- Advertisement -
Sultanpur News:- एक तरफा प्रेम में पागल सिरफिरे आशिक का कारनामा।रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे बच्चों की मेनका गांधी ने की मदद
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
एक तरफा प्रेम में पागल सिरफिरे आशिक का कारनामा। कथित प्रेमिका की शादी तय होने के बाद वायरल की युवती की अश्लील फोटो। युवती की शिकायत पर सिरफिरे प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज। नगर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा मामला। नगर कोतवाली पुलिस हुई एक्टिव, सिरफिरे प्रेमी को लिया हिरासत में। नगर कोतवाल धीरज कुमार बोले, सिरफिरे प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया गिरफ्तार। न्यायालय के आदेश पर की जा रही जेल भेजने की कार्रवाई।
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग
- Advertisement -
- Advertisement -
सुल्तानपुर जंक्शन पर फंसे मुसाफिर की सांसद मेनका गांधी ने बचाई जान। महामना एक्सप्रेस से दिल्ली जाते समय परिवार लिफ्ट से जा रहा था दूसरे प्लेटफार्म। शहर के महुवरिया निवासी सूबेदार प्रदीप त्रिपाठी के परिवार के साथ हुई घटना। सेना में तैनात सूबेदार ने फोन पर पूर्व सांसद मेनका गांधी से मांगी थी मदद। लिफ्ट का ताला तोड़कर निकाला गया युवक। सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर हुई घटना।
कल रात 8 से 9 बजे के मध्य 4 बालक रेलवे स्टेशन की लिप्ट में फंस गए थे जिसकी सूचना नि • सांसद श्रीमती मेनका संजय गांधी जी को दूरभाष पर प्राप्त हुई उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों से बात की और मौके पर श्री शशिकांत पाण्डेय जी को भेजा, रेलवे के काफी देर तक प्रयास के बाद लिफ्ट तोडवाकर फसे बच्चों की जान बचाई गयी..
Sultanpur News :- प्रधान का हृदय गति रुकने से निधन।वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला। कलेक्ट्रेट गेट पर दो पक्षों के बीच मारपीट।
Comments are closed.