- Advertisement -
Sultanpur News :- पैसे के लेनदेन में दो भाइयों पर चाकू से हमला। छोटे भाई की मौत। बाइक सवार को अज्ञात बस ने मारी टक्कर। नौ यात्रियों को बिना टिकट दिए यात्रा करने वाले कंडक्टर की सेवा हुई समाप्त।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग–पैसे के लेनदेन में दो भाइयों पर चाकू से हमला। छोटे भाई की मौत बड़े भाई को डॉक्टर ने किया लखनऊ रेफर। घर पर पैसा मांगने जाने पर आरोपी ने साथियों को बुलाकर दिया घटना को अंजाम। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शुरू की विधिक कार्रवाई। परिवार से तहरीर मिलने पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा। कुड़वार थाना अंतर्गत कटावा चाची राज बगिया की घटना। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा बोले दर्ज किया गया मुकदमा।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–बाइक से शहर से घर जा रहे बाइक सवार को अज्ञात बस ने मारी टक्कर।बाइक सवार राशिद खान पुत्र अब्दुल मोईद निवासी मुढ़ई नेवादा शाहपुर हसनपुर थाना बंधुआकला की हुई मौत।दुर्घटना में स्कूटी से जा रही शास्त्रीनगर मोहल्ले की निवासी दो बहने टिवंकल राठौर व मोनी राठौर भी अनियंत्रित होकर स्कूटी लेकर गिरी,हुई घायल। लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर बंधुआकला थाना क्षेत्र में दादूपुर गांव के पास हुई दुर्घटना। बंधुआ कला थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह बोले, प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।
- Advertisement -
- Advertisement -
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–स्टेट फ्लाइंग चेकिंग स्क्वाड की जांच में नौ यात्रियों को बिना टिकट दिए यात्रा करने वाले कंडक्टर की सेवा हुई समाप्त। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के सुल्तानपुर डिपो से जुड़ा मामला। डिपो में तैनात कंडक्टर पवन शुक्ला मोतिगरपुर से सुल्तानपुर के बीच नौ यात्रियों को बे- टिकट करा रहे थे यात्रा। यात्रा के टिकट का पैसा जेब में रखकर किया था आर्थिक भ्रष्टाचार। एमडी परिवहन निगम के आदेश पर हुई कार्रवाई। एआरएम सुल्तानपुर डिपो सुरेशचंद्र ने की कार्रवाई की पुष्टि।
Sultanpur News :- सुबह, दोपहर-शाम खून से सड़क हादसे में हो रही लाल। भीषण सड़क हादसा,बाइक सवार की हुई मौत, स्कूटी पर सवार दो बहनें हुई घायल।
Comments are closed.