- Advertisement -

Sultanpur News-मोदी-योगी व सनातन की आस्था-विश्वास पर फेसबुक पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर मुखर हुआ हिन्दू संगठन। इसौली में संचालित आयुष्मान भारत 4 शैय्या अस्पताल की हाल बेहाल। दंगा प्रायोजित करने वाले दोनों पक्ष के नेताओं के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई।पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव उर्फ दरोगा गिरफ्तार। पूर्व मंत्री विनोद सिंह के पहुंचने पर वैजापुर बना चर्चा का केंद्र।

55

सुल्तानपुर–फेसबुक पर सनातन की आस्था-विश्वास पर अपमानजनक टिप्पणियों व मोदी-योगी पर आपत्तिजनक पोस्ट का मामला गरमाया !

- Advertisement -

विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने सनातन समन्वय अभियान के बैनर तले डीएम की प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।

विहिप के दिवाकर सिंह, गौरक्षा वाहिनी के सर्वेश सिंह , जय शंकर दुबे, सुभाष सोनकर, मुकेश कसौधन, प्रदीप कसौधन, रवि दुबे, सौरभ सिंह,किरन सोनी आदि की अगुवाई में विधर्मियों के खिलाफ नारेबाजी।

•अखिलेश चौहान (Akhilesh chauhan) की फेसबुक आईडी से की जा रही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक रील्स व पोस्ट शेयर।

उड़ाई जा रही सनातन धर्म की आस्था व विश्वास की खिल्ली।
सीएम योगी व पीएम मोदी को भी निशाने पर लेकर किये जा रहे कई दिनों से अभद्र व अपमानजनक कमेंट।

•मुकदमा दर्ज कर आरोपी को ‘एक्सपोज’ कर सख्त कार्रवाई, केस दर्ज कर प्रभावी एक्शन की सनातन समन्वय अभियान के कार्यकर्ताओं ने की मांग।

ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, गौरक्षा वाहिनी, भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठनों के लोग।

ब्रेकिंग न्यूज़सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के इसौली में संचालित आयुष्मान भारत 4 शैय्या आयुर्वेदिक अस्पताल में

मंगलवार को मरीजों को भारी निराशा का सामना करना पड़ा।अस्पताल के मुख्य गेट पर ताला लटका मिला,जबकि मरीज डॉक्टर और इलाज की उम्मीद में इधर-उधर भटकते नजर आए।खबर लिखे जाने तक अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर पहुंचा था,न ही कोई स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद था।स्थानीय लोगों और मरीजों में इस अव्यवस्था को लेकर नाराज़गी देखी गई।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

कुड़वार-बहमरपुर दंगे पर एसपी कुंवर अनुपम सिंह का अल्टीमेटम, दंगा प्रायोजित करने वाले दोनों पक्ष के नेताओं के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई। बीजेपी नेता शौर्यवर्धन सिंह ने एसपी से मुलाकात के दौरान दूसरे पक्ष के नेताओं को बताया दंगे के लिए जिम्मेदार। प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी उर्फ मोंटी मिश्रा और शौर्यवर्धन सिंह समेत लगभग दर्जन भर लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था 7cla एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत सिंह को सख्त एक्शन का दिया आदेश। एसपी बोले, दंगे की शासन से चल रही मॉनिटरिंग। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और एसडीएम सदर कर रहे भूमि विवाद की संयुक्त जांच। दंगा प्रयोजन की जद में आए दोनों पक्षकारों के खिलाफ एसपी ने दिया कड़ी कार्रवाई का संदेश।

सुल्तानपुर-

- Advertisement -

पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव उर्फ दरोगा और रवि यादव गिरफ्तार।

पुलिस के अनुसार अवैध नशे के कारोबार में थे लिप्त।

कब्जे से 291 ग्राम स्मैक और अपाची बाइक बरामद।

मुखबिर की सूचना पर चढ़े पुलिस के हत्थे।

इलाके का हिस्ट्रीशीटर है दरोगा यादव, पहले से कई आपराधिक मुकदमें दरोगा यादव पर हैं दर्ज।

बल्दीराय थानाक्षेत्र के दुलदास कुटी के पास से हुई गिरफ्तारी।

सुल्तानपुर के वैजापुर में नाबालिग की मौत: हत्या या आत्महत्या?

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित ग्राम वैजापुर इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। एक हफ्ते पहले मंगलवार की रात एक नाबालिग की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यह मामला हत्या है या आत्महत्या, इस सवाल ने न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि पुलिस और राजनेताओं का ध्यान भी खींचा है।

मामले ने तब और तूल पकड़ा, जब पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक विनोद सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और इस घटना में दखल दिया। विधायक और पीड़ित परिवार ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है।शहर विधायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस मामले की दोबारा जांच के आदेश देने की बात कही। दूसरी ओर, सुल्तानपुर पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या करार दिया है। पुलिस की रिपोर्ट में दावा किया गया कि नाबालिग की मौत आत्महत्या के कारण हुई।

इस विरोधाभास ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ पुलिस की आत्महत्या की थ्योरी है, तो दूसरी तरफ विधायक और पीड़ित परिवार का हत्या का दावा। ग्रामीणों के बीच भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे पारिवारिक विवाद से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे सुनियोजित साजिश मान रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच के आधार पर आत्महत्या की पुष्टि हुई है, लेकिन विधायक विनोद सिंह और पीड़ित परिवार के हस्तक्षेप और पुनः जांच की मांग ने मामले को नया मोड़ दे दिया है। सीएमओ को दोबारा जांच के निर्देश दिए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि सच्चाई क्या है।

यह मामला न केवल वैजापुर, बल्कि पूरे सुल्तानपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अब इस इंतजार में हैं कि दोबारा जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं। क्या यह वाकई आत्महत्या थी, या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है? फिलहाल, जांच के नतीजे ही इस रहस्य से पर्दा उठा सकते हैं।

इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था और जांच प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। आम लोग और स्थानीय नेता दोनों ही इस मामले में सच्चाई सामने आने की उम्मीद कर रहे हैं।

Sultanpur News :- आयकर विभाग की छापामारी में फंसे प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य। एसपी ने किया ताईक्वांडो प्रतिभाओं का सम्मान।करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई मौत।

Comments are closed.