- Advertisement -

Sultanpur News :- बिजली विभाग के कई अभियंताओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव। मुकदमों का बोझ कम करने के लिए अदालत पर मध्यस्थता अभियान 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक।

1

सुल्तानपुर

बिजली विभाग के कई अभियंताओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव।

- Advertisement -

अवर अभियंता जिया लाल को टी पी नगर के साथ साथ दरियापुर उपकेंद्र का मिला अतिरिक्त चार्ज।

अवर अभियंता किशन चंद्र कुशवाहा का भदैया से भेजे गए शिकायत कक्ष।

अवर अभियंता रामेश्वर गुप्ता फ़रीदीपुर से भेजे गए भदैया उपकेंद्र।

अधीक्षण अभियंता वी के जैन ने किया फेरबदल।

- Advertisement -


[सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर अदालतों पर मुकदमों का बोझ कम करने के लिए मध्यस्थता अभियान 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक-
सुल्तानपुर।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अदालतों में मुकदमों का बोझ कम करने के लिए मध्यस्थता अभियान में लंबित मुकदमों का होगा निस्तारण
मध्यस्थता अभियान के लिए दस सदस्यीय कानून विद् की समिति का हुआ गठन
सिविल कोर्ट के कार्यरत न्यायाधीश लंबित ऐसे मुकदमे जिनमें सुलह समझौते के तत्व रहेंगे मौजूद,समिति को प्रेषित कर दोनों पक्षों को बुलाकर करेंगे निस्तारण
अब तक 32 मुकदमों पर मध्यस्थता अभियान समिति कर रही है परीक्षण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज विजय गुप्ता ने बताया कि
मध्यस्थता के लिए निम्न मामले संदर्भित किये जा सकते है-
वैवाहिक विवाद,दुर्घटना दावे,
घरेलू हिंसा,चेक बाउंस,वाणिज्यिक विवाद,
शमनीय अपराधिक, उपभोक्ता विवाद,ऋण वसूली,
बंटवारा संबंधित,बेदखली,भूमि अधिग्रहण,सेवा विवाद मामले
अन्य उपयुक्त सिविल मामले
मध्यस्थता की महत्वपूर्ण बातें एवं प्रक्रिया
मध्यस्थता कार्यवाही तहसील, जनपद स्तर पर लंबित वादों के लिए आपके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सप्ताह के सातों दिन आयोजित की जायेगी।
मध्यस्थता प्रक्रिया पक्षकारों की सुविधा के अनुरूप ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों प्रकार से संचालित की जा सकती है।

देखे खबर AWADHI TAK चैनल पर।

Hindi Marathi Row: Mumbai में मराठी, हिंदी भाषा को लेकर आखिर क्या है सही वजह या हो रही हैं राजनीति, पूरी खबर के लिए लिंक को टच करें।

देखे सुल्तानपुर बेसिक शिक्षा विभाग में पांच और खंड शिक्षाधिकारियों का तबादला,बीमा कम्पनी मृतक की माँ को अदा करेगी दस लाख रुपये की क्षतिपूर्ति । अधिवक्ता हत्याकांड में नहीं आए साक्षी एफआईआर लेखक,पेश है रिपोर्ट।
https://awadhitak.com

Comments are closed.