- Advertisement -

Sultanpur News :- राहुल गांधी की नागरिकता पर हाईकोर्ट ने किया सुनवाई से इनकार,इसौली से सपा विधायक ताहिर खान के सुरक्षाकर्मी से असलहा‌ छीनने का आया मामला,6 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, नगरपालिका।*चिकित्सक की लापरवाही से पथरी से पीड़ित महिला की हुई मौत।पूर्व सभासद राजदेव शुक्ला उर्फ बेनू पर जानलेवा हमला। 16 मई से 21 मई तक कुड़वार फीडर पर होगा मेंटेनेंस कार्य

30

सुल्तानपुर/कूरेभार।

- Advertisement -

इंटरमीडिएट सीबीएसई की परीक्षा में इटकौली के शादाब अहमद ने जहां 98 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन तो वही कूरेभार के बी इंडियन पब्लिक स्कूल के साथ छात्रों में सनिक्षा श्रीवास्तव,आदर्श सिंह,स्वास्तिक शुक्ल,अनुराग,एस पंडिय,अनुराग वर्मा ने किया हैं नाम रोशन। सुनने के बाद घर पर बधाई देने का तांता लगा है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने खुशी जताई है।


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग

इसौली से सपा विधायक ताहिर खान के सुरक्षाकर्मी से असलहा‌ छीनने का मामला। बड़े वाहन से विधायक की कार को लगी थी टक्कर, हुई थी नोंकझोंक। तीन नामजद समेत 20 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाजार चौकी के निकट भीड़ ने किया था विधायक का घेराव। विधायक ताहिर खान के सुरक्षाकर्मियों ने दिया था प्रार्थना पत्र। बल्दीराय कोतवाल नारद मुनि सिंह बोले, मुकदमा दर्ज कर की जा रही विधिक कार्रवाई।


[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग

धरती के भगवान का कारनामा. महिला चिकित्सक की लापरवाही से पथरी से पीड़ित महिला की हुई मौत। शहर के गभड़िया मे नामी प्राइवेट हॉस्पिटल हनुमत क्लीनिक का मामला। परिजनों का आरोप डॉ मानसी तोमर ने किया था पथरी का ऑपरेशन। स्वास्थ्य विभाग ने साधी चुप्पी, ..परिजनों ने जमकर किया हंगामा। नगर कोतवाल धीरज कुमार बोले, परिजनों द्वारा दिया गया है प्रार्थना पत्र। जांच पड़ताल कर की जा रही आवश्यक विधिक कार्रवाई।


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग

पूर्व सभासद राजदेव शुक्ला उर्फ बेनू पर जानलेवा हमला। दबंगों ने किया जानलेवा हमला, घटना के बाद मौके से हुए फरार। लहुलुहान ‌स्थिति में कोतवाली पहुंचे बेनू शुक्ला‌ के‌ समर्थक। नगर कोतवाली के दरियापुर की घटना। कोतवाल धीरज कुमार बोले, मेडिकल कराने की चल रही कार्रवाई, दर्ज किया जाएगा मुकदमा।


[ राहुल गांधी की नागरिकता पर हाईकोर्ट ने किया सुनवाई से इनकार

- Advertisement -

प्रयागराज: राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने का मामला
चुनौती देने वाली याचिका पर इलाहाबाद HC का सुनवाई से इनकार
जस्टिस अत्तू आर मसूदी, जस्टिस अजय कुमार श्रीवास्तव के खंडपीठ की टिप्पणी
‘राहुल के पास दूसरा पासपोर्ट या दूसरी नागरिकता है, ये साबित करने के लिए सबूत नहीं’
याचिकाकर्ता ने केंद्र सरकार के समक्ष एक ज्ञापन दिया है- HC
कोर्ट तब तक इसमें दखल नहीं दे सकता- इलाहाबाद HC
‘जब तक उसके समक्ष कानूनी रूप से उचित कुछ प्रस्तुत न किया जाए’
HC ने याचिकाकर्ता को स्वतंत्रता के साथ याचिका वापस लेने की अनुमति दी
आदेश की समीक्षा दायर करने की स्वतंत्रता के साथ याचिका वापस लेने की अनुमति दी
विग्नेश शिशिर ने राहुल गांधी की नागरिकता को दी थी चुनौती
विग्नेश शिशिर ने दायर की थी तीसरी याचिका
विग्नेश शिशिर की पिछली याचिकाओं को भी HC ने कर दिया था खारिज


[ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक 22 मई को।

   सुलतानपुर 14 मई/जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जनपद सुलतानपुर के समस्त भूतपूर्व सैनिकों उनके आश्रितों एवं वीर नारियों को सूचित किया है कि माह मई, 2025 की जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कराया जाना है, जिसमें भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक ऋण, पेंशन, शिक्षा तथा चिकित्सा आदि से सम्बन्धित बिन्दुओं पर विचार किया जायेगा।

उक्त के क्रम में आप सभी अपनी समस्याओं के समाधान हेतु अपने आवेदन दो प्रति में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सुलतानपुर को दिनॉक 17 मई, 2025 तक उपलब्ध करा दें, ताकि जिला सैनिक बन्धु की बैठक में समस्याओं को जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत कर समाधान कराया जा सके।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


[ 6 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने किया भूमिपूजन

65 लाख से होगा कायाकल्प, शहरवासियों को सौगात

सुल्तानपुर : शहर‌ के पयागीपुर वार्ड स्थित सीतानगर काॅलोनी, जहाॅं की सड़के गत कई वर्षों से अत्यन्त जर्जर अवस्था में थी, नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा शासन से धनावंटन कराकर 06 सड़कों के निर्माण कार्य का पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया अयोध्या प्रयागराज मुख्य मार्ग के किनारे स्थित सीतानगर नई विकसित काॅलोनी है, काफी समय से स्थानीय लोगों द्वारा सड़क, नाली इत्यादि सुविधाओं की माॅग की जा रही थी, जिसकी पहल पर पालिका द्वारा प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था, प्रारम्भिक तौर पर इस मोहल्ले की 05 सड़कें लगभग 65.00 लाख के धनावंटन के पश्चात आज कार्य प्रारम्भ कराया गया है एवं जो शेष कार्य बचे हुए हैं, उन्हें भी शीघ्र ही प्रारम्भ कराने का प्रयास किया जायेगा। पालिकाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से अपील किया कि पर्यावरण एवं आने वाले समय को देखते हुए पूरे मोहल्ले में उचित स्थान देखकर अधिक से अधिक वृक्ष लगायें तथा अपने आस-पास स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। नगर पालिका पूर्व की भाॅंति नगर के विकास के लिए सदैव तत्पर है। कार्यक्रम का संयोजन स्थानीय सभासद गिरीश कुमार मिश्र ने किया। भूमि पूजन के इस अवसर पर सभासद अखिलेश मिश्र, प्रवीण मिश्र, सुधीर तिवारी, दिनेश चैरसिया, अफजल अंसारी, विजय कुमार जायसवाल एवं स्थानीय संजय सिंह सोमवंशी, रजनीश मिश्र, दिनेश नरायन पाण्डेय, अमिताभ द्विवेदी, धर्मदेव तिवारी, विश्वनाथ द्विवेदी, अभिषेक मिश्र, आशुतोष मिश्र, अरूण सिंह, मुकेश सिंह, सौरभ तिवारी सहित भारी संख्या में स्थानीय जनमानस व गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।


16 मई से 21 मई तक कुड़वार फीडर पर होगा मेंटेनेंस कार्य

प्रतिदिन 8 घंटे आपूर्ति रहेगी बाधित

कुड़वार/सुल्तानपुर – सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के दृष्टिकोण से 11 के वी कुड़वार फीडर पर रिकंडक्टरिंग एवं इंटरपोलिंग का कार्य किया जाना अत्यंत आवश्यक है। जिसके कारण 11 के वी फीडर कुड़वार से पोषित गांवो की विद्युत आपूर्ति 16 मई से 21 मई तक प्रातः 8:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक बाधित रहेगी। सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि आपूर्ति बाधित होने के पूर्व अपने समस्त कार्य संपादित कर लें आप सभी का सहयोग व धैर्य प्रार्थनीय है। यह जानकारी उपखंड अधिकारी ने दी है।

Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest

Comments are closed.