- Advertisement -

Sultanpur News :-जनपद की खबरों में..ट्रक की टक्कर से साड़ की मौत, बुलेट सवार दो पुलिसकर्मी हुए घायल,असंबद्ध घोषित विधायक को विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव ने जारी किया पत्र।

28

सुल्तानपुर न्यूज़—ट्रक की टक्कर से साड़ की मौत, बुलेट सवार दो पुलिसकर्मी घायल

सुल्तानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। पकड़ी गांव के पास गश्त पर निकले प्रतापगंज पुलिस चौकी के दो पुलिसकर्मी बुलेट मोटर साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर अचानक एक साड़ आ गया। बुलेट सवार पुलिस कर्मी साड़ से टकरा कर पलट गए। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने साड़ को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। एक पुलिसकर्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर आवारा घूम रहे मवेशी आए दिन इस तरह की दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। प्रशासन द्वारा आवारा मवेशियों की रोकथाम के लिए सिर्फ कागजी कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

लखनऊ।
विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, मनोज पांडेय को विधानसभा में असंबद्ध घोषित किया गया। विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव ने जारी किया पत्र।

[सुमित हत्याकांड में पुलिस ने पहले भेजा जेल,फिर बताया बेगुनाह। निर्दोषों की जिंदगी से खेलना पुलिस के लिए खेल,बिना जाने-समझे भेज रहे जेल

अपराध पर विराम लगाने में खुद को बहुत सक्रिय दिखाने व गुडवर्क दिखाकर वाहवाही लेने के चक्कर मे हो रहे गुणवत्ता विहीन खुलासे,एसपी ले सकते है संज्ञान

हड़बड़ाहट में पुलिस कर रही सतही जांच,ऐसी तफ्तीश से आम जनता का घट रहा विश्वास,बिगड़ रही विभाग की साख

रिपोर्ट-अंकुश यादव

- Advertisement -

सुल्तानपुर। सुमित प्रजापति हत्याकांड में कोतवाली देहात के थाना प्रभारी अखंडदेव मिश्र ने संदेह के आधार पर नामजद आरोपी कृपाशंकर उर्फ लल्लू चौरसिया को करीब एक हफ्ते पहले जेल भेजा। बाद में दो आरोपियों का नाम प्रकाश में लाकर उन्हें भी जेल भेजने की कार्रवाई की, लेकिन अब आरोपी लल्लू को बेगुनाह बताते हुए रिहाई की अर्जी दी। सीजेएम नवनीत सिंह ने बेकसूर होने के बावजूद एक हफ्ते से जेल काट रहे कृपाशंकर उर्फ लल्लू को सशर्त रिहा करने का आदेश दिया है। जिले के अन्य गम्भीर मामलों में भी सतही जांच की स्थिति सामने आई है।
कोतवाली देहात के उगईका पुरवा निवासी किशन कुमार प्रजापति ने बीते 27 जून की घटना बताते हुए अपने बेटे सुमित प्रजापति की हत्या के आरोप में गांव निवासी रिक्शा चालक लल्लू चौरसिया व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ संदेह के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया। खुलासे करने में बहुत सक्रिय होने व गुडवर्क दिखाने के चक्कर मे आनन-फानन में विवेचक अखंडदेव मिश्र ने कृपाशंकर उर्फ लल्लू चौरसिया की असलियत को बिना ठीक से जांचे-परखे बीते दो जुलाई को उसे मुल्जिम बनाते हुए जेल भी भेज दिया। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अखण्डदेव मिश्र ने लल्लू को जेल भेजने के दो दिन बाद ही गांव के ही आरोपी अमन श्रीवास्तव व सत्यम यादव का नाम प्रकाश में लाते हुए उन्हें वास्तविक आरोपी बताकर जेल भेजने की कार्रवाई की,जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त पेचकश भी बरामद होना बताया है।विवेचक अखंडदेव मिश्र ने सीजेएम कोर्ट में लल्लू चौरसिया के खिलाफ कोई साक्ष्य न मिलने व उसे निर्दोष होने की रिपोर्ट पेश करते हुए उसे जेल से रिहा करने की अर्जी दी। सीजेएम नवनीत सिंह ने विवेचक की अर्जी पर जेल भेजे गए कृपाशंकर चौरसिया उर्फ लल्लू को 50 हजार के मुचलके पर सशर्त रिहा करने का आदेश दिया है। पुलिस की इस लापरवाही पूर्ण सतही विवेचना से बेकसूर कृपाशंकर को एक सप्ताह तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा। ऐसे में पहले खुद ही जेल भेज कर सप्ताह भर के भीतर ही बेगुनाही का सबूत पेश करने वाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए है। बेगुनाह होते हुए भी हफ्ते भर जेल काटने व उसकी सामाजिक छवि पर होने वाली क्षति की भरपाई कैसे और कौन करेगा,यह अहम सवाल बना हुआ है। इन दिनों कुछ मामलों के विवेचकों के जरिये आनन-फानन में गलत खुलासे किए जा रहे है और बाद में अन्य अभियुक्तों का नाम प्रकाश में लाकर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में पुलिस की पहले वाली जांच सही मानी जाय या फिर बाद वाली। शायद बाद वाली सच्चाई सामने न आती तो निर्दोष को जिंदगी भर जेल काटने की भी नौबत आ सकती थी। पुलिस की ऐसी सतही जांच से दोषियों को भी क्लीन चिट मिल जाने व निर्दोषों को भी बेवजह जेल जाने की पूर्ण संभावनाएं बनी हुई है। ऐसी सतही तफ्तीश के आधार पर कोर्ट में दाखिल पुलिस रिपोर्ट का केस ट्रायल पर क्या असर पड़ेगा,इससे भी जिले के बड़े अफसर अंजान बने हुए है। पुलिस अफसरों के जरिये अपने अधिकारों के दुरूपयोग व अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह होने की बाते सामने आ रही है। ऐसे अफसर किसी को भी जब चाहे मुल्जिम बनाकर जेल भेज दें,जब मन चाहे उन्हें बेगुनाह होने की रिपोर्ट भेज दे। ऐसे अफसरों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता,उनके लिए ये दायित्वो का निर्वहन है,लेकिन आम आदमी के जीवन पर इससे बहुत असर पड़ता है,इससे जिम्मेदार अफसर बेखबर बने हुए है। फिलहाल गुणवत्ता विहीन जांच करने वाले विवेचकों पर जिले के एसपी कुंवर अनुपम सिंह के जरिये जल्द संज्ञान लेने की भी उम्मीद जताई जा रही है।


[कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ

आज दिनांक 10 जुलाई खेल निदेशालय द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता जो पंत स्पोर्ट स्टेडियम सुल्तानपुर द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक जसवंत सिंह जी ने हाथ मिलवा कर सुरु किया पहली कुश्ती 50 kg अभय मौर्य और आयात के बीच हुआ जिसमे अभय मौर्य विजय रहे उद्घाटन के अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सुल्तानपुर राजेश सोनकर जी, सचिव जिला ओलंपिक संघ पंकज दुबे, संयुक्त सचिव दीपक श्रीवास्तव, पोलक कुमार डे स्वमिंग कोच, हैंडबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा ,आशुतोष झा लकी, कुश्ती प्रशिक्षक रामनरेश जी के द्वारा प्रतियोगिता का संचालन किया गया और खेल की औपचारिक शुरुआत करवाई


[ तलाक लेने पर वधू पक्ष ने वर पक्ष को घर में घुसकर पीटा

सुल्तानपुर : तलाक लेने से नाराज वधू पक्ष ने सामान लेने के बहाने वर पक्ष के घर पहुंचे। आलमारी तोड़कर जेवर, वधू की सामग्री और ₹40,000 जब हाथ में आ गए तो वर पक्ष के लोगों को पीटना शुरू कर दिया। हैरान परेशान वर पक्ष के पिता अब्दुल गफ्फार ने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह से मदद की गुहार लगाई है। पूरा मामला सुल्तानपुर जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लाइफ लाइन हॉस्पिटल गली निकट पंचरास्ता से जुड़ा हुआ है। सास और ससुर को गंभीर चोटें आई हैं। 65 वर्षीय सास ससुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं और मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–महिला थाने में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लात घूसे। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के वजूपुर गांव से जुड़ा मामला। पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला पहुंच था महिला थाने। महिला थाना अध्यक्ष हंसमती बोली, पति-पत्नी के बीच विवाद में भिड़े दोनों पक्ष। 10 दिन का दिया गया दोनों पक्षों को समझने का समय। इसी के बाद कराया जाएगा विवाद का समाधान।


[ प्यार में “डॉन”ने खाया जहर, हालत गंभीर
देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की घटना। गांव की ही गैर समुदाय की एक लड़की से ट्रक चालक सूरज उर्फ़ डॉन का चल रहा है इश्क मोहब्बत। जिला अस्पताल में चल रहा ईलाज। स्थिति नाजुक।

Comments are closed.