- Advertisement -
Sultanpur News :- योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने डिंपल यादव पर हुए कटाक्ष पर लिया आड़े हाथ। पुलिस की थ्योरी से स्पेशल कोर्ट असंतुष्ट,रिमांड निरस्त। किसान नेता राकेश टिकैत ने बिहार में लागू SIR का किया समर्थन। बेटी से अश्लील हरकत देखकर खौला था पिता का खून किया था कत्ल,गिरफ्तार। सीडीओ द्वारा पांच ब्लाक में एडीओ के विरुद्ध नोटिस जारी करने का दिया आदेश। (आरोप)बारिश वाले दिन मनरेगा में 1374 मजदूरों की फर्जी हाजिरी
कोतवाली नगर पुलिस की थ्योरी से स्पेशल कोर्ट असंतुष्ट,रिमांड निरस्त,आरोपी रिहा
अधिकतम सात साल तक की सजा के केस में बिना उचित आधार के रिमांड पेश करने का मामला। सतहे तथ्यों के आधार पर मांगा था रिमांड,कोर्ट ने लगाई फटकार
- Advertisement -
गैर अनुभवी जिम्मेदार अफसरों की वजह से सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के आदेशों व निर्देशो को हो रहा उल्लंघन,पीड़ित पक्ष मुआबजे के लिए उठा सकता है कदम,जिम्मेदार अफसरों पर भी गिर सकती है गाज
रिपोर्ट-अंकुश यादव
सुल्तानपुर। दाग के इलाज में लापरवाही से जुड़े आरोप को लेकर दर्ज हुए केस में पति-पत्नी व पुत्र को जेल भेजने के मामले में स्पेशल जज पाक्सो एक्ट नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने बड़ा संज्ञान लिया है। विशेष अदालत ने दरोगा के जरिए सात साल तक की सजा के मामले में बिना उचित कारण दर्शाए रिमांड स्वीकार करने संबंधी आदेश को निरस्त करते हुए तीनों आरोपियों को रिहा करने का आदेश जारी किया है,जिससे पुलिस महकमें को बड़ा झटका लगा है।
कूरेभार थाने की एक गांव की रहने वाली वादिनी ने 26 जुलाई की घटना बताते हुए कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप के मुताबिक बीते दिनों में एसपी कार्यालय के सामने स्थित कास्मेटिक सामान व ब्यूटी पार्लर की संचालिका प्रीतम कौर उर्फ प्रीती ने उनकी नाबालिग पुत्री के आंख के नीचे मौजूद दाग का ट्रीटमेंट किया था,जिसमे लापरवाही के चलते उनकी पुत्री जल गई थी। वादिनी के मुताबिक उसी की शिकायत लेकर वह अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ उनके शॉप पर आई थी तो शिकायत से नाराज होकर प्रीति ने अपने पति परम कृपाल व पुत्र तनवीर अहमद समेत अन्य लोगों को दुकान पर बुला लिया और उन्हें बंधक बनाकर बदसलूकी किया। आरोपियो पर अश्लील हरकत करते हुए मारने पीटने का भी आरोप लगा। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आनन-फानन में एसआई संजय सिंह ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को प्रभारी रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया। रिमांड मजिस्ट्रेट एसीजेएम स्मृति चौरसिया ने विवेचक की अर्जी को जायज मानते हुए एक दिन का रिमांड स्वीकार करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया था, हालांकि उन्होंने सोमवार को न्यायालय में मामला पेश करने का आदेश दिया था और विवेचक को भी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा था। सोमवार को यह मामला स्पेशल जज पाक्सो एक्ट की नियमित अदालत पर पेश हुआ। इस दौरान विवेचक ने आरोपियों की रिमांड बढाने के लिए मात्र नोटिस का तमिला लेने से इनकार करने का आधार लिया था। केस डायरी पर सही आधार न दिखने के चलते स्पेशल जज ने उनकी मांग को जायज न मानते हुए खारिज कर दिया और प्रभारी रिमांड मजिस्ट्रेट के जरिए स्वीकार रिमांड आदेश को भी निरस्त कर दिया है। अदालत ने तीन आरोपियों को जमानत पर रिहा किया जाने का आदेश पारित किया है। अदालत के इस आदेश से पुलिस की अनुभव हीनता उजागर हुई है,इस कारनामे के चलते पुलिस की जमकर किरकिरी भी हुई है।
[सुल्तानपुर–किसान नेता राकेश टिकैत ने बिहार में लागू SIR का किया समर्थन।

जो बाहर का होगा उसे है दिक्कत,जो वहां का है उसे कोई समस्या नही-राकेश टिकैत।
पूर्व सीएम मायावती को बताया यूपी का नम्बर 01 सीएम।यूपी में महाराजों की सरकार है।किसानों के लिए काम कर बाबा भी बने नम्बर 01।किसान को तवज्जो नही देती सरकार।
ओवैसी सरकार का आदमी है,वो सिर्फ दिखाने के लिए ऐसे बयान देते है,वो वही बयान देते है जिससे सरकार को फायदा होगा।ओवैसी जैसे लोगों पर विश्वास नही करना चाहिए।
प्रियंका गांधी के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार से सवाल करने और बोले-वो जवाब सरकार देगी,क्योंकि ऑपरेशन सिन्दूर पर हाउस में बहस चल रही है।सरकार को उसपर जवाब देना चाहिए की सरकार ने इतनी बड़ी घटना पर क्या किया।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–कादीपुर कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोपी घनश्याम पुत्र राममिलन निवासी पलिया गोलपुर थाना कादीपुर को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार। बेटी से अश्लील हरकत देखकर खौला था पिता का खून। आलाकत्ल चाकू के साथ पुलिस ने दबोचा। कादीपुर कोतवाल श्यामसुंदर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल।
[सीडीओ ने डीपीआरओ को पांच ब्लाक में एडीओ के विरुद्ध नोटिस जारी करने का दिया आदेश
सुलतानपुर 29 जुलाई/ मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भारत भूषण की उपस्थिति में विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय अंकुर कौशिक द्वारा स्वच्छता अभियान में लम्भुआ, भदैयॉ, बल्दीराय, जयसिंहपुर, धनपतगंज विकास खण्ड की प्रगति जिले के औसत से कम होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एडीओ पंचायत के विरूद्ध स्पष्टीकरण जारी करें। इसी प्रकार कृषि विभाग की प्रगति धीमी होने पर जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रगति लाते हुए अपनी कार्य योजना प्रस्तुत करें।
दस्तक अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड धनपतगंज व भदैयॉ में आशा बहुओं द्वारा डोर-टू-डोर विजिट किये जाने में जिले के औसक से कम होने पर सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों/मच्छरजनित क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्यवाही हेतु पंचायती राज विभाग एवं नगर विकास विभाग को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।
- Advertisement -
बारिश वाले दिन मनरेगा में 1374 मजदूरों की फर्जी हाजिरी

डीसी और एपीओ मनरेगा पर बड़े घोटाले का आरोप
बल्दीराय ब्लॉक की 28 ग्राम पंचायतों में हेराफेरी
सुल्तानपुर। मनरेगा योजना में एक और बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। बल्दीराय विकासखंड की 28 ग्राम पंचायतों में भारी बरसात के दिन यानी सोमवार को 1374 मजदूरों की हाजिरी दर्ज कर दी गई,जबकि दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही और कहीं भी कार्य नहीं हो सका।आरोप है कि डीसी मनरेगा और एपीओ बल्दीराय की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा किया गया है। बारिश के कारण सभी श्रमिक कार्यस्थलों से दूर रहे,बावजूद इसके उपस्थिति दर्ज कर मजदूरी दर्शा दी गई। इस कागजी खेल से न सिर्फ सरकारी धन की लूट की जा रही है,बल्कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना को भी पलीता लगाया जा रहा है।सूत्रों की मानें तो यह खेल केवल एक दिन का नहीं है,बल्कि ऐसे कई मामलों की परतें खुल सकती हैं,अगर निष्पक्ष जांच हो। ग्रामीणों ने इस घोटाले की शिकायत जिला प्रशासन और संबंधित उच्च अधिकारियों से की है।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग—हलियापुर थाना क्षेत्र के हलियापुर-फत्तेपुर रोड पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में (55) वर्षीय महिला राजपति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वह अपने बेटे के साथ मायके जा रही थीं,तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।पुलिस के अनुसार,राजपति सड़क किनारे चल रही थीं,तभी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही हलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।हलियापुर थाना प्रभारी तरुण पटेल ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग—योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने किया इमाम संगठन के अध्यक्ष रशीदी के डिंपल यादव पर आए बयान पर कटाक्ष। क्या इमाम संगठन के अध्यक्ष रशीदी अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल को पहनाना चाहते बुर्का। हालांकि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को कमजोर दर्शाते हुए बोले, अखिलेश की हैसियत नहीं कि वह मस्जिद से जुड़े प्रकरण पर दें कोई बयान। मंत्री का दावा, देश के मदरसों को बंद कर देना चाहिए। सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर ब्लाक प्रमुख बंटी सिंह के शहर के महुवरिया स्थित आवास पर पहुंचे श्रम एवं रोजगार मंत्री रघुराज सिंह, कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्वागत अभिनंदन ।
पूरी खबर AWADHI TAK चैनल पर।
डिम्पल यादव के अपमान पर अखिलेश चुप क्यों | क्या वोट बैंक से समझौता कर रही हैं सपा,पढने के लिए नीचे लिंक को टच करें।
Comments are closed.