- Advertisement -

Sultanpur News :- राष्ट्रीय लोक अदालत में उमड़ी फरियादियों की भीड़ साथ ही बड़ी खबर,पाकिस्तान ने अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप को दिखाया अंगूठा,सीज फायर का किया उलंघन, बीएसएफ को गृह मंत्रालय ने दी खुली छूट।(सूचना)

1

राष्ट्रीय लोक अदालत में उमड़ी फरियादियों की भीड़

(सुल्तानपुर)आज 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत हो गयी है ।आम जन अपनी समस्याओं के निस्तारण करने के लिए जनपद सुल्तानपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में आ रहे हैं ।फरियादों की भीड़ भी बढ़ गई है ।जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकांत शुक्ला ने कहा है कि मामलों का अधिक मामलों का निस्तारण करते हुए त्वरित न्याय दिलाने का कार्य करें।

- Advertisement -


रास्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये कुल 46,049 वाद

बैंको के ऋण सम्बन्धी वादों में मु० 154822662/- ₹का हुआ समझौता

(सुल्तानपुर)आज शनिवार को रास्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये कुल 46,049 वाद तथा बैंको के ऋण सम्बन्धी वादों में मु० 154822662/- का किया गया समझौता।जिसका उद्घाटन जनपद न्यायाधीश लक्ष्मी कांत शुक्ला द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालय में नियत किये गये वादों को निस्तारित किया गया।
आज आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, हीरालाल तृतीय अपर प्रधान न्यायाधीश, अंकिता शुक्ला एवं शालिनी सागर द्वारा कुल 138 वैवाहिक वादों को तथा वैवाहिक सम्बन्धी प्रीलिटिगेशन के सात वाद को जरिये सुलह समझौता निस्तारित किया गया। लक्ष्मी कांत राठौर अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा 28 मोटर एक्सीडेण्ट क्लेम पिटीशन निस्तारित किया गया तथा राधेश्याम यादव, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत सुलतानपुर द्वारा विद्युत, बीमा एवं बैंक रिकवरी सहित चार वादों को निस्तारित किया गया।
इस लोक अदालत में जनपद न्यायाधीशं सुलतानपुर द्वारा एक वाद एवं अपर जनपद न्यायाधीशगण में अपर जनपद न्यायाधीश संतोष कुमार तृतीय द्वारा दो वाद, निशा सिंह द्वारा 127 वाद तथा समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण द्वारा कुल 1653 प्रीलिटिगेशन बैक वसूली से सम्बन्धित वादों को निस्तारित कराया गया। जिसमें बैंको के ऋण सम्बन्धी वादों में मु० 154822662/- का समझौता किया गया।
उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नवनीत सिंह द्वारा 4014 वाद, एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, शुभम वर्मा द्वारा 591 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुक्ता त्यागी द्वारा 465 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मयूरेश श्रीवास्तव द्वारा 453 वाद, सिविल जज जू०डि० उत्तरी, राहुल आनन्द-तृतीय द्वारा 22 वाद, सिविल जज जू०डि० मुसाफिरखाना, दिपांशी चौधरी द्वारा 75 वाद, सिविल जज सी०डी० कादीपुर विश्वजीत सिंह द्वारा 113 वाद, सिविल जज जू०डि० कादीपुर संतोष कुमार वर्मा द्वारा 101 वाद, अपर सिविल जज प्रवर खण्ड-प्रथम, अविनाश चन्द्र गौतम, द्वारा 509 वाद, अपर सिविल जज जू०डि०, हतिका श्रीवास्तव द्वारा 71 वाद, अपर सिविल जज जू०डि०, प्रगति द्वारा 100 वाद, अपर सिविल जज जू०डि०, बुशरा नाज अंसारी द्वारा 70 वाद, अपर सिविल जज जू०डि०, अनुकृति रावत द्वारा 70 वाद, अपर सिविल जज जू०डि०, सोनाली सोनी द्वारा 73 वाद, अपर सिविल जज जू०डि०, श्री मनीष कुमार द्वारा वाद, अपर सिविल जज जू०डि०,अनुबाला शर्मा द्वारा 98 वाद, अपर सिविल जज जू०डि०, प्रतीक आर्या द्वारा 89 वाद, अपर सिविल जज जू०डि० एफ०टी०सी०, सत्येन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा 62 वाद, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायाालय गौरीगंज,बृजेन्द्र स्वरूप द्वारा 71 वाद एवं न्यायाधिकारी ग्राम न्यायाालय अमेठी, नीरज यादव द्वारा 104, वाद निस्तारित किये गये।
इसके साथ ही जिलाधिकारी सुलतानपुर एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 16147 वाद तथा जिलाधिकारी अमेठी एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 20718 वाद निस्तारित कराये गये ।उक्त जानकारी अपर जिला जज विजय कुमार गुप्ता ने दिया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप का संचालन किया गया तथा मौके पर परलीगल वालेंटियर कृष्ण कुमार उपाध्याय, योगेश यादव ,ध्रुव मिश्रा, सतीश कुमार पांडे ,सर्वेश सिंह,नामिका अधिवक्ता अमित कुमार पांडे, वरुण मौर्य विपिन सिंह, अनामिका यादव ,आशु सिंह ,सागर ,दशरथ ,रवि कुमार ,अंकुश यादव ,समेत दर्जनों मौजूद रहे।


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–न्यायालय के गैर जमानती वारंट पर जेल भेजे गए पांच अभियुक्त। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का मामला । राहुल पुत्र हकदार, निदेश कुमार पुत्र रामलाल यादव, फिरतू पुत्र राम दौर, गंगासागर वर्मा पुत्र राम अचल और शिवसागर वर्मा पुत्र राम अचल वर्मा हुए गिरफ्तार। जयसिंहपुर कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह बोले, न्यायालय के आदेश पर की गई जेल भेजने की कार्रवाई। इन सभी के खिलाफ जारी था गैर जमानती वारंट।

भारत पाकिस्तान के बीच सीज फायर।

- Advertisement -

अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप ने ट्वीट करके सीज फायर की घोषणा की।

विदेश मंत्री ने तस्वीर साफ की।

भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत से निकला रास्ता।

इससे पहले पाकिस्तान के DGMO ने पहल की, युद्ध विराम की गुहार की।

अपडेट न्यूज़ :- पाकिस्तान ने सीज फायर का किया उलंघन, बीएसएफ को गृह मंत्रालय ने दी खुली छूट।

Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest

Comments are closed.