- Advertisement -
Sultanpur News :- मनरेगा सेल में प्रमोद यादव की एंट्री पर उठे सवाल। बिहार के दरभंगा से जा रहे वाहन का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा। मनरेगा भ्रष्टाचार: डीएम ने दिए ₹81,619 की वसूली के आदेश,धनपतगंज के टीकर गांव का मामला।घर के अंदर बल्ली के सहारे गमछे से लटका मिला युवक का शव। शिक्षक से गई माफ़ी मंगवाई और नाक रगड़वाने पर किया गया मजबूर, देखे जनपद की खास खबर।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग–पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चालक ने खोया नियंत्रण। दूसरी गाड़ी से टकराया चालक इरशाद अहमद, मौके पर हुई मौत। दूसरी गाड़ी में राज नारायण प्रसाद बिहार के दरभंगा से जा रहे थे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते लखनऊ। हलियापुर थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 83 पर देरशाम हुआ हादसा। यूपीडा की टीम पहुंची मौके पर, घायल को भेजा गया उपचार के लिए चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ। हलियापुर थाना अध्यक्ष बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए।
[मनरेगा भ्रष्टाचार: डीएम ने दिए ₹81,619 की वसूली के आदेश
- Advertisement -
सुलतानपुर। विकास खंड धनपतगंज अंतर्गत टीकर ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत तालाब की खुदाई में भारी अनियमितता सामने आई है। ग्राम प्रधान,पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक ने मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए तालाब की खुदाई दूसरी जगह करा दी। शिकायत पर हुई उच्चस्तरीय जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद तीनों जिम्मेदारों से वसूली के निर्देश दिए गए हैं।उपायुक्त मनरेगा अजीत कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत टीकर में गंदा नाला के उत्तर, सोनई गुप्ता के घर से दक्षिण की ओर ₹2.41 लाख की लागत से तालाब खुदाई की परियोजना स्वीकृत हुई थी। लेकिन कार्य स्थल पर तालाब की खुदाई न होने की शिकायत प्राप्त होने पर संयुक्त मजिस्ट्रेट लंभुआ, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता की संयुक्त टीम से जांच कराई गई।जांच में सामने आया कि ग्राम प्रधान उमा मिश्रा, तत्कालीन पंचायत सचिव शकुंतला त्यागी और तकनीकी सहायक सुधाकर पांडेय ने मिलीभगत कर कार्य को अन्य स्थल पर करवा दिया, जिससे शासन की मंशा और योजना की पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह लग गया।जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने दोषियों से बराबर-बराबर ₹81,619 की वसूली का आदेश दिया है। यह धनराशि मनरेगा के बैंक खाते में एक सप्ताह के भीतर जमा करनी होगी,अन्यथा आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–सुल्तानपुर।घर के अंदर बल्ली के सहारे गमछे से लटका मिला युवक का शव।सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी।धम्मौर थाना क्षेत्र के पनहू का पुरवा(पलिया)गांव से जुड़ा मामला।मृतक की पहचान अनिल कुमार(32)पुत्र राम नाथ के रूप।थानाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने बताया कि शव पंचनामा करके भेजा जा रहा है मर्चरी।
[ …कहीं छांगुर बाबा के गैंग में तो नही फंसी हैं सुलतानपुर की युवती
*धर्म परिवर्तन का हुआ प्रयास कोतवाली पुलिस ने लिया कस्टडी में , *हिंदू संगठनों ने लिया संज्ञान, आक्रोश**
सुलतानपुर। अपने जिले से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आ रहा है। मूलत:नगर कोतवाली निवासी एक हिन्दू लड़की पड़ोसी एक मुस्लिम युवक के झांसे में आकर शिकार बन चुकी है। आरोप है कि युवक जबरन उसका धर्म परिवर्तन करवा रहा है, रुपए पैसों के भी लालच दे रहा है। सूत्रों के अनुसार अल्पसंख्यक युवक के लव जेहाद के राष्ट्रीय गैंग से संबंध हैं। आरोपी युवक सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी का निवासी है। यदि युवक की गतिविधियों की निष्पक्ष जांच की जाएगी ,तो बड़ा खुलासा हो सकता है विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल,गौ रक्षा वाहिनी के ने मामले को तुरंत संज्ञान लिया और कार्यवाही की किया मांग।
[: सुल्तानपुर ब्रेकिंग–विकास खंड धनपतगंज स्थित कंपोजिट विद्यालय समसपुर के शिक्षक ओम प्रकाश को बिना सुनवाई निलंबित किए जाने पर जिलेभर के शिक्षक और सामाजिक संगठन आक्रोशित हैं। शिक्षक पर आरोप है कि उन्होंने छात्रा को स्कूल टाइम में छुट्टी देने से इनकार किया, जिसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें जबरन स्कूल से बाहर बुलाकर माफ़ी मंगवाई और नाक रगड़वाने पर मजबूर किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–विकास खंड धनपतगंज स्थित कंपोजिट विद्यालय समसपुर के शिक्षक ओम प्रकाश को बिना सुनवाई निलंबित किए जाने पर जिलेभर के शिक्षक और सामाजिक संगठन आक्रोशित हैं। शिक्षक पर आरोप है कि उन्होंने छात्रा को स्कूल टाइम में छुट्टी देने से इनकार किया, जिसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें जबरन स्कूल से बाहर बुलाकर माफ़ी मंगवाई और नाक रगड़वाने पर मजबूर किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

ट्रांसफर्स-
IAS सुश्री वैशाली का ज्वांइट मैजिस्ट्रेट कन्नौज के पद पर हुआ ट्रांसफर।
- Advertisement -
ब्रेकिंग -एआरटीओ कार्यालय मे फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर हुए कांग्रेसी
परिवहन आयुक्त को भेजा पत्र दलाल न हटने पर प्रदर्शन की चेतावनी
सुल्तानपुर – जिले के उप संभागीय कार्यालय मे फैले दलालो के वर्चस्व और जिम्मेदारों द्वारा उन्हें पालने पोषने की खबरों पर मुख्य विपक्ष कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मुखर हो गए है।
कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीय मीडिया कओडिनटर राजेश तिवारी ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बी एन सिंह को पत्र भेजकर एक सप्ताह के भीतर एआरटीओ कार्यालय मे दलालो पर पूर्ण अंकुश लगाने की मांग की है।
गोपनीय कार्यालय में अवैध तैनाती का मामला उजागर
मनरेगा सेल में प्रमोद यादव की एंट्री पर उठे सवाल

सुल्तानपुर।विकास खंड बल्दीराय स्थित मनरेगा सेल में संविदा लिपिक मनोज यादव द्वारा अपने सगे भाई को अवैध रूप से तैनात किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मनोज यादव ने अपने भाई प्रमोद यादव को कार्यालय में नियमित रूप से बैठा रखा है, जबकि प्रमोद न तो कोई सरकारी कर्मचारी है और न ही संविदा कर्मी।बताया जा रहा है कि प्रमोद यादव मनरेगा सेल में बैठकर न केवल विभागीय गोपनीय फाइलों और दस्तावेजों तक पहुंच बना रहा है,बल्कि वह योजनाओं से जुड़े प्रधानों और ठेकेदारों से कथित रूप से अवैध वसूली भी कर रहा है। इससे मनरेगा की कार्यप्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।सूत्रों के अनुसार,खुद मनोज यादव भी संविदा पर तैनात हैं और उनका अपने रिश्तेदार को इस प्रकार कार्यालय में बैठाना न केवल नियम विरुद्ध है,बल्कि सरकारी कार्यों की गोपनीयता का भी स्पष्ट उल्लंघन है।नाम न छापने की शर्त पर बल्दीराय विकास खंड के कई ग्राम प्रधानों ने इस मामले पर नाराज़गी जताई है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पूरी खबर सिर्फ AWADHI TAK चैनल पर
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद क्या नीतीश कुमार होंगे उपराष्ट्रपति,भाजपा का क्या है मास्टर स्ट्रोक, देखे रिपोर्ट।
Comments are closed.