- Advertisement -

Sultanpur News :-पुलिसकर्मियों का शरबत वितरण कार्यक्रम। चार साल से खुद को ‘जिंदा’ साबित होने की लड़ाई लड़ रहा है बुजुर्ग। डीएम आवास के पास युवक पर चाकू से जानलेवा हमला,। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या पहुँचे मृतक अधिवक्ता महेंद्र मौर्या के घर।।

22

बिग ब्रेकिंग–सुल्तानपुर।बीती रात हुए अधिवक्ता हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी पुलिस हिरासत में।हत्या के पीछे आया जमीनी विवाद।लगभग 39 साल से चल रहा था जमीन का विवाद।पिछले माह ही सुप्रीम कोर्ट से आया था निर्णय।अखंड नगर थाना क्षेत्र के मरूई किशुनदासपुर से जुड़ा मामला।एसपी कुंवर अनुपम सिंह की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा।बीती रात अखंडनगर प्रभारी निरीक्षक रहे महेंद्र प्रताप सिंह किए गए निलंबित।उनके स्थान पर दीपक कुशवाहा ने संभाली थाने की कमान।


[ भारतीय वॉलीबाल संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला वॉलीबाल संघ ने दी बधाई

- Advertisement -

सुल्तानपुर l जिले के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय वॉलीबाल महासंघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ,महासचिव रामानंद चौधरी एवं कोषाध्यक्ष हरि सिंह चौहान समेत समस्त कार्यकारिणी के निर्वाचन पर जिला वॉलीबाल एसोसिएशन सुल्तानपुर की तरफ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम मे वॉलीबाल खिलाडियों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बधाई दी गयी l साथ ही यूपी वॉलीबाल एसोशिएशन् के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक, प्रदेश सचिव सुनील तिवारी के बेहतरीन प्रतिनिधित्व के लिए जिला वॉलीबाल संघ ने अपनी आस्था जताई और बधाई दी , आज आयोजित कार्यक्रम में जिला वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, उप सचिव रणधीर सिंह, स्टेडियम कोच प्रवीण यादव, राहुल तिवारी, अज़ीम, राष्ट्रीय खिलाडी जीशान, करण सिंह, जानसी सिंह, राना यादव, मो सईद मौजूद रहे, राष्ट्रीय इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष चंद्रभद्र सिंह सोनू पूर्व विधायक , सचिव एस एन सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा, रविंद्र सिंह,रामेंद्र सिंह राणा, सैयद नूर अली, चंदन नारायण सिंह,सर्वेश सिंह, दिनेश तिवारी नाना, ने बधाई दी l


[ गोमती नदी में मछली का शिकार 1 जून से 31 अगस्त तक दंडनीय अपराध…

सुल्तानपुर-मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण सुल्तानपुर रमाकांत पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया।
जिसमे गोमती नदी में मछलियों के संवर्धन हेतु नदी में 1 जून से 31 अगस्त तक शिकार पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त अवधि में यदि कोई व्यक्ति मछलियों का शिकार करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश के अधिनियम 1948 के तहत दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


[ जेठ माह के अंतिम मंगलवार को कलेक्ट्रेट के यूपी 44 अधिवक्ता चैंबर पर भक्तों को एसडीएम सदर व चेयर पर्सन ने वितरित किया देशी घी लड्डू

सुल्तानपुर। जेठ माह के अंतिम मंगलवार को हनुमान जी का पूजन अर्चन कर भोग लगाते हुए लड्डू वितरित किया गया।
लड्डू प्रसाद का वितरण कलेक्ट्रेट स्थित UP44 अधिवक्ता चैंबर में सेवानिवृत्त जिला जज आरपी शुक्ल (चेयर पर्सन बेंच आफ मजिस्ट्रेट) व एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने हनुमान जी को माला चढ़ा कर भोग लगाया।तत्पश्चात संकल्प के अनुसार सवा पांच किलो देशी घी का लड्डू सैकड़ों भक्तों को वितरित किया गया।आयोजक मंडल में अधिवक्ता उमाशंकर पांडेय,अनुराग द्विवेदी पत्रकार,अजय तिवारी,चंद्रमणि पांडेय,विजय सिंह,अमित यादव व शेष पांडेय,नीतीश कुमार शामिल रहे।


[ ब्रेकिंग न्यूज़

सुल्तानपुर ।चार साल से खुद को ‘जिंदा’ साबित करने की लड़ाई लड़ रहे राम प्रसाद पहुँचे हाईकोर्ट, प्रशासन को तीन महीने में फैसला सुनाने का आदेश।बल्दीराय तहसील के गौहनिया मजरे हलियापुर निवासी राम प्रसाद यादव को सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया था।सड़क चौड़ीकरण मुआवजे में धोखाधड़ी के चलते हुई फर्जी मृत्यु दर्ज।राम प्रसाद ने डीएम, मंत्री, सांसद और सीएम तक की चौखट खटखटाई, नहीं मिला न्याय।अब हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, तहसीलदार को 3 माह में निस्तारण का आदेश जारी।पीड़ित राम प्रसाद बोले,मैं जिंदा हूं, फिर भी फाइलों में मरा हुआ हूं इंसाफ चाहिए।


[ब्रेकिंग दखिनवारा ======कूरेभार

दखिनवारा चौराहे पर हुवा भयानक सड़क हादसा

- Advertisement -

दर्शनार्थियों का वाहन टकराया कई लोग गंभीर रूप से जख्मी कूरेभार थाना अध्यक्ष घटनास्थल के लिए हुए रवाना घटना का कारण एवं घटना में जख्मी लोगों का जांच के बाद पता चल पाएगा फिलहाल दुर्घटना बड़ी बताई जा रही है कई लोगों के गंभीर रूप से जख्मी जखमी होने की खबर महाराष्ट्र के बताए जा रहे दर्शानार्थी.


[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–विजेथुआ महावीरन धाम से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार हुए हादसे का शिकार। लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। बाइक सवार तीनों घायलों को भेजा गया सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय। घायलों की पहचान गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरई निवासी राजपति निषाद, विजय निषाद और आकाश निषाद के रूप में। मोतिगरपुर कोतवाल विजय सिंह बोले, घायलों का कराया जा रहा है उपचार।


[ प्रतापगंज चौकी पर पुलिसकर्मियों का शरबत वितरण कार्यक्रम

सुल्तानपुर : कोतवाली देहात के प्रतापगंज चौकी पर शर्वत वितरण कार्यक्रम पुलिसकर्मियों द्वारा आयोजित किया गया । इस मौके पर दीवान वीरेंद्र मिश्र के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने राहगीरों को जेठ के आखिरी मंगल के उपलक्ष्य में शरबत वितरण किया।


[इग्नू अध्ययन केन्द्र के एन आई की सत्र 2025 की परीक्षाएं 12 जून से

सुल्तानपुर। जिले के इग्नू अध्ययन केंद्र
केएनआईपीएसएस मे 12 जून 2025 से जून 2025 की सत्रांत परीक्षा शुरू हो रही है। यह जानकरी के एन आई इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा. शक्ति सिंह ने दी है। इन्होंने बताया कि इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय कार्यालय वारणसी के अंतर्गत जून 2025 सत्रांत की परीक्षा के लिए 19 जिलों में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।इन निर्धारित केन्द्रों मे सुल्तानपुर का इग्नू अध्ययन केंद्र कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान भी शामिल हैं।अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ शक्ति सिंह ने बताया कि इग्नू की जून 2025 की सत्रांत परीक्षायें 12 जून से प्रारम्भ होकर 19 जुलाई तक दो पालियों में होगी। अध्ययन केंद्र पर पूर्व की भांति ही पूर्ण शुचिता गोपनीयता और पारदर्शिता के साथ परीक्षा को आयोजित किया जाएगा। संस्थान प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त परीक्षार्थियों की सफलता और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है।संस्थान के चीफ़ प्रॉक्टर सुधांशु प्रताप सिंह ने कहा है कि इस परीक्षा के उत्तरदायित्व को पूरी दक्षता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित है।


[ ब्रेकिंग न्यूज़–सुल्तानपुर।डीएम आवास के पास युवक पर चाकू से जानलेवा हमला,मेडिकल कॉलेज से हायर सेंटर रेफर।शहर के वीआईपी इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब जिलाधिकारी आवास और VKNS मॉल के सामने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया।घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे की है।निज़ाम पट्टी निवासी रूसान खान, जो अलीगढ़ में नीट की तैयारी कर रहा है,हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने उसे सरेराह चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया,जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। वीआईपी क्षेत्र में हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सुल्तानपुर—पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या पहुँचे मृतक अधिवक्ता महेंद्र मौर्या के घर।

स्वामी मौर्या ने मृतक अधिवक्ता के परिजनों से की मुलाकात,घटना के बाबत ली जानकारी।

पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर सम्भव मदद दिलाने का दिया आश्वासन।

उत्तर प्रदेश सरकार पर पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के प्रति भेदभाव करने का लगाया आरोप।

अखण्डनगर थाना क्षेत्र के मरूई कृष्णदासपुर गांव में दो दिन पूर्व रविवार की देर शाम हुई थी अधिवक्ता महेंद्र मौर्या की गोली मारकर हत्या।

Comments are closed.