- Advertisement -
Sultanpur News :- नागपंचमी पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,आम जनमानस को किया जागरूक।जूडो ताइक्वांडो के उत्कृष्ट प्रदर्शनकारियों को एसपी ने किया सम्मानित।
“डूबने से बचाव, हमारी जिम्मेदारी”
प्रत्येक वर्ष जनपद सुलतानपुर में नागपंचमी के अवसर पर गुड़िया पीटने के दौरान बच्चे पोखर, तालाब आदि में चले जाते है और दुर्घटना हो जाती है जिसमें कई बच्चों की डूब कर दुखद मृत्यु हो जाती है।
नागपंचमी के अवसर पर गुड़िया पीटने के दौरान बच्चों की सुरक्षा के लिए आम जनमानस को निम्नलिखित सलाह दी जाती है:
- Advertisement -
- बच्चों पर निगरानी रखें: गुड़िया पीटने के दौरान बच्चों को पोखर, तालाब आदि के पास जाने से रोकें और उनकी निगरानी करें।
- सुरक्षित स्थान चुनें: गुड़िया पीटने के लिए सुरक्षित और खुले स्थानों का चयन करें जहां बच्चों के लिए कोई खतरा न हो।
- बच्चों को शिक्षित करें: बच्चों को पानी के खतरों और सुरक्षा के बारे में शिक्षित करें ताकि वे समझ सकें कि पानी के पास जाने से क्या खतरे हो सकते हैं।
- आपातकालीन योजना बनाएं: दुर्घटना की स्थिति में आपातकालीन योजना बनाएं और बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए तैयार रहें। 112 अथवा 1077 डायल करें।
- स्थानीय प्रशासन की मदद लें: स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद लें ताकि वे इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में मदद कर सकें।
इन सुझावों को अपनाकर हम नागपंचमी के अवसर पर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं।
“पानी में सावधानी, जीवन में खुशहाली”
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सुलतानपुर द्वारा जनहित में जारी
एस० सुधाकरन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुलतानपुर।
- Advertisement -
[जूडो ताइक्वांडो के उत्कृष्ट प्रदर्शनकारियों को एसपी ने किया सम्मानित

सुल्तानपुर : राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन मनोज कुमार सोनकर, आयोजन सचिव/डीआईजी पीएसी वाराणसी अनुभाग वाराणसी और डा0 प्रतिंदिर सिंह सचिव/आईजी पीेएसी मध्य जोन उ0प्र पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड लखनऊ, के द्वारा संपन्न कराया गया। उक्त खेल प्रतियोगिता में जनपद सुलतानपुर से बैडमिन्टन में आरक्षी संदीप शर्मा और आरक्षी किशन पटेल द्वारा टीम चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती सुलतानपुर के नाम की। मिक्स डबल में आरक्षी किशन पटेल व म0आरक्षी आरती यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग में म0आरक्षी संध्या यादव व म0आरक्षी आरती यादव ने टीम चैम्पियन शिप में द्वितीय प्राप्त किया।
Sultanpur News :- रविवार को हुई बाइक व स्कार्पियो के बीच भिडंत में इलाज के दौरान एक की मौत। बेटी अरीबा नोमान बनीं ट्रेनी आईपीएस,झांसी में मिली पहली तैनाती।व्यापारियों ने उठाया फूड इंस्पेक्टर की अवैध वसूली का मुद्दा, एडीएम को ज्ञापन। ट्रैक्टर ट्राली में दबाकर श्रमिक की हुई मौत।
Comments are closed.