- Advertisement -
Sultanpur News :-मंगलवार की रात हादसे में युवक ने गंवाई जान।भंडारे से लौट रहे युवक को दूसरे समुदाय के युवकों ने पीटा ।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग–लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की रात हादसे में युवक ने गंवाई जान। नगर कोतवाली क्षेत्र के क्यान क्लार्क होटल के निकट हुआ हादसा। 23 वर्षीय युवक को रोडवेज बस ने मारी टक्कर हुई मौत, बस को छोड़कर चालक हुआ फरार। मृतक युवक की पहचान धर्मेंद्र कुमार उर्फ टिल्लू उम्र 23 वर्ष निवासी सहाबागंज थाना बंधुआ कला के रूप में। नगर कोतवाल धीरज कुमार बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए। प्रार्थना पत्र मिलने पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।
[सुलतानपुर। किशोरी से दुष्कर्म के दोषी कुलदीप यादव को स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट की अदालत ने सुनाई 10 वर्ष के कारावास एवं 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा। अदालत ने कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के निवासी कुलदीप को दोषी ठहराते हुए सुनाई सजा। स्पेशल जज नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने सुनाया अपना फैसला
- Advertisement -
पीड़िता की माँ के आरोप के मुताबिक 29 दिसम्बर वर्ष 2018 को आरोपी कुलदीप यादव ने उसकी अवयस्क पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को दिया था अंजाम। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दाखिल की थी चार्जशीट। स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट की अदालत में चल रहा था मामले का ट्रायल
ट्रायल के दौरान बचाव पक्ष ने आरोपी को बताया बेकसूर। वहीं अभियोजन पक्ष से पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक रमेशचन्द्र सिंह ने आरोपी कुलदीप की घटना में बताई थी सक्रिय भूमिका और दोषी ठहराकर कड़ी सजा से दंडित किए जाने के लिए की मांग। उभय पक्षो को सुनने के पश्चात स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को सुनाया अपना फैसला,अब सलाखों के पीछे कटेगी दोषी कुलदीप की जिंदगी
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग—ज्येष्ठ मंगल के कार्यक्रम के भंडारे से लौट रहे युवक को दूसरे समुदाय के युवकों ने पीटा। सांप्रदायिक तनाव के बीच दोस्तपुर कस्बे में हुआ पथराव। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे का मामला। मौके पर कई थाने की फोर्स तैनात, मजिस्ट्रेट की लगाई गई ड्यूटी। दोस्तपुर कस्बे में पुलिस का चल रहा रूट मार्च। कादीपुर क्षेत्राधिकारीपुर विनय कुमार गौतम बोले, 10 नामजद समेत 20-25 अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत किया गया मुकदमा। गिरफ्तारी के लिए लगाई गई पुलिस टीमें।
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर दयालू के साथ जिला पंचायत के सभागार में पहुंचे शहर विधायक विनोद सिंह, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय , लंभुआ सीताराम वर्मा, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल और बीजेपी जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी। 11 साल बेमिसाल को मुद्दा बनाकर योगी सरकार की उपलब्धियां का किया गुणगान। जम्मू कश्मीर में विश्व के सबसे उंचे रेल को बताया बड़ी उपलब्धि। कहा, जापान को पीछे छोड़ते हुए हम निरंतर विकास की ओर अग्रसर।

- Advertisement -
सुल्तानपुर– मृतक .महेन्द्र कुमार मौर्य एडवोकेट के परिवार को संघ बार एसोसिएशन कादीपुर की तरफ से मृतक की थर्मपत्मी को उनके घर कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय महासचिव अखिलेश उपाध्याय एडवोकेट व संजय सिंह एडवोकेट सचिव कल्याण निधि अवनीश कुमार सिंह एडवोकेट आडीटर ने जाकर चार लाख का चेक एकलाख रुपया नगद दिया गया ।।
यूपी : विश्व योग दिवस पर पंचवटी लॉन सुल्तानपुर में ख़ास तैयारी,बड़ी संख्या में आकर योग करने का योग गुरु धर्मेन्द्र सिंह ने किया आह्वान..
शरीर क़ी सम्पूर्ण बीमारियों का एक ही इलाज और वो है योग साधना : योग गुरु धर्मेन्द्र सिंह
खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ सुल्तानपुर नगर क्षेत्र स्थित पंचवटी लॉन में योग करा रहे योग गुरु धर्मेन्द्र सिंह ने एक ख़ास मुलाक़ात में बताया कि उन्होंने 2004 से निरंतर पर्यावरण पार्क में 2020 तक लोगों को योग सिखाया इस बीच रोजाना 150 से 200 लोगों क़ी संख्या प्रतिदिन रहती थी लेकिन किन्ही कारणोंबस पर्यावरण पार्क को अलविदा कहकर पिछले तीन वर्षों से मौहरिया रोड स्थित पंचवटी लॉन में योग क़ी शिक्षा दे रहा हूँ,यहाँ पर हमारी संख्या लगभग 50 से 60 प्रतिदिन होती है,यहाँ अच्छे साधक हैँ,संख्या को और बढ़ाने का प्रयास निरंतर जारी है,मैं अपनी मौज के लिए योग करता और कराता हूँ मेरा इसमें कोई स्वार्थ नहीं है,न मुझे किसी से एक पैसा लेना है न देना है,लोग स्वस्थ्य रहें मस्त रहें सबको सकारात्मक दिशा मिले,इसलिए मैं पंचवटी लॉन में योग कराता हूँ।
आगे उन्होंने बताया कि विश्व योग दिवस पर हमने जनता से आह्वान किया है कि विश्व योग दिवस के दिन सुबह पंचवटी लॉन में आवें मैं योग सिखाऊँगा और हमारे साधक लोग अपना कुशल प्रदर्शन करेंगे,हमसे जो भी कुछ हो सकेगा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए वो मैं सिखाऊंगा,विश्व योग दिवस के दिन आने वाले साधकों व जनता के लिए वृहत जलपान क़ी भी व्यवस्था रहेगी,आपको बता दूँ शरीर क़ी सम्पूर्ण बीमारियों का एक ही इलाज है और वो है योग साधना,आसन प्रणायाम,आष्टाँग योग में चार अंतरंग हैँ चार बैरंग हैँ यम,नियम,आसन,प्राणायाम इससे आपका शरीर बहुत ही स्वस्थ होता है,अंतरंग हैँ प्रत्याहार,गौरा ध्यान समाधि ये ध्यान के लिए है जो इंटर्नल आपको ताकत देता है,और मेरा दावा है आप सिर्फ 15 दिन योग करें आपको अंतर लगने लगेगा आप सम्पूर्ण शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ होने लगेंगे।
Comments are closed.