- Advertisement -
Sultanpur News :- एआरटीओ द्वारा ई-रिक्शा चालकों के लिए जारी किए गए महत्वपूर्ण निर्देश। नाम, मोबाइल नम्बर समेत आधार लिखना जरूरी।
सुल्तानपुर में ई-रिक्शा चालकों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं।

- Advertisement -
पायगीपुर और अमहट चौराहा पर आयोजित एक संयुक्त कार्यक्रम में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों को सूचित किया कि उन्हें 31 जुलाई तक अपने वाहनों पर निम्नलिखित जानकारी अंकित करनी होगी ¹:
- नाम: ई-रिक्शा चालक का नाम
- मोबाइल नंबर: चालक का मोबाइल नंबर
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर: चालक का ड्राइविंग लाइसेंस नंबर
- आधार नंबर: चालक का आधार नंबर
- Advertisement -
इसके अलावा, ई-रिक्शा चालकों को अपने सभी प्रपत्र पूर्ण करने और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जाम की समस्या को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया है। यह जानकारी सुल्तानपुर के एआरटीओ अलका शुक्ला ने के.डी न्यूज़ से साझा की है। उन्होंने बताया कि शहर में पहले से ही ई-रिक्शा के संचालन के लिए चार रूट निर्धारित किए गए हैं और प्रत्येक रूट पर ई-रिक्शा के लिए विशेष कलर कोडिंग की व्यवस्था की गई है ¹.
रूट और कलर कोडिंग:
- मुरलीनगर से बस स्टैंड: पीला रंग
- अमहट चौराहा से बस स्टैंड: लाल रंग
- पयागीपुर चौराहा से बस स्टैंड: नीला रंग
- टॉटियानगर से टेढ़ुई होते हुए बस स्टैंड: हरा रंग
यह पहल शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और जाम की समस्या को कम करने के उद्देश्य से की गई है।
Sultanpur News :- एक पौधा मां के नाम लगाने का आवाहन।मेडिकल कॉलेज में चल रही एंबुलेंस गाड़ी में फर्जीवाड़ा आया सामने।CDO की गाड़ी और बोलेरो में हुई टक्कर।
Comments are closed.