- Advertisement -
Sultanpur News :- बीती शाम मामूली विवाद के बाद तीन दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।वन विभाग की टीम हाथी को भेजने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू।न्यायालय से गायब हो रही फाइलें, मुकदमा दर्ज। समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक से जा टकराई। दो मौत,पांच घायल।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग–लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गरयें चौराहे पर बीती शाम मामूली विवाद के बाद तीन दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में युवक को लखनऊ ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में तनाव का माहौल है। लंभुआ कोतवाल अखिलेश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।
[ब्रेकिंग न्यूज़–सुल्तानपुर। हलियापुर क्षेत्र में बीते 9 दिनों से बंधे हाथी को छुड़ाने के लिए कोर्ट के आदेश पर मंगलवार तड़के 4 बजे से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हाथी को मथुरा के फरेह स्थित हाथी संरक्षण केंद्र भेजा जाना है,लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद भी अब तक उसे वाहन पर लादने में सफलता नहीं मिल सकी है।हाथी के उग्र व्यवहार के चलते वन विभाग की टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर वन अधिकारी,पशु चिकित्सक और पुलिस बल तैनात है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।
- Advertisement -

[: न्यायालय से गायब हो रही फाइलें, मुकदमा दर्ज
सुल्तानपुर : जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एसीजेएम मुक्ता त्यागी के न्यायालय में हुई वारदात। पेशकार ने दर्ज कराई कोतवाली नगर में नामजद एफआईआर। चोरी गई दो मुकदमों की फाइलों में प्रतिवादी हरि प्रकाश तिवारी पर झोले में भरकर फाइल ले जाने का आरोप।सीसीटीवी फुटेज से मिले साक्ष्य। बल्दीराय थाने के पूरे शिवनंदन(बहुरावां) गांव का निवासी है हरिप्रकाश। 18 जुलाई को थी पेशी, फाइल न मिलने पर पेशकार कृष्ण कुमार ने कराई एफआईआर। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने की मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गरयें चौराहे पर बीती शाम मामूली विवाद के बाद तीन दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में युवक को लखनऊ ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में तनाव का माहौल है। लंभुआ कोतवाल अखिलेश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।
[खनन माफिया ने दी सफाई…उगला आधा सच आधा झूठ
- बालमपुर गांव में सरकारी जमीन से जेसीबी लगाकर मिट्टी खोदकर बेचे जाने का मामला
सुल्तानपुर। सड़क किनारे स्थित ग्राम समाज की जमीन से मिट्टी खोद कर बेचे जाने के मामले में वायरल हुई खबरों पर सफाई देते हुए खनन माफिया रामजस यादव ने फोन कर कहांकि मिट्टी गांव के रामतीरथ वर्मा ने बेची है। रामजस ने स्वीकार किया कि उन्होंने राम तीरथ वर्मा को जेसीबी और डंपर की व्यवस्था कराई थी। बताया कि राम तीरथ वर्मा बालमपुर ग्राम प्रधान पति के घनिष्ठ मित्र हैं। हालांकि उन्होंने जेसीबी किसकी है यह बताने से इनकार करते हुए सिर्फ इतना कहा कि लोकल की ही, जबकि सूत्रों का कहना जेसीबी और डम्फर खनन माफिया रामजस यादव के हैं। उनके इशारे पर राम तीरथ वर्मा ने सरकारी जमीन से मिट्टी खोदवा कर प्रतापगंज बाजार में बेची है। बताया जाता है इलाके में रोजाना ग्राम समाज की जमीन से मिट्टी खोद कर बेची जा रही है, इसमें लेखपाल की भूमिका भी संदिग्ध है।
मौके पर पहुंचे लेखपाल, शुरू हुआ खेल
उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला की फटकार के बाद सोमवार को लेखपाल रवि कुमार अग्रहरी मौके पर पहुंचे है। बताया जाता है कि, खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही के बजाय बचाव का रास्ता निकालने में जुटे है।
[ नागरिक और किसान समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शकील अंसारी के नेतृत्व में किसान,बिजली कटौती व जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया व महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सौंपा गया।
शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि धान की रोपाई का समय चल रहा है किसानों को खाद बिजली की परेशानी से जूझना पड़ रहा है लेकिन सरकार इस पर कोई कार्य नहीं कर रही है व इस सरकार में बिजली कटौती से त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन जिले के जनप्रतिनिधि व प्रशासन चैन की नींद सो रहे हैं उनको जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है।
- Advertisement -
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलाहुद्दीन हाशमी व पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा ने कहा कि जिले का किसान बिजली खाद को लेकर और जिले की आम जनता बिजली कटौती से बहुत परेशान है लेकिन जिले का प्रशासन जन समस्याओं को लेकर बहुत ही संवेदनहीन है जो निंदनीय है जो सरकार बिजली पानी खाद की व्यवस्था नहीं कर सकती उसको सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है
नि राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर राजेश तिवारी व सुब्रत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा की डबल इंजन सरकार में करेंट ग़ायब है योगी जी अब भी प्रदेश को मठ की तरह चलाना चाहते है। ,किसानो को बिजली , पानी और खाद समय से नहीं मिल पा रही ,यह सरकार जन हित के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है ,
आवेश अहमद व अर्श खान ने कहा कि भाजपा
जनता से झूठे वादे करके भाजपा सरकार सत्ता में आई है ,सिर्फ धार्मिक उन्माद फैला कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है!
इस मौके पर साफिया शाहबाज खान रामकिशोर मोहित तिवारी हाजी फिरोज बजरंग प्रसाद रावत देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव मेराज अहमद मानस तिवारी और मोहम्मद सिराज हामिद राईनी इमरान अहमद प्रेम प्रकाश अग्रहरि तेरस रामपाल रियाज अहमद हौसला प्रसाद कनौजिया शरद श्रीवास्तव रणवीर सिंह राणा अरविंद तिवारी हिमांशु तिवारी अमरेश पाठक मोहसिन सलीम जेपी तिवारी कृष्ण चंद्र जायसवाल शुभम रावत श्याम लगन समीर शेख समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे
[लखनऊ :- 9 वरिष्ठ पीसीएस अफसर के हुए तबादले
सूचना विभाग को मिला नया अपर निदेशक
अरविंद मिश्रा होंगे नए एडी सूचना
अलका वर्मा होगी निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं
गौरव रंजन श्रीवास्तव को उप सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
अमित कुमार सेकंड को एडीएम बहराइच
महेंद्र पाल सिंह को एडीएम नगर पूर्वी लखनऊ
अविनाश चंद्र मौर्य को अपर जिलाधिकारी औरैया
नरेंद्र सिंह को उपनिदेशक मंडी परिषद उत्तर प्रदेश
गरिमा स्वरूप को विशेष कार्य अधिकारी कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ

[ब्रेकिंग न्यूज़-सुल्तानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 161.4 पर मंगलवार को तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार सवार एक 19 वर्षीय लड़की की मौत हो गई,जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया जा रहा है कि सभी लोग गोरखपुर में पिता का क्रियाकर्म कर लखनऊ लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अम्बेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Comments are closed.