्रतिष्ठा और पूजन के बाद पांचवें दिन 18 मई रविवार को शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मूर्तियों की परिक्रमा के साथ एक भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। मूर्तियों की भव्य स्थापना पूर्ण होते ही सर्व समाज के लोगों के साथ एक विशाल भंडारे का आयोजन 20 मई  दिन मंगलवार को शाम 5 बजे से किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

दिनकर श्रीवास्तव
मीडिया प्रभारी, चित्रगुप्त धाम मंदिर, कुशभवनपुर, सुलतानपुर
मोब:- 9919122033

दिनांक -03/05/2025

Comments are closed.