- Advertisement -
Sultanpur News:- दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में एक लड़की का व एक युवक का फटा सर,सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल। एडीएम प्रशासन के आदेश पर पटल प्रभारी बदले। पुल के पास नहर में युवक की लाश
सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
सुल्तानपुर। बीती रात जिले के दो अलग-अलग स्थान पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, दो लोग घायल हुए हैं। धम्मौर थाना क्षेत्र के बनकेपुर गांव में सड़क किनारे खड़ी ट्रक से भिड़कर बाइक सवार सड़क पर पलट गया। सामने से आ रहा तेज रफ़्तार वाहन सड़क पर गिरे लोगों को कुचलता हुआ निकल गया। एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक व घायल की पहचान धम्मौर निवासी के रूप में हुई है। वहीं, देहात कोतवाली क्षेत्र के महाराणा इंटर कॉलेज के निकट नीलगाय से टकराकर एक बाइक सवार युवक जख्मी हुआ है। जिसकी पहचान मिश्राने गांव निवासी के रूप में हुई है।
[ एडीएम प्रशासन के आदेश पर पटल प्रभारी बदले
- Advertisement -
सुल्तानपुर:- कलेक्ट्रेट में पटल बाबुओं के कार्यक्षेत्र में आंशिक बदलाव।एजेआरके रहे सुरेश कन्नौजिया को मिला विनियमित क्षेत्र का प्रभार। संजय कुमार सेन से हटा विनियमित क्षेत्र का अतिरिक्त चार्ज। एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ला ने किया फेरबदल।
[ सुल्तानपुर : उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी ने तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी से मांगी जांच रिपोर्ट। नायब कूरेभार मनोज कुमार शुक्ला और नायब तहसीलदार धर्मेंद्र यादव द्वारा सरकारी संपत्ति को छति पहुंचा जाने का मामला। कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर चोरी से फसल काटकर उठा ले जाने का मामला। रामानंद मिश्रा के प्रार्थना पत्र पर एसडीएम सदर ने मांगी तहसीलदार से जांच आख्या। एक माह बात भी तहसीलदार सदर ने एसडीएम को नहीं भेजी जांच आख्या।
[ 116 किमी की बनेगी नई वाटर लाइन, डीएम बोले, गुणवत्ता में नहीं मिलनी चाहिए खामी
सुलतानपुर /जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी लम्भुआ गामिनी सिंगला की उपस्थिति में निर्माणाधीन पेयजल योजना नगर पंचायत लम्भुआ का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा कराये जा रहे बोरबेल, सप्लाई पाइप लाइन में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा पेयजल परियोजना में प्रयुक्त हो रही पाइप की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि थर्डपार्टी से गुणवत्ता की जॉच कराकर पाइप का प्रयोग किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम लम्भुआ को निर्देशित किया गया कि कल निरीक्षण कर पाइप का सैम्पल इकट्ठा कर जॉच हेतु प्रेषित किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा कार्यस्थल पर पर्याप्त मानवश्रम की उपस्थिति न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत लम्भुआ से उक्त पेयजल योजना के पूर्ण होने पर कुल कितने घरों में वाटर सप्ताई की जायेगी, के बारे जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 5200 घरों में वाटर सप्लाई की जायेगी, कुल 31400 जनसंख्या को इस परियोजना से लाभ मिलेगा। कुल-08 बोरबेल की स्थापना कराया जाना प्रस्तावित है। लगभग 116 कि0मी0 की वाटर सप्लाई लाइन बिछायी जानी है। उन्होंने अवगत कराया कि परियोजना का समय-समय पर निरीक्षण/सत्यापन किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त पेयजल परियोजना का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ससमय कराना सुनिश्चित करें, जिससे लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध हो सके।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग
कोतवाली देहात क्षेत्र के उदयपुर पुल के पास नहर में युवक की लाश मिलने से सनसनी। मृतक की पहचान उगईपुर (बीसापुर) निवासी पितार प्रजापति के बेटे के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शुरू की कार्रवाई। चौकी प्रभारी प्रदीप यादव ने जल्द खुलासा करने का दिया आश्वासन। कोतवाल अखंड देव मिश्रा का बयान, डेड बॉडी निकालने के लिए लगाई गई गोताखोर और पुलिस की टीम।
[दानवीर भामाशाह जयंती एवं व्यापारी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

- Advertisement -
आज दिनांक 28 जून 2025 को जनपद सुल्तानपुर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नवीन सभागार में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार दानवीर भामाशाह जयंती एवं व्यापारी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी महोदय उपस्थित रहे। उनके साथ एडीएम (वित्त एवं राजस्व) सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण भी समारोह में सम्मिलित रहे।
समारोह में जनपद के प्रतिष्ठित व्यापारी, उद्यमी,व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी एवं जिले के सर्वाधिक कर देने वाले व्यापारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी की उपस्थिति वाले राज्य स्तरीय दानवीर भामाशाह जयंती कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी सभागार में किया गया। मुख्यमंत्री जी के प्रेरणादायक उद्बोधन को व्यापारियों एवं जनसामान्य ने ध्यानपूर्वक सुना।
इसके उपरांत जनपद के पाँच सर्वाधिक जीएसटी करदाताओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री श्री रविंद्र त्रिपाठी को भी सम्मानित किया गया, जिनकी अनुपस्थिति में उनकी पत्नी श्रीमती शशिबाला त्रिपाठी ने सम्मान ग्रहण किया।
कार्यक्रम में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि एवं प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
सुल्तानपुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक में सीएमओ डॉ.भारत भूषण ने लापरवाह अधिकारियों पर कसा शिकंजा। दूबेपुर,लम्भुआ और मोतिगरपुर के अधीक्षक बैठक से नदारद,सीएमओ ने जताई कड़ी नाराजगी,मांगा स्पष्टीकरण। विकास खंड लम्भुआ में नोडल व ग्राम विकास अधिकारियों का संवेदीकरण न होने पर दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश। अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी,आशा कार्यकर्ताओं को आभा आईडी बनाने और स्पॉट डायरिया कैंपेन पर विशेष जोर देने के आदेश।

सुल्तानपुर- – दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट, एक युवक व एक युवती के सर पर आई गंभीर चोटें, एक पक्ष में घायल युवक हुआ रेफर,दूसरे पक्ष से युवती की नही हो रही है सुनवाई,परिजन परेशन लगाया आरोप।शिवगढ़ थाना प्रभारी पर डांट कर भगा देने का भी लगा आरोप। पीड़िता का मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज।नही हो रही है सुनवाई।

Comments are closed.