- Advertisement -
Sultanpur news :- मधुमखियों के काटने से कई लोग हुए अचेत,सीएमओ द्वारा कई स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण,हुई लूट की सूचना पर पुलिस का कहना घटना के 12 घंटे बाद दी गई सूचना।कई कर्मी नदारद,जनगणना के समर्थन में कांग्रेसी नेताओं ने निकाला जुलूस।लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
सुल्तानपुर ब्रेकिंग–सीएमओ डॉ भारत भूषण ने किया कई स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्ष। कई स्वास्थ्य कर्मचारी मिले ड्यूटी पर अनुपस्थित। सीएचसी चांदा के अलावा पीएचसी चितावनपुर और लम्भुआ के बड़ागांव किया औचक निरीक्षण। मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारत भूषण बोले, गायब मिले कर्मचारियों से मांगा जायेगा स्पष्टीकरण।
[अभिलेखागार रिकार्ड में हेरफेर कर रहे अरेंजर, डीएम से शिकायत
- Advertisement -
सुल्तानपुर : राजस्व अभिलेखागार में तैनात अरेंजर सौरभ गुप्ता के ऊपर गोपनीय रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने और नष्ट करने का इल्जाम लगा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की है और जांच करते हुए अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की आवाज उठाई है। आरोप के मुताबिक मीरानपुर और अल्देमउ राजस्व रिकार्ड में अरेंजर के रूप में तैनात सौरव गुप्ता प्रत्येक नकल पर ₹200 का सुविधा शुल्क वसूल कर रहे हैं। रिकॉर्ड में हेरा फेरी का ठेका लिया जा रहा है। दर्ज और जारी नकल के एवज में अतिरिक्त पैसे की वसूली की जा रही है। सामाजिक सरोकारों से जुड़े मो. नईम द्वारा रिकॉर्ड रूम का अभिलेख नष्ट करने और पैसा लेकर बदलाव करने का आरोप लगाते हुए डीएम कुमार हर्ष से कार्रवाई की मांग उठाई गई है।
जातीय जनगणना की मंजूरी मिलने पर कांग्रेस ने मनाया जश्न, निकाली धन्यवाद यात्रा
राहुल गांधी के संघर्षों के आगे मोदी सरकार ने टेके घुटने : अभिषेक सिंह राणा

सुल्तानपुर। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा देश में जातीय जनगणना की मांग को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने खुशी का इजहार किया। अखिल भारतीय व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर में धन्यवाद जुलूस निकाला गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व एवं शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता जश्न मनाते हुए सड़क पर उतर गए। सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी धन्यवाद जुलूस लेकर राहुल गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी बढ़े चलो की नारेबाजी करते हुए लाल डिग्गी चौराहा, सुपर मार्केट, डाकखाना चौराहा, नगर पालिका होते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पहुंचे उसके बाद विकास भवन, जिला पंचायत कार्यालय के सामने से होते हुए तिकोनिया पार्क व पंत स्टेडियम होते हुए वापस कॉंग्रेस कार्यालय तक जुलूस निकालकर पद यात्रा की जहां धन्यवाद जुलूस यात्रा कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के समापन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए यह कहावत उस वक्त चरितार्थ हो गई, जब केंद्र की मोदी सरकार ने देश में जातीय जनगणना को मंजूरी दी, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा सच व न्याय की बात करते हैं, जातीय जनगणना के लिए उन्होंने संसद में, रैलियों में, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीटिंग में और पार्टी के एजेंडे में जनगणना करने की बात कही थी और आज मोदी सरकार ने उनके संघर्षों के आगे घुटने टेक दिए है। उन्होंने कहा ऐसे कई उदाहरण हैं जिस पर मोदी सरकार ने घुटने टेके है मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित के विरोध में लाये गए तीन काले कानून का राहुल गांधी ने विरोध किया था उसे भी मोदी सरकार ने वापस लिया, नोटबंदी से आतंकवाद को मिटाने,काला धन लाने व भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात भाजपा सरकार ने कही थी लेकिन विफल रही, वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा सच की आवाज को बुलंद करते है उन्होंने कोविड काल के पूर्व से ही देश को आगाह किया था कि कोरोना भयानक रूप ले सकता है आखिर वही हुआ। आज देश में जातीय जनगणना को मोदी सरकार ने मंजूरी दी है यह जीत राहुल गांधी के साथ साथ पूरे देश के नागरिकों की जीत है। वहीं शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि देश में जातीय जनगणना को मंजूरी दिया जाना राहुल गांधी के संघर्षों की बड़ी जीत है,इसे जनता जान रही है कि कौन उनके हित की बात मजबूती से करता है आज राहुल जी के संघर्षों को हम सलाम करते हैं। वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता सलाउद्दीन हाशमी और पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने सदन में कहा था जातीय जनगणना का बिल मैं सदन में पास कराकर ही रहूंगा आखिरकार राहुल जी के दबाव के कारण केंद्र सरकार को झुकना ही पड़ा और सरकार ने जातीय जनगणना की मंजूरी दे दी है। जुलूस में वरिष्ठ नेता अपरबल सिंह,राहुल त्रिपाठी, ममनून आलम, हामिद राईनी, सुब्रत सिंह सनी, आवेश अहमद,अतहर नवाब, सुनील सिंह चौहान, हौशिला प्रसाद भीम, सुरेश चंद्र मिश्र,नफीस फारुकी, जयप्रकाश तिवारी अनवर शाही, राम भवन पांडे, हाफिज जहांगीर,शिव पूजन कनौजिया, मनोज तिवारी प्रधान, पवन मिश्र कटावा, मोहम्मद अतीक, मोहसिन सलीम, हाजी फिरोज अहमद, फरहान अहमद, जनेश्वर उपाध्याय, प्रदीप सिंह,संतोष तिवारी, अरशद पवार, अतिउल्लाह अंसारी,अशोक सिंह,सिराज अहमद, देवेंद्र तिवारी, नितिन मिश्रा, कुर्बान,फैजान शीतला साहू आदि लोग शामिल रहे।
इंसेट
शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि
पूर्व केंद्रीय मंत्री कॉंग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जिला कार्यालय में शोक सभा आयोजित का श्रद्धांजलि अर्पित किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, और उनका असमय चले जाना पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
भवदीय
अभिषेक सिंह राणा
अध्यक्ष
जिला कॉंग्रेस कमेटी सुल्तानपुर।
[ ’’दोना पत्तल एवं पॉपकार्न मेकिंग मशीन हेतु आवेदन आमंत्रित’’
- Advertisement -
सुलतानपुर 02 मई/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव द्वारा अवगत कराया गया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत दोना पत्तल एवं पॉपकार्न मेकिंग मशीन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। परम्परागत रूप से दोना पत्तल एवं भूर्जी समाज/व्यवसाय से जुड़े और सम्बन्धित कारीगरों एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि सेमी आटोमैटिक दोना पत्तल और पॉपकार्न बनाने वाली मशीनों के माध्यम से स्वरोजगार की स्थापना में रूचि रखने वाले 18 से 35 वर्ष की आयु के व्यक्ति विभाग की वेबसाईट upkvib.gov.in पर पंजीकरण कर आनलाइन अथवा कार्यालय के माध्यम से दिनांक 15 मई तक आफलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदक को समस्त प्रपत्र आनलाईन किये जाने के पश्चात् छायाप्रति कार्यालय मे जमा करना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी हेतु इच्छुक व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, कला भवन निकट डीएम आवास सुलतानपुर में अथवा कार्यालय के दूरभाष नं0 9580503162 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
[35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद,2 अभियोग पंजीकृत
सुलतानपुर
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाये गए अभियान में आबकारी निरीक्षक नेहा श्रीवास्तव क्षेत्र-5 बल्दीराय की टीम द्वारा ग्राम हलियापुर में दबिश देकर लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा मौके पर 250 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया एवं 02 अभियोग आबकारी की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। जिसमें एक अभियोग गिरफ्तारी थाना हलियापुर में धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया।क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ईट भट्ठों,कबाड़ की दुकान की चेकिंग की गई। ईंट भट्टों के मालिकों को इस बात के कड़े निर्देश दिए गये कि उनके यहां किसी भी प्रकार की अवैध शराब नहीं बननी चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। टीम द्वारा लोगों से अपील की गयी कि वह किसी भी प्रकार से अवैध शराब का सेवन ना करें अन्यथा यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इसके अतिरिक्त देशी शराब,विदेशी मदिरा एवं बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकान पर उपलब्ध स्टाक का सत्यापन करते हुये बोतलों पर लगे कयूआरकोड चेक किया गया, परन्तु किसी प्रकार का छेड़छाड़ किया जाना नहीं पाया गया।आबकारी टीम में प्रधान आबकारी सिपाही विष्णु दीक्षित व आबकारी सिपाही विशाल कुमार तथा वाहन चालक कलीम शामिल रहे।
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, हुए फरार। कटका मायंक रोड पर प्रतापपुर के पास गुरुवार की देर शाम हुई वारदात। बैग में रखा 12 हजार रुपए और सोने की चेन लेकर हुए चंपत। कूरेभार थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह बोले, घटना के 12 घंटे बाद दी गई पुलिस को सूचना। हादसे को लूट कांड दर्शा रही पीड़ित महिला। जांच पड़ताल के आधार पर की जाएगी विधिक कार्रवाई।
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–1.37 करोड़ के जेवर लूट कांड में दो शातिर बदमाश और हुए गिरफ्तार। नगर कोतवाली और
स्वाट टीम को मिली संयुक्त सफलता। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने दिया था गैंगस्टर के तहत कार्रवाई का आदेश। बीते 28 अगस्त को नगर कोतवाली के चौक घंटाघर क्षेत्र में भरत जी सोनी की दुकान से हुआ था डकैती कांड। नगर कोतवाल धीरज कुमार बोले, दुर्गेश प्रताप सिंह उर्फ लाल जी और विवेक सिंह को न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–भूसा का काम कर रहे युवक को मधुमक्खियां ने किया अचेत। बल्दीराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत देहली गांव से जुड़ा मामला। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर स्थिति में युवक को पहुंचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। राजाराम, बालेश्वर, गोलू चौबे, माता प्रसाद चौबे , सुरेश चौबे, संजय, अरुण मिश्रा हुए गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती। भूसे का काम करते समय बताई जा रही घटना। थाना अध्यक्ष नारद मुनि सिंह बोले, मधुमक्खी के हमले की चपेट में आए लोगों का कराया जा रहा उपचार।
एक ऐसा गांव जहां बेटियों की होती हैं शादियां, लेकिन नही उठती हैं डोली।देखे रिपोर्ट
साथ ही देखे सुल्तानपुर जनपद की ताजा खबरें, सिर्फ अवधी तक पर।
Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest
Comments are closed.