- Advertisement -
Sultanpur News :-संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत। सरकारी 10 वकीलों की हुई नियुक्ति,प्रोफेसर डॉ प्रभाकर मिश्रा का दिल्ली में ईलाज के दौरान हुई मौत,भूमाफियाओं के खिलाफ धरने पर बैठे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन। दबंगों ने दलितों पर लाठी डंडों से बोला हमला।उधारी अंडा ना देने पर हुआ बवाल।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत।सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी।लंभुआ थाना क्षेत्र के सखौली खुर्द गांव से जुड़ा मामला। 10 वर्ष पूर्व हुई थी मृतक विवाहिता की शादी। कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए। मृतक महिला के मायके वाले लगा रहे हत्या का आरोप। जांच पड़ताल के आधार पर की जाएगी विधिक कार्रवाई।
- Advertisement -
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाड़ी गई होर्डिंग। अखंड नगर थाना क्षेत्र के स्थानीय बस स्टेशन का मामला। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं की होर्डिंग फाड़े जाने के मामले को पुलिस ने लिया संज्ञान। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू की गई जांच पड़ताल। अखंडनगर थानाध्यक्ष दीपक कुशवाहा बोले, सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य के आधार पर की जा रही मामले की जांच पड़ताल। जांच पड़ताल के आधार पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।
[पुलिस से शिकायत करने पर आग बबूला हुए ठेकेदार, बोले दरोगा मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकता
शिवगढ़ थानाक्षेत्र के बेलडाड़ी गांव का मामला। पुलिस पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग व धमकाते हुए आडियो वायरल। पूर्व प्रधान के ठेकेदार पति ने एक परिवार को दी जान से मारने की धमकी। दो पक्षो के विवाद में पंचायत करने पहुंचे थे पूर्व प्रधान के पति। बात न मानने पर ठेकेदार ने एक परिवार को धमकाते हुए कहा कि उनकी भुरकुटी तन गई तो गांव छोड़कर भागना पड़ेगा। पुलिस-दरोगा उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ठेकेदार ने कहा कि अगर पुलिस मकान खाली भी करवा दे, तो वह दोबारा विपक्षी को कब्जा दिला देंगे। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ठेकेदार, उनके भांजे समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठेकेदार ने अपनी धमकियों में यह भी कहा कि वह किसी से नहीं डरते और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
[ सरकारी वकीलों की कमी पर शासन ने लिया संज्ञान,10 वकीलों की हुई नियुक्ति
सुल्तानपुर। जिला न्यायालय के सेशन,सिविल व राजस्व न्यायालयों पर सरकारी वकीलों की कमी को देखते हुए कुछ दिनों पहले प्रसारित हुई ख़बर पर शासन ने लिया संज्ञान। काफी समय से लटकी कार्यवाही को पूरी करते हुए शासन ने नियुक्ति सूची की जारी। शासन ने एडीजीसी (क्रिमिनल)पद पर दो,नामिका अधिवक्ता(फौजदारी) पद पर तीन,एडीजीसी (सिविल) पद पर एक,नामिका (सिविल) पद पर तीन व एडीजीसी (राजस्व)पद पर एक सरकारी वकील की नियुक्ति की सूची किया जारी। सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भी कई बार पुनः सूची मांगने व कई महीनों से लटका था नियुक्ति का मामला। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में सरकारी वकील पद की जिम्मेदारी निभा चुके आवेदकों पर शासन-प्रशासन ने जताया भरोसा,दी तरजीह,जल्द ही सभी ग्रहण कर सकते है पदभार
[गनपत सहाय महाविद्यालय में तैनात रहे प्रोफेसर डॉ प्रभाकर मिश्रा का दिल्ली में ईलाज के दौरान हुई मौत,एक वर्ष पूर्व बिहार के गया में दर्शन शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हुई थी तैनाती

लिवर संक्रमण से पीड़ित थे प्रभाकर मिश्र,उनकी पत्नी ने उन्हें डोनेट किया था अपना लीवर,ट्रांसप्लांट करने के बाद चिकित्सकों के कई घंटों तक ऑपरेशन के बाद भी नहीं मिल पाई सफलता
कोतवाली देहात क्षेत्र के नौवस्ता /महानपुर गांव निवासी प्रभाकर मिश्रा के आसामायिक निधन पर परिजनों मे मचा कोहराम गांव मे पसरा संन्नाटा, क्षेत्र वासियो मे शोक की लहर
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–भूमाफियाओं के खिलाफ धरने पर बैठे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता।
जलाशय पर कब्जे करने वाले दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तिकोनिया पार्क में चल रहा अनशन का पांचवां दिन। किसान नेताओं के बेमियादी प्रदर्शन से प्रशासन की खुली आंखें, एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ला ने वार्ता के लिए बुलाया। मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह गुड्डू और जिला अध्यक्ष राम प्यारे वर्मा ने आर पार की लड़ाई का किया ऐलान। बोले, मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा अनशन।
[पेयरिंग नीति के विरोध में शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन
- Advertisement -
6 जुलाई को ट्विटर अभियान का ऐलान
सुल्तानपुर। प्रदेश सरकार की पेयरिंग नीति के तहत 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को समीपवर्ती स्कूलों में समायोजित करने के विरोध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा घोषित तीन चरणों के आंदोलन की शुरुआत हुई। पहले चरण में शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा।सुल्तानपुर में जिलाध्यक्ष व मंडल मंत्री (अयोध्या) दिलीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक लंभुआ सीताराम वर्मा, विधायक राजबाबू उपाध्याय के प्रतिनिधि रत्नेश तिवारी और इसौली विधायक ताहिर खान को ज्ञापन सौंपा। सांसद राम भुआल निषाद की अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव को ज्ञापन दिया।रघुवीर यादव ने आश्वस्त किया कि ज्ञापन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाया जाएगा।जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में 6 जुलाई को ट्विटर अभियान चलाया जाएगा। तीसरे चरण की रणनीति बाद में घोषित की जाएगी। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री डॉ. हृषिकेश भानु सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशांत पांडेय, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, दूबेपुर अध्यक्ष रामबहादुर मिश्र, कुड़वार अध्यक्ष निजाम खान, लंभुआ अध्यक्ष केदारनाथ दूबे, तहसील प्रभारी बिमलेश कुमार, लंभुआ तहसील प्रभारी चंद्रशेखर समेत कई शिक्षक शामिल रहे।
[नालियां जाम, सफाई कर्मी नदारद, ग्राम सभा में चहुंओर कूडे का अम्बार

जलभराव से राहगीरों का चलना हुआ दूभर, सड़क गढ्ढों में हुई तब्दील
करौंदिया देहात चुनहा कुड़वार हलियापुर मुख्य मार्ग ओवरब्रिज के प्रारंभ में सफाई कर्मी एवं पंचायत कर्मियों की अनदेखी से नालियां जाम हो गयी है पूरी ग्राम सभा में कूडे का ढेर जमा है अभी हाल ही में बनी लाखों रूपये की कीमत से बनी सड़क पर जल भराव से बड़े बड़े गढ्ढे बन गये है। जिससे राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। आये दिन राहगीर उसी में गिर कर जख्मी हो रहे हैं। संवेदन हीनता की तब हदे पार हो जाती है जब पंचायत कर्मियों एवं ग्राम प्रधान को यह सब नहीं दिखाई देता। गांव सभा वासी बताते है कि सिर्फ फर्जी और घटिया काम दिखा कर हर महीने लाखों का घोटाला किया जा रहा है। यही इन लोगों का काम है। गांव की समस्या से इन्हें कोई मतलब नहीं है। नरेगा मजदूर, फर्जी रिबोर, घटिया निर्माण, यह सब फितरत में है। और महीने भर पूर्व एडीओ दिनेश सिंह को फोटो भेज कर यथास्थिति से अवगत कराया गया था। लेकिन कार्यवाही के नाम पर शून्य ही दिखाई दिया। दो दिन पूर्व भी डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला को जलभराव और उत्पन्न होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया था लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। थक हारकर आज पुनः डीपीआरओ को साक्ष्य सहित समस्या से अवगत कराया गया है देखना होगा कि जिला प्रशासन इस स्थिति में कार्रवाई कराता है। या फर्जी कागजी कोरम पूरा करवा इति श्री कर लेता है। लेकिन इस स्थिति का संदेशा अब ऊपर तक जायेगा अब ग्राम सभा बासी और सह पाने के मूड में नही है। आक्रोश बढ़ रहा है बीमारी फैलने का खतरा भी बढ रहा है।
[: सुल्तानपुर–दबंगों दलितों पर लाठी डंडों से बोला हमला।
उधार अंडा न देने पर उग्र हुए दबंग।
हमले में करीब आधा दर्जन घायल।
एक की हालत गंभीर,भेजा गया लखनऊ।
गांव के सूरजभान यादव उनके परिजनों और सहयोगियों पर पिटाई का आरोप।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो।
पुलिस ने दोनों पक्ष की दर्ज की एफआईआर।
दलितों पर उत्पीड़न की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे सीओ कादीपुर के साथ मौके पर पहुंचे कादीपुर विधायक गौतम।
जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का दिया आश्वासन।
करौंदीकला थानाक्षेत्र के फिरिहिरी गांव का है मामला।
Comments are closed.